टैग: Alia Bhatt

  • ‘आपके पति और दूसरे मर्द संग…’ Payal Rohatgi का Alia Bhatt को निजता का पाठ पढ़ाना पड़ा भारी, बिगड़े बोल ने बढ़ाई कंट्रोवर्सी

    ‘आपके पति और दूसरे मर्द संग…’ Payal Rohatgi का Alia Bhatt को निजता का पाठ पढ़ाना पड़ा भारी, बिगड़े बोल ने बढ़ाई कंट्रोवर्सी

    Alia Bhatt: आलिया भट्ट ने लोगों से प्राइवेसी की अपील की थी क्योंकि उनके अंडर कंस्ट्रक्शन घर की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही थी। इस सब के बीच पायल रोहतगी ने Alia Bhatt के द्वारा दी गई टिप्पणी पर कुछ ऐसा लिखा जिसकी वजह से वह विवादों में आ गई है। इस बात की जानकारी देते हुए रेडिट यूज़र ने कहा कि Payal Rohatgi की टिप्पणी को देखकर मैं पूरी तरह से हैरान हूं। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरी खबर जिसकी वजह से पायल सुर्खियों में आ गई है और उन्होंने ऐसा क्या कहा जो विवादों की वजह बन गई है।

    पायल रोहतगी ने पढ़ाया आलिया भट्ट को निजता का पाठ

    दरअसल Payal Rohatgi ने लिखा, ” यह प्राइवेसी के हनन में नहीं आता, आपके पति या किसी और मर्द के साथ आपका यौन संबंध प्राइवेसी में आता है। Alia Bhatt आपने घर की लोकेशन शेयर करना निजता का हनन नहीं है उम्मीद है आपको सामान्य ज्ञान होगा। इनफ्लुएंसर सड़कों पर सार्वजनिक रूप से वीडियो बनाते हैं और बैकग्राउंड में घर होते हैं। जितना हो सके अपने लिए सुरक्षा और कैमरे लगवा लीजिए लेकिन कृपया समझदारी से काम लीजिए यह इतिहास नहीं बल्कि सामान्य ज्ञान है।”

    आलिया भट्ट के सपोर्ट में रेडिट यूजर

    रेडिट यूजर ने पायल रोहतगी के इस पोस्ट को देखकर लिखा ,”दोस्तों मुझे जज मत करना लेकिन मैं अभी Payal Rohatgi की इंस्टाग्राम स्टोरी देखा और उन्होंने आलिया की प्राइवेसी वाली पोस्ट पर यह लिखा है। मैं सच में हैरान और पूरी तरह से हक्का-बक्का हूं अब यह मजाकिया भी नहीं रहा।”

    क्या कहा था Alia Bhatt ने निजता पर

    आलिया भट्ट ने बीते दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट लिखा था और इस दौरान उन्होंने प्राइवेसी की डिमांड की थी। दरअसल उनके अंडर कंस्ट्रक्शन घर की फोटो सोशल मीडिया पर जब वायरल हुई तो उन्होंने इसे मीडिया से हटाने की अपील की। उन्होंने कहा, “मैं समझती हूं कि मुंबई जैसे शहर में जगह की कमी और कभी-कभी किसी की खिड़की से दूसरे का घर दिखता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि किसी के निजी घर की वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट पर डालने का हक है। हमारा घर जो अभी बन ही रहा है उसकी वीडियो हमारी जानकारी के बिना शूट किए गए और उसे इंटरनेट पर शेयर किया गया। यह प्राइवेसी का उल्लंघन है। जरा सोचिए अगर आपके घर के वीडियो को कोई बिना पूछे इंटरनेट पर डाल दे तो आपको कैसा लगेगा इस तरह की वीडियो को ना शेयर करे।”

    आलिया भट्ट द्वारा किए गए निवेदन को पायल ने जिस तरह से ट्विस्ट किया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया अब वह विवादों की नई वजह बन गई है।

  • Hariyali Teej 2025: Alia Bhatt से लेकर Kiara Advani तक के इन लुक्स को झटपट करें रिक्रिएट, देख स्टाइल के सब हो जाएंगे फैन

    Hariyali Teej 2025: Alia Bhatt से लेकर Kiara Advani तक के इन लुक्स को झटपट करें रिक्रिएट, देख स्टाइल के सब हो जाएंगे फैन

    Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज के मौके पर सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए न सिर्फ व्रत रखती है बल्कि इस खास मौके पर तैयार होती है। सोलह श्रृंगार कर हरियाली तीज पर सबसे खास दिखना चाहती हैं। अगर आप भी इस साल Hariyali Teej 2025 के लिए तैयार होने वाली है और आपको यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर किस तरह से की खुद को स्टाइल करें। आइए देखते हैं Alia Bhatt से लेकर Kiara Advani तक बॉलीवुड एक्ट्रेस के वो 5 लुक जिसे आप फटाफट इस खास दिन के लिए ट्राई कर सकती हैं। यह आपको बेस्ट लुक देने के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।

    हरियाली तीज 2025 पर Rashmika Mandanna के ग्रीन लुक में लगे कहर

    ऑर्गेनजा जेनी सिल्क साड़ी में रश्मिका मंदाना की खूबसूरती को देखने के बाद लोग क्रेजी हो गए थे लेकिन आप चाहे तो इसे Hariyali Teej 2025 के मौके पर ट्राई कर खास नजर आ सकती है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। बिंदी से आप अपने इस लोक को खास ट्विस्ट दे सकती हैं जो देखने में भी काफी खूबसूरत लगने वाला है।

    Hariyali Teej 2025 पर Alia Bhatt का ग्रीन लुक है बेमिसाल

    कांजीवरम साड़ी का क्रेज कभी भी पुराना नहीं हो सकता और अगर आप इसे आलिया भट्ट की तरह स्टाइल करती हैं तो इस साड़ी में आप बला की खूबसूरत दिख सकती हैं। इसमें महिलाओं की भीड़ के बीच सिर्फ आपका जलवा देखने को मिलेगा। सब आपकी तारीफ करते हुए नहीं थकेंगे। आप इसे सिर्फ गजरा और बिंदी के साथ न्यूड मेकअप से कंप्लीट लुक पा सकती हैं।

    व्हाइट थ्रेड ग्रीन साड़ी में Kiara Advani को करें कॉपी

    अगर आप कियारा आडवाणी की तरह व्हाइट थ्रेड में ग्रीन साड़ी को स्टाइल करती है तो यह सबसे हटके लुक देने वाला है और आप इसमें काफी खास नजर आएंगी। हरियाली तीज 2025 के मौके पर आप अगर इसे फ्लोरल ब्लाउज के साथ ट्राई करती हैं तो यह देखने के बाद सब आपके दीवाने हो जाएंगे। यह लुक वाकई सबसे खास होने वाला है और आप भीड़ में अलग दिखेंगी।

    ग्रीन सिंपल साड़ी से पाएं रॉयल लुक

    Kareena Kapoor की तरह ग्रीन सिंपल साड़ी से भी आप चाहे तो रॉयल लुक पा सकती हैं। सुहागिन महिलाएं इस लुक को ना सिर्फ बिंदी बल्कि सिंदूर के साथ कंप्लीट करें जिसमें आपको करीना कपूर की तरह वाइब मिलेगा और आप सिंपल साड़ी में भी खास दिखेंगी।

    शिमर साड़ी को भी कर सकते हैं स्टाइल

    अगर आप Nora Fatehi की तरह शिमर साड़ी को सिक्विन ब्लाउज के साथ स्टाइल करती हैं तो Hariyali Teej 2025 पर आप सबसे अलग दिखने वाली हैं। यह ट्रेड आप वापस ला सकते हैं क्योंकि सिल्क और कांजीवरम के बीच सिक्विन साड़ी का अपना ही एक महत्व है।

  • Alia Bhatt के लिए Twirl Man बने Ranbir Kapoor, रोमांटिक वीडियो देख यूजर बोले ‘नेक्स्ट बेबी की प्लानिंग’

    Alia Bhatt के लिए Twirl Man बने Ranbir Kapoor, रोमांटिक वीडियो देख यूजर बोले ‘नेक्स्ट बेबी की प्लानिंग’

    Alia Bhatt: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस की बात करें तो इस लिस्ट में आलिया भट्ट का नाम टॉप पर शुमार है जिनकी लोगों के बीच एक जबरदस्त पापुलैरिटी है। यही वजह है कि उनके हर सोशल मीडिया पोस्ट और पब्लिक अपीरियंस पर लोगों की नजरे बनी रहती है। अपने चाहने वाले को दीवाना बनाने के लिए Alia Bhatt अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती है लेकिन अपने पति रणबीर कपूर के साथ वह कम ही नजर आती है। जब वे साथ दिखते हैं तो फैंस दीवाने हो जाते हैं। इस सब के बीच आलिया भट्ट Ranbir Kapoor के साथ अपने रोमांटिक अंदाज को शेयर करती दिखी जो फैंस के दिल को जीतने के लिए काफी है।

    अलग अलग झलकियों में रणबीर कपूर का दिखा Alia Bhatt संग रोमांस

    इस वीडियो को शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने खुद को Twirl गर्ल कहा है। लंदन के उस होटल को धन्यवाद देती हुई दिखी जहां वह अपने पति के साथ रोमांटिक हॉलीडे पर है। पोस्ट को 2 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं तो वहीं इसे देखने के बाद यूजर्स फिदा हो रहे हैं। वीडियो में आप देखेंगे कि पहले पानी के पास किसी शख्स के हाथों को पकड़ कर बाथरोब में Alia Bhatt गोल घूम रही है तो एक और झलक में वह ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिखाई दे रही है। अगली झलक व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक कैप में है तो अंत में वह पुलओवर में नजर आई।

    यूजर्स आलिया भट्ट के वीडियो पर लेने लगे मजे

    Alia Bhatt के रोमांटिक वीडियो को देखने के बाद लोगों का कहना है कि वह शख्स कोई और नहीं बल्कि Ranbir Kapoor है जिसके चेहरे को एक्ट्रेस ने रिवील नहीं किया है। इस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। जहां एक यूजर ने कहा रणबीर कपूर ट्वीरल मैन है तो एक यूजर ने मजे लेते हुए कहा नेक्स्ट बच्चे के लिए प्लानिंग। यूजर्स आलिया भट्ट की खूबसूरती की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।

    वर्कफ्रंट की बात करें तो Ranbir Kapoor बहुत जल्द रामायण फिल्म में दिखाई देने वाले हैं तो वहीं Alia Bhatt अल्फा में नजर आएंगी।

  • ‘क्यों लोग ऑब्सेस्ड…’ Alpha और Munjya 2 जैसी फिल्मों की झड़ी के बीच क्या नेपो किड्स के लिए मुसीबत है Sharvari Wagh! Alia Bhatt की को-स्टार पर Reddit यूजर ने दागे सवाल

    ‘क्यों लोग ऑब्सेस्ड…’ Alpha और Munjya 2 जैसी फिल्मों की झड़ी के बीच क्या नेपो किड्स के लिए मुसीबत है Sharvari Wagh! Alia Bhatt की को-स्टार पर Reddit यूजर ने दागे सवाल

    Sharvari Wagh: शरवरी वाघ वह नाम जो आजकल बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी जोरों जोरों से लिया जा रहा है। आज यानी 14 जून को वह अपना जन्मदिन मना रही है। उनके पास प्रोजेक्ट लाइनअप है और लोग उन्हें किस कदर चाहते हैं इसमें कोई शक नहीं है। बहुत जल्द वह Alia Bhatt के साथ स्पाई यूनिवर्स की अल्फा और मुंज्या 2 में नजर आने वाली है लेकिन इस सब के बीच रेडिट यूज़र ने सवाल उठाते हुए यह कहा कि आखिर क्यों लोग शरवरी वाघ से इस कदर ऑबसेस्ड है। वहीं रेडिट यूजर के मन में पैदा हुए सवाल पर Sharvari Wagh फैंस सपोर्ट में खड़े हुए हैं। यहां तक कह दिया कि नेपो किड्स के लिए आने वाले समय में वह एक बड़ी टक्कर साबित हो सकती है।

    शरवरी वाघ को लेकर रेडिट यूजर की बढ़ी जिज्ञासा

    Sharvari Wagh को लेकर रेडिट यूजर ने कहा, “लोग शरवरी के लिए इतने ऑब्सेस्ड क्यों हैं? सच कहूं तो, मैंने उनकी कोई भी फ़िल्म नहीं देखी है, शायद सिर्फ़ कुछ विज्ञापन देखे हैं, लेकिन मैंने देखा है कि Reddit पर लोग उनके बहुत दीवाने हैं। इसलिए मैं यह समझ नहीं पा रहा हूं कि वह कौन हैं, और यहां इतनी लोकप्रिय क्यों हैं?

    Alia Bhatt की Alpha को स्टार Sharvari Wagh को लेकर क्या बोल रहे लोग

    यूजर के इस पोस्ट को देखने के बाद यह तय है कि उन्हें शरवरी वाघ की पापुलैरिटी के पीछे की वजह समझ नहीं आ रही है। आलिया भट्ट की अल्फा को स्टार के लिए एक यूजर ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि वह बहुत ज्यादा लोकप्रिय है या कुछ और लेकिन निश्चित रूप से वह राइजिंग स्टार्स में से एक है। भविष्य में उन्हें सक्सेस मिलेगा।” एक यूजर ने कहा उसमें एक्टिंग डांस और टैलेंट है तो वही एक यूजर नेपोटिज्म पर सवाल उठाते हुए लिखा, “टैलेंटलेस लिस्ट नेपो गर्ल्स के बीच वह एक ब्राइट स्पॉट है इसलिए मुझे लगता है कि वह आगे बढ़ रही है और लोग उन्हें उनकी सुंदरता एक्टिंग के साथ-साथ डांस के लिए पसंद करते हैं।”

    मुंज्या एक्ट्रेस Sharvari Wagh सुर्खियों में बनी हुई है और उनकी पाइपलाइन में मुंज्या 2, Alia Bhatt की Alphaजैसी बड़ी फिल्में है जिससे वह लोगों को दीवाना बनाने के लिए तैयार है।

  • ‘जिंदगी गोल है…’ Alia Bhatt से मिला प्रेग्नेंट Kiara Advani को स्पेशल गिफ्ट और हग! Reddit यूजर ने जोड़ लिया Sidharth Malhotra से कनेक्शन

    ‘जिंदगी गोल है…’ Alia Bhatt से मिला प्रेग्नेंट Kiara Advani को स्पेशल गिफ्ट और हग! Reddit यूजर ने जोड़ लिया Sidharth Malhotra से कनेक्शन

    Kiara Advani: कियारा आडवाणी सिद्धार्थ मल्होत्रा बहुत जल्द पैरंट्स बनने वाले हैं। ऐसे में नए फेज की शुरुआत से पहले आलिया भट्ट खास अंदाज में आने वाले बच्चे पर प्यार लुटाती हुई दिखी। Kiara Advani जो अपनी प्रेगनेंसी को एंजॉय कर रही है और जल्दी मां बनने के लिए तैयार है। ऐसे में Alia Bhatt ने अपने किड्स ब्रांड से उन्हें स्पेशल गिफ्ट भेजा है लेकिन इसे देखने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक यूजर ने कहा जिंदगी गोल है। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है जो आलिया भट्ट और कियारा आडवाणी के फैंस के लिए एक्साइटिंग हो सकता है।

    Kiara Advani और आलिया भट्ट का दिखा आपस का प्यार

    रेडिट पर इसे शेयर करते हुए लिखा गया कि Alia Bhatt ने कियारा आडवाणी को अपने बेबी ब्रांड के कपड़े गिफ्ट किया। वहीं इसे स्टोरी पर शेयर करते हुए Kiara Advani ने लिखा थैंक यू मामा आलिया भट्ट। इन कपड़ों के साथ कियारा आडवाणी के लिए एक स्पेशल पोस्ट भी लिखा गया जिसमें कहा गया, “कियारा जैसा कि तुम एक नई जादुई फेज की शुरुआत करने के लिए तैयार हो मैं तुम्हें बहुत बड़ा हग भेज रही हूं। मुझे पता है कि यह कितना खूबसूरत है और कितना खूबसूरत हो सकता है। ऐसे में ED E Mamma द्वारा बनाए गए एक्स्ट्रा लव और केयर के साथ तुम झप्पी लो ब्रेक लो लॉट्स ऑफ़ लव आलिया।”

    Alia Bhatt कियारा आडवाणी के बीच रेडिट यूजर ने Sidharth Malhotra को क्यों घसीटा

    इस पोस्ट को देखने के बाद रेडिट यूजर आलिया भट्ट और Kiara Advani को लेकर मजे लेने लगे। एक यूजर ने कहा यह मजेदार है कि कैसे जीवन गोल है आलिया ने Edamama नाम उस बिल्ली के नाम पर रखा जो सिद्धार्थ ने उसे गिफ्ट में दिया था और अब वह सिड की पत्नी को गिफ्ट दे रही है। वहीं एक यूजर ने प्रमोशन करने का नया तरीका बताया। बाकी यूजर्स भी इस पर चटकारे ले रहे हैं।

    गौरतलब है कि Sidharth Malhotra और Alia Bhatt काफी क्लोज फ्रेंड रहे हैं और दोनों ने स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से बॉलीवुड में एक साथ डेब्यू किया था।

  • ‘तो शादी क्यों…’ क्या Ranbir Kapoor के धोखे से नहीं पड़ता है Alia Bhatt को फर्क? Reddit यूजर के इस अजीबोगरीब दावे पर लोगों ने किया इस तरह रिएक्ट

    ‘तो शादी क्यों…’ क्या Ranbir Kapoor के धोखे से नहीं पड़ता है Alia Bhatt को फर्क? Reddit यूजर के इस अजीबोगरीब दावे पर लोगों ने किया इस तरह रिएक्ट

    Alia Bhatt: आलिया भट्ट और Ranbir Kapoor वह नाम है जो बॉलीवुड की दुनिया में फेवरेट कपल्स की लिस्ट में शुमार है लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक पोस्ट को देखने के बाद फैंस का दिमाग चकरा जाएगा। जहां इस यूज़र ने अजीबो गरीब दावे किए हैं। क्या वाकई Alia Bhatt को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि रणबीर कपूर उन्हें धोखा दे रहे हैं। आइए जानते हैं आखिर रेडिट यूजर ने क्या दावा किया जिस पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। पूरी खबर क्या है जो आपको कर सकता है हैरान। आईए जानते हैं डिटेल्स।

    Alia Bhatt और Ranbir Kapoor के रिश्ते को लेकर रेडिट यूजर के दावे देख रह जाएंगे हैरान

    रेडिट यूज़र ने एक पोस्ट में लिखा, “हाल ही में आई खबरों से पता चलता है कि रणबीर आलिया को धोखा दे रहे हैं लेकिन हो सकता है कि आलिया को इससे कोई परेशानी ना हो।” इसके साथ ही एक इंटरव्यू के बारे में ही स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है जिसमें लिखा है कि “साल 2019 में इंटरव्यू में Alia Bhatt ने कहा मेरे पिता मेरी मां से मिले क्योंकि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था। मैं जिंदगी को लेकर ब्लैक एंड व्हाइट नहीं हूं जिंदगी में जो कुछ भी होता है वह किसी वजह से होता है लेकिन मैं ह्यूमन नेचर को समझती हूं यह हमेशा आसान नहीं होता है।”

    एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर क्या बोली थी आलिया भट्ट

    Alia Bhatt ने इस दौरान इंटरव्यू में कहा था कि हमें कभी भी किसी भी इंसान के रिलेशनशिप को लेकर जज नहीं करना चाहिए। आप यह नहीं कह सकते कि यह नहीं हो सकता या यह नहीं है। आपको समझने की कोशिश करनी चाहिए। इसे अलग-अलग अंदाज में देखें। आप इसे असहमत हो सकते हैं लेकिन इसके पीछे की वजह को निकालने की कोशिश ना करें।

    आलिया भट्ट और Ranbir Kapoor को लेकर क्या बोल रहे लोग

    वहीं इस पोस्ट को देखने के बाद रेडिट इस पर जमकर रिएक्ट करने लगे। एक यूजर ने कहा तो रणबीर कपूर और Alia Bhatt के लिए यह ओपन मैरिज है क्या रणबीर कपूर खुलेआम चीट कर रहे हैं। वहीं एक यूजर ने कहा वाह तो फिर उन्होंने शादी क्यों की ओपन रिलेशनशिप में रहना चाहिए। एक ने लिखा, “टैक्स बेनिफिट बच्चों की परवरिश एक साथ करने के लिए।” हालांकि रेडिट यूजर की यह अपनी अपनी राय हो सकती है।

  • ‘मैं यहां मेरा दिल…’ जालीदार साड़ी के बाद Cannes 2025 में Gucci की मिनी स्कर्ट में टीनेज गर्ल को मात दे रही Alia Bhatt! सेकंड प्रेगनेंसी रुमर्स के बीच मदरहुड को लेकर किया ये खुलासा

    ‘मैं यहां मेरा दिल…’ जालीदार साड़ी के बाद Cannes 2025 में Gucci की मिनी स्कर्ट में टीनेज गर्ल को मात दे रही Alia Bhatt! सेकंड प्रेगनेंसी रुमर्स के बीच मदरहुड को लेकर किया ये खुलासा

    Alia Bhatt: आलिया भट्ट न सिर्फ एक बेहतरीन अदाकारा है बल्कि एक परफेक्ट मॉम भी है। राहा कपूर के साथ उन्हें अक्सर स्पॉट भी किया जाता है लेकिन इस सब के बीच कान्स 2025 में पहुंची Alia Bhatt ने मदरहुड के बाद अपनी जिंदगी में बदलाव को लेकर ऐसे खुलासे किए जो निश्चित तौर पर उन्हें एक परफेक्ट मॉम करार देने के लिए काफी है। Gucci की साड़ी के बाद येलो ड्रेस में नजर आने वाली आलिया भट्ट ने इस बारे में खुलासे भी किए तो वहीं दूसरी तरफ उनकी प्रेगनेंसी को लेकर लोगों के बीच गहमागहमी जारी है। हालांकि ये सब तो सिर्फ बातें बनाने की है लेकिन आलिया ने ऐसा क्या कहा आइए जानते हैं।

    येलो स्कर्ट लुक में Cannes 2025 से Alia Bhatt आई चर्चा में

    Gucci की येलो ड्रेस में आलिया भट्ट बवाल नजर आ रही है और उनके लुक की हर तरह चर्चा हो रही है। पहले गोल्डन जालीदार साड़ी में उनका जबर्दस्त अंदाज लोगों का ध्यान खींचा। वहीं अब वह क्रॉप टॉप और स्कर्ट में उनका एक और सुहाना लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस ड्रेस में Alia Bhatt काफी खूबसूरत नजर आई और देखने के बाद लोग उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। कान्स की ओपनिंग सेरेमनी में भले ही ना दिखी हो लेकिन क्लोजिंग सेरेमनी में उनके लुक की हर तरफ चर्चा। है।

    अपने में हुए बदलाव को लेकर Cannes 2025 में आलिया भट्ट ने किया शॉकिंग खुलासे

    Alia Bhatt ने कहा कि मैं यहां हूं लेकिन मेरा दिल घर पर है क्योंकि मेरी बेटी वहां पर है। वह मदरहुड को लेकर बात करती हुई कहती है कि मुझे नहीं पता कि यह किस तरह मुझे प्रभावित करती है लेकिन मेरा दिल पूरी तरह से खुला हुआ है। यह हर न्यू मॉम समझ पाएगी एक ऐसी संवेदनशीलता जो ठीक से समझ नहीं आता। मैं कभी कबार चुप हो जाती हूं। मुझे खुद लगता है कि मैं किस कदर बदल गई हूं और कैसे एक अलग रास्ते पर जा रही हूं। मैं अब पहले की तरह नहीं रही जैसा मैं हुआ करती थी। मां बनने के पहले मैं जो इंसान थी वह अब नहीं हूं। ऐसे में स्वाभाविक तौर पर बहुत कुछ बदल गया है कुछ भी करने से पहले मैं सोचती हूं कि ठीक है अब मैं एक मां हूं। मुझे हर तरीके से सोचना पड़ता है।

    कान्स 2025 में आलिया भट्ट बवाल लुक से हटकर चर्चा में है और फैंस उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। नकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो प्रोजेक्ट में लव एंड वार के साथ अल्फा है।

  • Cannes Film Festival 2025: ‘बकवास बोरिंग’! Alia Bhatt के कान्स लुक को देख यूजर्स क्यों भड़के?

    Cannes Film Festival 2025: ‘बकवास बोरिंग’! Alia Bhatt के कान्स लुक को देख यूजर्स क्यों भड़के?

    Cannes Film Festival 2025: फ्रांस में 13 मई से 24 मई तक कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 चल रहा है। यहां पर दुनियाभर के सितारों में लुक को लेकर तगड़ा कॉम्पिटिशन देखने को मिल रहा है। इस दौरान भारत से भी कई सेलिब्रेटिज पहुंची हैं। जिनकी जमकर तारीफ हो रही हैं। लेकिन इस बीच Alia Bhatt अपने लुक को लेकर ट्रोल हो रही हैं। लोग उन्हें बकवास और बोरिंग बोल रहे हैं।

    Cannes Film Festival 2025 में खास लुक के साथ Alia Bhatt हुई स्पॉट

    इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में आलिया भट्ट रेड कारपेट पर आग नहीं लगा सकी हैं , ऐसा लग रहा है। क्योंकि उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। खूबसूरत एक्ट्रेस इस साल की अपनी पहली रेड कार्पेट अपीयरेंस में पहुँची पूरे स्टाइल और ग्रेस के साथ लेकिन सोशल मीडिया वालों को तो जैसे नया टाइमपास मिल गया। वो चटकारे लेते हुए ट्रोल करने लगे। ऑफ व्हाइट कलर के गाउन में एक्ट्रेस ने बालों में बन बनाया हुआ था और बहुत लाइट मेकअप किया हुआ था। रेड कार्पेंट पर वह पूरे कॉन्फिडेंस के साथ उतरी थीं। लेकिन फैंस को उनका लुक और अंदाज पसंद नहीं आया।

    आलिया भट्ट का कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 लुक फैंस को नहीं आया रास

    Cannes Film Festival 2025 में Alia Bhatt को ऑफ व्हाइट कलर के गाउन में देखकर यूजर्स उन्हें बुरी तरह से ट्रोल करने लगे हैं। pinkvilla ने कुछ घंटों पहले ही आलिया भट्ट का कान्स लुक अपलोड किया है।

    Watch Video

    जिस पर 47000 से ज्यादा लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं।एक यूजर लिखता है कि, आलिया की स्किन इतनी डल क्यों लग रही है? दूसरा यूजर लिखता है, इसका लुक तो बहुत ही ज्यादा खराब है। तीसरा लिखता है, ये हिरोइन कम सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ज्यादा लग रही है। इतना ही नहीं तमाम सारे यूजर्स को आलिया भट्ट के लुक को बोरिंग बता रहे हैं।

    कान्स में पहनी गई अपनी दूसरी ड्रेस को लेकर भी एक्ट्रेस ट्रोल हो रही हैं। ब्लैक और ब्लू कलर के इस ऑफ सोल्डर गाउन में उन्हें देख ट्रोलर्स इसे भी बुरा बोल रहे हैं।

  • हवाहवाई निकली अफवाहें! Cannes 2025 के लिए रवाना हुई Alia Bhatt के स्टाइलिश लुक को देख क्यों यूजर ने किया ट्रोल, कहा ‘Deepika Padukone की कॉपी कैट’

    हवाहवाई निकली अफवाहें! Cannes 2025 के लिए रवाना हुई Alia Bhatt के स्टाइलिश लुक को देख क्यों यूजर ने किया ट्रोल, कहा ‘Deepika Padukone की कॉपी कैट’

    Alia Bhatt: क्या हवा हवाई निकली उन लोगों की बातें जो यह सोच रहे थे कि इस दफा कान्स 2025 में आलिया भट्ट नजर नहीं आएंगी। सोशल मीडिया पर अब एयरपोर्ट से उनकी तमाम झलकियां चर्चा में है जहां अपने स्टाइलिश लुक से वह लोगों के बीच लाइमलाइट बटोर रही हैं। उन्हें अलग अंदाज में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इसे देखने के बाद फैंस सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि वाकई Alia Bhatt का स्टाइल यूनिक है और वह हर बार लोगों को यह बताने में भी कामयाब होती है। इस बार आलिया भट्ट के लुक को देख दीपिका पादुकोण की कॉपी कैट भी कह दिया।

    Alia Bhatt का Cannes 2025 से पहले का लुक है बेमिसाल

    एयरपोर्ट से आलिया भट्ट के इस अपीरियंस को लेकर कहा जा रहा है कि वह कान्स 2025 में शिरकत करने के लिए रवाना हुई है। इस दौरान उन्होंने टाइट फिट क्रॉप व्हाइट टॉप को डेनिम के साथ पेयर करती दिखी। इस आउटफिट को ब्लेजर के साथ कंप्लीट टच देती हुई नजर आई। गोल्डन इयररिंग्स और गोल्डन फ्रेम ग्लास से वह अपने लुक में चार चांद लगा रही है। एक्ट्रेस ने साइड पार्ट शॉर्ट हेयर स्टाइल, मिनिमल मेकअप के साथ लाइट पिंक लीप शेड्स से इस लुक को स्टाइल करती देखी।

    यूजर ने आलिया भट्ट पर लगाया दीपिका पादुकोण को कॉपी करने का आरोप

    कहने में कोई शक नहीं है कि Alia Bhatt की खूबसूरती को देखने के बाद फैंस तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। कुछ लोग आलिया भट्ट को कान्स 2025 में जाने को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट लगातार बरकरार है और फैंस क्रेजी नजर आ रहे हैं। आलिया की क्यूटनेस पर लोग लोग फिदा हो रहे हैं और कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ लोग उन्हें wow फेबुलोस बताते हुए दिखे हैं तो एक यूजर ने कहा है कि वह हमेशा दीपिका पादुकोण को कॉपी करती है। हालांकि यह सिर्फ यूजर्स की अपनी अपनी राय है।

    Alia Bhatt ने Cannes 2025 में धमाल किस कदर मचाती है यह देखना दिलचस्प होने वाला है। यह सच है कि जब यह पता चला था कि वह कान्स में नहीं शिरकत करेंगी। इज सुनने के बाद लोगों का दिल टूट गया था लेकिन अब उन्हें खास सरप्राइज मिला।

  • ‘अब ये नौटंकी क्यों…’ क्या पाकिस्तान संग बवाल को लेकर Cannes 2025 में नहीं जा रही Alia Bhatt! लोगों ने PR स्टंट बताकर लगाई क्लास

    ‘अब ये नौटंकी क्यों…’ क्या पाकिस्तान संग बवाल को लेकर Cannes 2025 में नहीं जा रही Alia Bhatt! लोगों ने PR स्टंट बताकर लगाई क्लास

    Alia Bhatt: कान्स 2025 में आलिया भट्ट के लुक को देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन उनके चाहने वालों का दिल टूट गया। भारत पाकिस्तान तनाव के बीच फिलहाल के लिए Alia Bhatt ने अपने Cannes जाने के प्रोग्राम को स्थगित कर दिया है। सोशल मीडिया पर जब यह खबर आई तो लोग इसे पीआर स्टंट बताने लगे और इस पर जमकर रिएक्ट करने लगे। निश्चित तौर पर आलिया भट्ट को लेकर लोग लताड़ लगाने में पीछे नहीं हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर जिसकी वजह से एक्ट्रेस चर्चा में आ गई।

    क्या है Alia Bhatt के Cannes 2025 को लेकर अपडेट

    मिड डे की रिपोर्ट में यह कहा गया है कि भारत पाकिस्तान तनातनी के बीच आलिया भट्ट फिलहाल अपने देश में रहना चाहती हैं और वह इस वजह से कान्स 2025 में हिस्सा नहीं लेंगी। पिछले लंबे समय से वह इस वजह से काफी परेशान है और अब उन्होंने कान्स जाने की प्लानिंग को स्थगित कर लिया। हालांकि सोशल मीडिया पर जब यह खबर आई तो लोग इसे लेकर एक्ट्रेस को ट्रोल करने लगे।

    आलिया भट्ट को लेकर भड़के यूजर्स क्या बोल रहे

    Viral Bhayani इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किए गए Alia Bhatt को लेकर इस पोस्ट के नीचे कमेंट में यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देते हुए देखे हैं। एक यूजर ने कहा पीआर स्टंट तो एक ने कहा बॉर्डर पर लड़ने जा रही हो क्या। एक यूजर ने कहा बहुत मेहरबानी तो एक ने कहा, “क्या पीआर स्टंट है इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के लिए।” एक यूजर ने कहा कि अभी यह सब ड्रामा करके कोई फायदा नहीं है जब स्टैंड लेना था तब एक भी पोस्ट नहीं किया फिर अब यह नौटंकी क्यों। एक ने लिखा, “शुरू हो गई नौटंकी इनकी स्टोरी लगाने में भारी गिर गया और अब इधर एक्टिंग शुरू।”

    आलिया भट्ट हुई थी देश की स्थिति को लेकर भावुक

    बीते दिन Alia Bhatt पाकिस्तान संग तनाव के बीच पोस्ट कर कहा था, “पिछली कुछ रातों को अलग महसूस किया है। हवा में एक निश्चित शांति है जब एक राष्ट्र अपनी सांस रोकता है। और पिछले कुछ दिनों में हमने उस शांति को महसूस किया है। यह शांत चिंता। तनाव का वह नब्ज जो हर बातचीत के नीचे, हर समाचार नोटिफिकेशन के पीछे, हर डिनर टेबल के आसपास है। एक्ट्रेस ने आगे लिखा, “यह बलिदान है। और हर वर्दी के पीछे एक ऐसी माँ है जो या तो सोती नहीं है। एक मां जो अपने बच्चे को जानती है कि वह एक रात का सामना कर रही है, जो एक रात का नहीं है, बल्कि अनिश्चितता के लिए एक उदाहरण के लिए।”

    आलिया भट्ट बिलाल Cannes 2025 को लेकर चर्चा में बनी हुई है और आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।

  • पाकिस्तान की नापाक साजिश पर तमाचा है बॉलीवुड की ये 5 फिल्में! दशकों तक याद रहेगी सीमा पार आतंकवाद की ये कहानी

    पाकिस्तान की नापाक साजिश पर तमाचा है बॉलीवुड की ये 5 फिल्में! दशकों तक याद रहेगी सीमा पार आतंकवाद की ये कहानी

    Cross Border Terrorism: पहलगाम टेरर अटैक से दुनिया स्तब्ध है और निश्चित तौर पर इसने हर भारतीय को झकझोर कर रख दिया है। निर्दोष लोगों की मौत को लोग कभी नहीं भूल पाएंगे और ऐसे में आतंकवाद और पाकिस्तान को लेकर भी लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है। भारतीय सिनेमा पाकिस्तान की नापाक साजिश पर हमेशा फिल्में बनाती रही है और Cross Border Terrorism को लेकर फिल्में लोगों के जहन में कुछ इस कदर बस चुकी है कि लोग उन्हें दशकों तक याद रखेंगे। ये फिल्में पाकिस्तान और आतंकवाद पर तमाचे से कम नहीं है जिसे देखने के बाद दिल झकझोर उठेगा।

    URI में दिखती है Cross Border Terrorism

    Credit- RSVP

    आदित्य धर के निर्देशन में बनने वाली 2019 में ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने लोगों को झकझोर कर रख दिया था। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के डायलॉग को आज भी लोग नहीं भूल पाए हैं। फिल्म में विक्की कौशल अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुके हैं। भारतीय सेना के मेजर विहान सिंह शेरगिल के किरदार में उन्होंने कश्मीर के उरी में सैनिक टुकड़े पर हमला कर जवानों की जान लेने वाले आतंकियों के सामने डटकर खड़े दिखे। देशभक्ति का यह जुनून लोग कभी नहीं भूल पाएंगे।

    मां तुझे सलाम भी है आतंकवाद का पर्दाफाश करने वाली फिल्म

    Credit- Goldmines Bollywood

    2002 में आई फिल्म Maa Tujhe Salaam में सनी देओल की धमाकेदार एक्शन को शायद ही लोग भूल पाए। टीनू वर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म आतंकवादियों के खिलाफ विरोध और भारत-पाकिस्तान के बीच कश्मीर विवाद के दौरान उस सैनिक की कहानी है। अपने कर्तव्य और देश की रक्षा के लिए जान जोखिम में डालने के लिए तत्पर रहता है। निश्चित तौर पर सीमा पार आतंकवाद की कहानी आपको झकझोर देगी।

    फना को देख हो जाएंगे भावुक

    Credit- YRF

    Cross Border Terrorism की बात करें तो कुणाल कोहली के निर्देशन में आमिर खान और काजोल की फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी। आतंकवाद और पाकिस्तान की नापाक साजिश का यह फिल्म पर्दाफाश करती है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे आतंकवाद की वजह से काजोल और आमिर खान की मुलाकात नहीं हो पाती है क्योंकि आतंकवादी संगठन के सदस्य के तौर पर वह फंसे होते हैं।

    Alia Bhatt की राजी को भूल नहीं पाएंगे लोग

    Credit- Junglee Pictures

    आलिया भट्ट की Raazi जो मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी है लोगों को दशकों तक याद रहेगी जिसमें भारतीय लड़की को देश के लिए जासूस बनाया जाता है। ऐसे में पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी विक्की कौशल से शादी होती है देश रक्षा और बलिदान की यह कहानी भी Cross Border Terrorism को दर्शाती है।

    Sarfarosh देख हिल जाएंगे Aamir Khan के फैंस

    Credit- Tips Films

    जॉन मैथ्यू मैथन द्वारा निर्देशित 1999 की फिल्म सरफरोश जो एक आईपीएस अधिकारी के आसपास घूमती है। वह सीमा पार आतंकवाद को मिटाने के लिए अडिग है। नसीरुद्दीन शाह, आमिर खान और सोनाली बेंद्रे की फिल्म में आतंकवाद के अलग चेहरे को दिखाया गया है जहां आतंकवादी एक भाई की जान ले लेता है तो पिता को घायल कर देता है। यह एक बदले की कहानी है।

    सीमा पार आतंकवाद की 5 कहानियां आप निश्चित तौर पर पहलगाम टेरर अटैक के बीच देख सकते हैं जो वाकई दमदार है।

  • कोजी फोटो में Ranbir Kapoor और Alia Bhatt को देख फैंस ही नहीं सितारे भी हुए फिदा! क्या आपने किया करीना कपूर की टिप्पणी पर गौर

    कोजी फोटो में Ranbir Kapoor और Alia Bhatt को देख फैंस ही नहीं सितारे भी हुए फिदा! क्या आपने किया करीना कपूर की टिप्पणी पर गौर

    Alia Bhatt Ranbir Kapoor: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर निश्चित तौर पर बॉलीवुड इंडस्ट्री के वे कपल हैं जिन्हें साथ देखने के बाद फैंस की बेताबी किस कदर बढ़ जाती है इसमें कोई शक नहीं है। इस सबके बीच 14 अप्रैल को आलिया और रणबीर की शादी को 3 साल हो चुके हैं। एनिवर्सरी के मौके पर Alia Bhatt ने अपने पति को शुभकामनाएं देते हुए एक ऐसी तस्वीर शेयर की जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स क्रेजी हो गए। न सिर्फ फैंस बल्कि सितारे भी इसे देखकर तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। करीना कपूर के कमेंट ने लोगों का ध्यान खींचा है।

    Alia Bhatt Ranbir Kapoor के सिरहाने खोई आई नजर

    दरअसल रणबीर कपूर संग Alia Bhatt ने तस्वीर शेयर कर कहा, “घर, हमेशा, Happy 3″। फोटो पर गौर करें तो इसमें दोनों का चेहरा सिर्फ नजर आ रहा है। वे साथ में पोज देते हुए काफी क्यूट नजर आ रहे हैं और फोटो उनके रोमांस और केमिस्ट्री को बखूबी बयां करने के लिए काफी है। Ranbir Kapoor के सिरहाने सर रखकर आलिया भट्ट खोई हुई नजर आ रही है और रणबीर सेल्फी लेते हुए दिख रहे हैं। दोनों की जोड़ी और यह तस्वीर निश्चित तौर पर फैंस को दीवाना बना देने के लिए काफी है। इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर खलबली मजा दी और इसे 1.8 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

    आलिया भट्ट रणबीर कपूर को लेकर क्या बोली Kareena Kapoor

    आलिया भट्ट और Ranbir Kapoor की इस फोटो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स क्रेज़ी दिखे और इसे कपल गोल्स बताते हुए नजर आ रहे हैं। इस सबके बीच बेबो यानी करीना कपूर ने कमेंट में कहा, “सबसे अच्छे लोग।” तो वही रणवीर सिंह भी दिल इमोजी के साथ तस्वीर पर प्यार लुटाते नजर आए। नीतू कपूर, सोनी राजदान से लेकर बाकी सितारे भी इस लवली तस्वीर पर प्यार की बरसात किए बिना नहीं रह पा रहे हैं।

    14 अप्रैल 2022 को Alia Bhatt Ranbir Kapoor शादी के बंधन में बंधे थे। वहीं फिलहाल वह अपनी बेटी राहा कपूर के प्राउड पैरंट्स हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर और आलिया भट्ट विक्की कौशल के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वार’ में नजर आ सकते हैं।