IPL 2025, DC vs SRH: आईपीएल 2025 सीजन काफी रोमांच के साथ जारी है। रविवार को दो खतरनाक टीमों के बीच में एक शानदार मैच देखने को मिल सकता है। Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं, जो अपने दम पर मैच पलट सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबले से पहले 2 इंडियन विकेटकीपर्स की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है।
इसमें दिल्ली के केएल राहुल और हैदराबाद के ईशान किशन शामिल हैं। ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2025, डीसी बनाम एसआरएच मैच में सबसे अधिक धूम-धमाका मचा सकते हैं। आपको बता दें कि दिल्ली ने राहुल को 14 करोड़ रुपये में नीलामी में खरीदा था। वहीं, हैदराबाद ने ईशान किशन को 11.25 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है।
IPL 2025, DC vs SRH मैच में 2 इंडियन विकेटकीपर्स पर रहेंगी सबकी नजरें
क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल 2025, डीसी बनाम एसआरएच मेगा मैच में दिल्ली की ओर से राहुल के आने का इंतजार है। दूसरी तरफ, हैदराबाद की टीम चाहेगी कि ईशान किशन Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad मैच के दौरान एक बार फिर धमाकेदारी पारी खेलें। ईशान किशन ने राजस्थान के खिलाफ सीजन के पहले मैच में शतकीय पारी खेलते हुए 106 रनों की नाबाद इनिंग खेली थी।
इसी वजह से हैदराबाद की टीम राजस्थान के खिलाफ 286 रनों का स्कोर बना पाई थी। दिल्ली के पहले मैच को केएल राहुल ने अपने पहले बच्चे के जन्म की वजह से छोड़ा था। ऐसे में राहुल हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली के लिए डेब्यू कर सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच में इन दो खिलाड़ियों का प्रभाव देखने को मिल सकता है।

आईपीएल 2025, डीसी बनाम एसआरएच मैच में हैदराबाद का खुलेगा खाता?
रविवार को खेले जाने वाला IPL 2025, DC vs SRH मैच विशाखापत्तनम यानी वाइजैग के वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विशाखापत्तनम में अभी तक Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad के बीच 2 मुकाबले हुए हैं। दोनों ही मैचों में दिल्ली ने जीत हासिल की है। ऐसे में हैदराबाद की टीम वाइजैग में अपनी पहली जीत चाहेगी।
दिल्ली की टीम वाइजैग में अपना पहला मैच जीती थी, जबकि हैदराबाद अपना पिछला मैच लखनऊ की टीम के खिलाफ हारकर आ रही है। उधर, आईपीएल में अभी तक दोनों टीमों के बीच 24 बार भिड़ंत देखने को मिली है। इसमें 13 बार हैदराबाद जीती है और 11 बार दिल्ली ने विजय हासिल की है। दोपहर में खेले जाने वाला दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच काफी बढ़िया रह सकता है। इस मैच को जियोहॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।