Tuesday, April 22, 2025
Homeस्पोर्ट्सIPL 2025, LSG vs PBKS: 53 करोड़ से ज्यादा के 2 विस्फोटक...

IPL 2025, LSG vs PBKS: 53 करोड़ से ज्यादा के 2 विस्फोटक बल्लेबाज दिखाएंगे अपना दमखम या स्पिनरों का चलेगा जादू, क्या बरकरार रह पाएगा लखनऊ का दबदबा?

Date:

Related stories

IPL 2025, LSG vs PBKS: आईपीएल 2025 का 13वां मुकाबला Lucknow Super Giants vs Punjab Kings के बीच खेला जाएगा। ऐसे में हर क्रिकेट लवर इस मैच के लिए काफी उत्साहित है। अगर आप भी आईपीएल 2025, एलएसजी बनाम पीबीकेएस को लेकर बेताब हैं, तो आपको बता दें कि यह मैच आईपीएल का सबसे महंगा मुकाबला माना जा रहा है।

इसके पीछे की वजह है कि इस मैच में 53 करोड़ से अधिक के 2 खिलाड़ी आपस में भिड़ेंगे। जहां एक तरफ एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। वहीं, पंजाब की अगुवाई करने वाले श्रेयस अय्यर को पंजाब ने 26.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा था। लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच यह मुकाबला लखनऊ के भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

IPL 2025, LSG vs PBKS मैच में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर दिखाएंगे अपना दम

कभी एक टीम का हिस्सा रहे ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025, एलएसजी बनाम पीबीकेएस मैच में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे। साथ ही एक-दूसरे को हराने का भरसक प्रयास करेंगे। Lucknow Super Giants vs Punjab Kings मैच में इन 2 इंडियन क्रिकेटर्स पर सबकी निगाहें रहेंगी।

वहीं, आपको बता दें कि इकाना स्टेडियम अपनी धीमी पिच के लिए जाना जाता है। लाल मिट्टी की पिच पर स्पिनरों को अच्छी-खासी मदद मिलती है। ऐसे में इस मैच में स्पिनरों का बोलबाला रह सकता है। लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स मैच के दौरान एलएसजी की तरफ से रवि बिश्नोई और पंजाब की ओर से युजवेंद्र चहल अपनी कलाई का जादू दिखा सकते हैं। मैच में बल्लेबाजों को पावरप्ले का लाभ उठाना होगा। साथ ही मैच के मिडिल ओवरों में स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ सोच-समझकर शॉट सेलेक्शन करना होगा।

आईपीएल 2025, एलएसजी बनाम पीबीकेएस मैच में क्या लखनऊ कायम रख पाएगी अपना दबदबा?

लखनऊ के मैदान पर स्पिनरों के जादू से इतर रिकॉर्ड की बात करें, तो Lucknow Super Giants vs Punjab Kings आपस में 4 बार भिड़ें हैं। साल 2022 से लेकर 2024 तक दोनों टीमों के बीच 4 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से पंजाब की टीम ने एक बार जीत हासिल की है। वहीं, 3 मुकाबलों में लखनऊ ने बाजी मारी है।

आपको बता दें कि 2023 के बाद से पंजाब की टीम लखनऊ को हरा नहीं पाई है। पंजाब की टीम 2 साल बाद जीतने के इरादे से उतरेगी। वहीं, लखनऊ अब तक का अपना दबदबा बरकरार रखना चाहेगी। IPL 2025, LSG vs PBKS मैच काफी रोमांच से भरा हुआ साबित हो सकता है। लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स मैच को जियोहॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories