Wednesday, January 15, 2025
Homeख़ास खबरेंJasprit Bumrah के चोटिल होते ही भारत पर मंडराए संकट के बादल!...

Jasprit Bumrah के चोटिल होते ही भारत पर मंडराए संकट के बादल! सवालों में घिरे Virat Kohli को मिली कमान, चुनौती से कैसे उभरेगी टीम?

Date:

Related stories

Premanand Maharaj: अस्ट्रेलिया में पस्त होने के बाद गुरु की शरण में Virat Kohli, Anushka Sharma! महाराज जी से मिला खास विजय मंत्र

Premanand Maharaj: क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चाओं में है। दरअसल, Virat Kohli और अनुष्का शर्मा अपने बच्चों के साथ राधा केली कुंज आश्रम पहुंचे हैं।

IND vs AUS 4th Test: Rohit Sharma पर Mark Waugh की टिप्पणी के बाद Ravi Shastri की प्रतिक्रिया, Virat Kohli के लिए कही बड़ी...

IND vs AUS 4th Test: धीमा स्ट्राइक रेट, बेहद कम औसत के साथ बल्ले से निकल रहा रन। ये Rohit Sharma की वर्तमान प्रदर्शन का एक संक्षिप्त परिचय है। IND vs AUS 5th Test में भारत की करारी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा का नाम सुर्खियां बटोर रहा है।

Jasprit Bumrah: ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी पर भारतीय टीम की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी है। दरअसल, सिडनी में IND Vs AUS के बीच खेला जा रहा 5वां टेस्ट निर्णायक मोड़ पर पहुंचता नजर आ रहा है। इसी बीच Team India को झटका लगा है और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होकर मैदान के बाहर गए हैं। Jasprit Bumrah के चोटिल होने के बाद सवालों में घिरे विराट कोहली को टीम की कमान सौंपी गई है। Virat Kohli को मिली कमान के बाद खेल प्रेमियों के मन में कई तरह के सवाल हैं। पूछा जा रहा है कि केएल राहुल, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल जैसे बैटर्स के पवेलियन लौटने के बाद टीम आगे क्या करेगी? क्या जसप्रीत बुमराह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 5वें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उपलब्ध होंगे? ऐसे में आइए हम आपको सभी सवालों का जवाब देने की कोशिश करते हैं।

Jasprit Bumrah के चोटिल होते ही भारत पर मंडराए संकट के बादल!

भारतीय टीम पर संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। दरअसल, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 5वें टेस्ट मुकाबले में जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए हैं। उन्हें स्कैन के लिए मैदान छोड़ अस्पताल जाना पड़ा है। Jasprit Bumrah के चोटिल होने के बाद विराट कोहली को टीम की कमान सौंपी गई है। बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने अस्ट्रेलियाई बैटर्स के नाक में दम कर रखा है। बुमराह ने चौथे टेस्ट मैच में 9 विकेट हासिल कर कंगारुओं को घुटने टेकने पर मजबूर किया था। 5वें टेस्ट की पहली पारी में भी जसप्रीत बुमराह को 2 विकेट मिले थे। चोटिल होने के बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। आशंका इस बात की है कि Jasprit Bumrah 5वें टेस्ट की दूसरी पारी में टीम का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। हालांकि, इसको लेकर अभी कोई आधिकरिक ऐलान नहीं हुआ है और सबकी निगाहें IND Vs AUS 5वें टेस्ट मुकाबले पर टिकी हैं।

Australia दौरे पर चुनौती से कैसे उभरेगी Team India?

5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने अस्ट्रेलिया पहुंची टीम इंडिया 5वें टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के चोटिल हो जाने के बाद चुनौतियों का सामना कर रही है। IND Vs AUS 5वें टेस्ट मैच में टीम के लिए दूसरी पारी में गेंदबाजों को लेकर बड़ा संकट है। दरअसल, Jasprit Bumrah ने अस्ट्रेलिया दौरे पर पूरी तरह से मोर्चा संभाला है। इसी बीच उनका चोटिल होना निश्चित रूप से टीम के लिए झटका है। अब सबकी निगाहें मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रविन्द्र जडेजा और नीतीश रेड्डी पर टिकी हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि Virat Kohli के नेतृत्व में टीम इंडिया इस चुनौती से कैसे निपटती है।

सवालों में घिरे Virat Kohli को टीम की कमान!

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन को लेकर सवालों में घिरे विराट कोहली को Jasprit Bumrah के चोटिल होने के बाद टीम की कमान सौंपी गई है। विराट कोहली ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब तक खेले गए 5 मैच की 9 पारियों में 23.75 की औसत से 190 रन बनाए हैं। इसमें पहले टेस्ट में उनके द्वारा जड़ा गया एक शतक शामिल है। यही वजह है कि रोहित शर्मा के साथ Virat Kohli को भी क्रिकेट फैन्स निशाने पर ले रहे हैं और प्रदर्शन के आधार पर उनकी आलोचना कर रहे हैं।

लेटेस्ट अपडेट– जानकारी के लिए बता दें कि 5वें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय टीम खबर लिखे जाने तक 128 रन बनाकर 5 विकेट गंवा चुकी है। यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली और ऋषभ पंत आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं। वहीं रविन्द्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी मैदान पर टिके हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories