Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरें"मैं भी वहीं था जब तुमने 300 रन…; Virendra Sehwag के वीडियो...

“मैं भी वहीं था जब तुमने 300 रन…; Virendra Sehwag के वीडियो पर Shoaib Akhtar का तंज; यूजर्स ने भी दी कड़ी प्रतिक्रिया; देखें वीडियो

Date:

Related stories

Shoaib Akhtar: पाकिस्तानी क्रिकेटर Shoaib Akhtar ने एक बार फिर पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज Virendra Sehwag पर तंज कसा है। दरअसल हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे वीरेंद्र सहवाग, मंदिरा बेदी के साथ एक अन्य लड़की नजर आ रही है। दरअसल यह विज्ञापन फैशन ई-कॉमर्स कंपनी Myntra के लिए था, जिस वीडियो पर तेज गेंदबाज Shoaib Akhtar ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसके बाद अब यूजर्स भी इस जुबानी जंग में कूद पड़े है। चलिए आपको बताते है कि क्या है पूरा माजरा।

Virendra Sehwag के वीडियो पर पाकिस्तानी गेंदबाज Shoaib Akhtar ने दी प्रतिक्रिया

गौरतलब है कि Myntra के एक विज्ञापन में भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज Virendra Sehwag कहते हुए नजर आ रहे है कि

“जब मैने मुल्तान में ट्रिपल सैंचुरी मारी थी, निकाला तो मैने था अपना पैर 295 रन पर छक्का लगाने के लिए”। जिसके बाद Shoaib Akhtar ने वीडियो जारी कर सहवाग पर जमकर तंज कसा, बता दें कि शोएब अख्तर ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया था, जहां वह कहते हुए नजर आ रहा है कि “मैंने वीरू पाजी का एक वीडियो देखा।

यार, मैं उनकी बातें सुनकर तंग आ गया हूँ। पिछले 20 सालों से एक ही टेप बज रहा है- ‘300, 300, 300’। चलो भाई, मैं भी वहाँ था जब तुमने 300 रन बनाए थे। तुमने वाकई बहुत अच्छा खेला, इसमें कोई शक नहीं। लेकिन यह उपवास का महीना है, और अपनी जुबान पर काबू रखना पड़ता है- इसलिए कृपया, अभी रुक जाओ”। अगर आप वाकई एंट्री चाहते हैं, तो मुझसे बात करें। क्योंकि मेरे पास असली रिकॉर्ड है”। गौरतलब है कि इस वीडियो के बाद अब यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

शोएब अख्तर के वीडियो पर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

आपको बता दें कि इस वीडियो पर अब यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने लिखा कि

“एक वीरू बनाम शोएब फेस ऑफ तो हम भी डिजर्व करते हैं”! एक और यूजर ने लिखा कि

“क्या पूरा पाकिस्तान 24 करोड़ से अधिक लोग आज तक 1992 की जीत के बारे में बात नहीं कर रहा है भले ही वह जीत एक संयोग थी क्योंकि बारिश ने खेल बिगाड़ दिया था”। बताते चले कि वीरेंद्र सहवाग ने 2004 में भारत के पाकिस्तान दौरे के पहले टेस्ट के दौरान 375 गेंदों पर 309 रन बनाए, जिसमें 39 चौके और 6 छक्के शामिल थे।

Latest stories