Sunday, March 16, 2025
Homeख़ास खबरें'India के सामने पाकिस्तानियों की टांग कांपती..,' भारत से हार के बाद...

‘India के सामने पाकिस्तानियों की टांग कांपती..,’ भारत से हार के बाद भड़की Pakistani आवाम; PCB, Babar Azam को भर-भरकर कोसा

Date:

Related stories

Pakistani reaction on Ind vs Pak ICC Champions Trophy: पाकिस्तानियों का गुस्सा सिर चढ़कर बोल रहा है। दुबई में भारत से मिली हार के बाद कहीं रोष है, तो कहीं निराशा। इसी कड़ी में एक पाकिस्तानी रिपोर्टर ने वहां की आवाम से पाकिस्तान की हार पर प्रतिक्रिया ली। रिपोर्टर पूछती है कि ‘इंडिया के सामन पाकिस्तानियों की टांग क्यों कांपती है? हर बार पाकिस्तान इंडिया से हार क्यों जाता है?’ इस सवाल का जवाब पाकिस्तानी प्रशंसकों द्वारा बड़े करीने से दिया गया है। आइए हम आपको ICC Champions Trophy 2025 में पाकिस्तान की हार से खफा प्रशंसकों की प्रतिक्रिया बताते हैं।

Pakistani reaction on Ind vs Pak ICC Champions Trophy बाबर आजम पर भड़की आवाम

नायाला पाकिस्तानी रिएक्शन के यूट्यूब चैनल से उन पाकिस्तानियों की प्रतिक्रिया दर्शाई गई है जो सही मायने में भारत से मिली हार के बाद खफा हैं। रिपोर्टर सवाल पूछती है कि विराट कोहली जैसे बड़े किंग की परफॉर्मेंस के बारे में आप क्या कहेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए एक प्रशंसक कहता है “किंग तो किंग है। लीजेंड इज ऑलवेज लीजेंड। उसने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड ब्रेक किया। अब हमें इन सबसे बाहर आ जाना चाहिए। बाबर, रिजवान, मो. नकवी द सुपर चेयरमैन ऑफ पीसीबी भाई जान को टीम रेनोवेट करनी चाहिए। आप 2023 का अपना स्टेटमेंट देख लें जब इंडिया से बुरी तरह यह लोग हार के आए तब आपने कहा बड़ी-बड़ी बदलाव होंगी। आपने ऐसा कुछ नही किया और Champions Trophy 2025 में इंडिया के सामने उतर गए।”

रिपोर्टर दूसरे शख्स से सवाल पूछती है कि ये इंडिया के सामने पाकिस्तानियों की टांग क्यों कांपती है? इसका जवाब देते हुए युवक कहता है कि “इंडिया वाले छोड़िए, पाकिस्तान वाले भी कहते हैं कि विराट वर्सेस पाकिस्तान का मैच है। ये इंडिया वर्सेस पाकिस्तान नहीं है। वो वन प्लेयर और ये हमारी पूरी टीम एक तरफ। ये खिलाड़ी न सिर्फ सेंचुरी जड़ता है, बल्कि टीम को जीत भी दिलाता है। किंग एक ही होता है और वो है विराट कोहली। जिस तरह से उस बंदे ने परफॉर्म किया है पाकिस्तान के खिलाफ, लाह क्या ही कहें।”

युवक बाबर आजम की क्लास लगाते हुए कहता कि “हमारा बाबर नहीं चल रहा। 50 तक नहीं बनाया जा रहा उससे। PCB को चाहिए कि इनके खिलाफ एक्शन लें। इनको यदि इतनी सैलरी दी जाती है तो जवाबदेही भी तय होनी चाहिए।”

पाकिस्तानी आवाम ने Virat Kohli की तारीफ में गढ़े कसीदे

बाबर आजम और पीसीबी को भर-भरकर कोसते हुए पाकिस्तानी आवाम ने विराट कोहली की तारीफ में कसीदे गढ़े हैं। नायाला पाकिस्तानी रिएक्शन यूट्यूब चैनल की रिपोर्टर से बात करते हुए एक युवक कहता है कि “बाबर हमेशा जिंबांब और आयरलैंड जैसी टीमों के खिलाफ चलता है। वहीं Virat Kohli पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ प्रदर्शन करता है। वो एक हीरो और मैच फिनिशर है। हमारे पास न कोई मैच फिनिशर है और न ही ओपनर। ये जब खेलते हैं तो ऐसा लगता है जैसे गली-मोहल्ले में खेल चल रहा हो।” इसके अलावा भी पाकिस्तानी आवाम ने अपनी टीम को भर-भरकर खरी खोटी सुनाई है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories