Saina Nehwal: भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और Parupalli Kashyap का रिश्ता खत्म हो गया। कभी अपने रिलेशनशिप लव अफेयर्स और प्रेम कहानी को लेकर चर्चा में रहने वाले ये कपल ने अपनी शादी खत्म करने का फैसला लिया। ऐसे में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की अनाउंसमेंट की। जब लोगों को इस बात की खबर हुई तो टूटी शादी को लेकर नया ट्रेंड बताने लगे। इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। चौंका देने वाली बात यह है कि रिश्ता 28 साल पुराना था क्योंकि दोनों की पहली मुलाकात 1997 में एक बैडमिंटन कैंप में हुई थी। उसके बाद से Saina Nehwal का रिश्ता अलग-अलग मोड़ पर रहा है।
पारुपल्ली कश्यप से अलग हुई साइना नेहवाल ने कहीं ये बात
Saina Nehwal ने Parupalli Kashyap से अलग होने की घोषणा करते हुए Instagram पर एक पोस्ट शेयर करती हुई दिखी। इसके साथ ही उन्होंने लिखा “ज़िंदगी हमें कभी-कभी अलग-अलग दिशाओं में ले जाती है। बहुत सोच-विचार के बाद, मैंने और कश्यप परुपल्ली ने अलग होने का फैसला किया है। हम अपने और एक-दूसरे के लिए शांति, विकास और उपचार का रास्ता चुन रहे हैं। मैं उन यादों के लिए आभारी हूं और आगे के लिए शुभकामनाए देती हूं। इस दौरान हमारी निजता को समझने और उसका सम्मान करने के लिए धन्यवाद।”
28 साल से Saina Nehwal पारुपल्ली कश्यप की रही है जान पहचान

1997 में हुई साइना नेहवाल और Parupalli Kashyap की पहली मुलाकात और इसके बाद दोनों के रिश्ते की शुरुआत 2002 में होती है। उनके बीच मुलाकातों का सिलसिला चलने लगता है। करीब 10 साल तक उन्होंने रिश्ता साझा किया और आखिरकार 2018 में शादी के बंधन में बांधे। शादी के बाद उनकी झलकियां सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही थी जहां दोनों के बीच का प्यार साफ नजर आ रहा था। अचानक 7 साल के बाद अपने रिश्ते को उन्होंने खत्म करने का फैसला लिया और यह लोगों के लिए चौका देने वाला रहा। Saina Nehwal की शादी टूटने को लेकर Social Media पर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया देने लगे जहां लोगों का कहना है कि यह तो नया ट्रेंड बन गया है तो कुछ लोग शादी न करने की बात कर रहे हैं।