Yuzvendra Chahal: पंजाब किंग्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के चाहने वाले केकेआर के साथ उनके मैच को देखने के बाद निश्चित तौर पर क्रेजी होंगे। इसका कुमार यूजर्स पर तो देखने को मिल ही रहा है लेकिन इस लिस्ट में Yuzvendra Chahal की सबसे बड़ी फैन का नाम भी काफी चर्चा में आ गया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं आरजे महवश की जिन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बार फिर यूजी पर प्यार लुटाती हुई नजर आई। इस बार कुछ यूजर्स इसे देखने के बाद सिर पकड़ लिए हैं। आइए जानते हैं आखिर क्या है यह पूरी खबर और क्यों क्रिकेटर चर्चा में हैं।
युजवेंद्र चहल को लेकर RJ Mahvash ने कहीं दिल की बात

दरअसल आरजे महवश ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर Yuzvendra Chahal के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, “कितना टैलेंटेड आदमी है इसी वजह से आप आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं असंभव।” इस दौरान वह इमोशनल इमोजी भी शेयर करती हुई दिखाइए। इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी और यूजर्स इसे देखने के बाद एक बार फिर शॉक्ड हो गए। यह पहली दफा नहीं है जब RJ Mahvash ने युजवेंद्र चहल के लिए कोई पोस्ट किया हो।
आरजे महवश और Yuzvendra Chahal के फैंस क्या बोल रहे
युजवेंद्र चहल को लेकर पोस्ट को देख एक यूजर ने कहा इनका तो अलग ही चल रहा है। कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि भाभी ने ऑफीशियली पुष्टि कर दी है। कुछ लोगों को अभी भी इंतजार है कि कब यह रूमर्ड कपल ऑफीशियली डेटिंग को लेकर जानकारी देते हैं।
क्यों आरजे महवश ने Yuzvendra Chahal पर की प्यार की बरसात
गौरतलब है है कि RJ Mahvash का यह पोस्ट उस समय आया है जब पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच में युजवेंद्र चहल ने धमाकेदार पारी खेली। 16 रनों से शाहरुख खान की टीम को मात दी है। इस मैच में 4 विकेट लेने वाले यूजी ने पूरी तरह से इस मुकाबले को अपनी तरफ मोड़ लिया।