- विज्ञापन -
Homeस्पोर्ट्सभारतीय क्रिकेट बोर्ड ने IPL टीमों को दी नसीहत, टीम के स्टार...

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने IPL टीमों को दी नसीहत, टीम के स्टार बॉलर्स से न कराए ज़्यादा मेहनत

- Advertisement -spot_img

IPL 2023: भारतीय क्रिकेट बोर्ड बिल्कुल भी नहीं चाहता है कि IPL जैसे घरेलू टूर्नामेंट में खेलने की वजह से नेशनल टीम के प्रमुख बॉलर्स चोटिल हो जाए। पिछले कई सालों से देखा गया है कि कुछ गेंदबाज़ IPL तो पूरा खेल लेते हैं लेकिन जब देश के लिए खेलने की बात आती है तब वे चोटिल हो जाते हैं। यही वजह है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड को इतना कड़ा फैसला लेना पड़ा है।

इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने IPL टीमों को दिया निर्देश

इंग्लिश अखबार इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सभी IPL टीमों को हिदायत दी है कि कोई भी फ्रेंचाइज इंडियन नेशनल टीम में खेलने वाले बॉलर्स के ऊपर ज़्यादा बोझ न डाले। नेट्स में ज़्यादा बॉलिंग करने की वजह से बॉलर्स थकान महसूस करेंगे और चोटिल भी हो सकते है।

BCCI ने की फ्रेंचाइजियों से इस विषय में बातचीत

ऐसी खबर है कि नेशनल क्रिकेट एकेडमी के फिजियोथैरेपिस्ट नितिल पटेल और भारतीय टीम के स्ट्रेंग्थ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई ने फ्रेंचाइजियों के साथ एक ओनलाइन मीटिंग की है। इस मीटिंग में सभी टीमों को समझा दिया गया है कि गेंदबाज़ों के वर्क लोड को अच्छे से मैनेज किया जाए। भारतीय क्रिकेट बोर्ड उन गेंदबाज़ों को लेकर चिंतित है जो टीम इंडिया के लिए लगातार खेलते हैं और चयनित होते रहते हैं।

Also Read: IPL 2023 शुरू होने से पहले इस खिलाड़ी ने कर दी भविष्यवाणी, बोले – ‘प्लेऑफ तक नहीं जाएगी LSG’

भारतीय क्रिकेट बोर्ड इन बॉलर्स को लेकर है चिंतित

BCCI मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, उमेश यादव, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और उमरान मलिक के फिटनेस को ट्रैक कर रही है। इसी साल ICC के बड़े टूर्नामेंट होने वाले हैं। एशिया कप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप इसी साल होने वाले हैं। किसी भी क्रिकेट टीम की तरह भारतीय क्रिकेट बोर्ड भी नहीं चाहेगा कि इतने बड़े प्रतियोगिता से पहले उसके प्रमुख गेंदबाज़ देश के लिए उपलब्ध ना रहे।

- Advertisement -spot_img
Sriya Sri
Sriya Srihttps://www.dnpindiahindi.in/
मेरा नाम श्रीया श्री है। मैं पत्रकारिता अंतिम वर्ष की छात्रा हूं। मुझे लिखना बेहद पसंद है। फिलहाल मैं डीएनपी न्यूज नेटवर्क में कंटेंट राइटर हूं। मुझे स्वास्थ्य से जुड़ी कई चीजों के बारे में पता है और इसलिए मैं हेल्थ पर आर्टिकल्स लिखती हूं। इसके अलावा मैं धर्म, लाइफस्टाइल, एस्ट्रोलॉजी और एजुकेशन के विषय में भी आर्टिकल लिखती हूं।
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img