AI+ Smartphone: स्मार्टफोन वर्ल्ड में NxtQuantum Shift Technologies ने जो काम किया है, उस पर काफी लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं। जी हां, दरअसल, NxtQuantum Shift Technologies ने एआई प्लस स्मार्टफोन के अंतर्गत अपने 2 एंट्री लेवल स्मार्टफोन को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। इन स्मार्टफोन में कई प्रीमियम फीचर्स कूट-कूटकर डाले गए हैं। यही वजह है कि टेक मार्केट में Madhav Sheth के इन मोबाइल फोन की चर्चा हो रही है। ऐसे में Flipkart Sale में 12 जुलाई से AI+ Pulse 5G फोन की पहली सेल स्टार्ट हो गई है। एआई प्लस पल्स 5जी फोन पर बंपर छूट दी जा रही है।
AI+ Smartphone के तहत AI+ Pulse 5G स्मार्टफोन पर 37% की छूट
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर Flipkart Sale में एआई प्लस स्मार्टफोन के इस एंट्री लेवल मॉडल को आकर्षक डील में उतारा गया है। एआई प्लस पल्स 5जी स्मार्टफोन का असली दाम 7999 रुपये रखा गया था। मगर डील में इसे 4999 रुपये का भुगतान करके खरीद सकते हैं। बता दें कि Blue कलर के 4GB RAM और 64GB की इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट पर कैशबैक और बैंक ऑफर भी उपलब्ध हैं। ऐसे में इसे फ्लिपकार्ट सेल से खरीदने पर काफी सेविंग हो सकती है।

एआई प्लस स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी
Flipkart Sale में बताया गया है कि AI+ Smartphone के अंतर्गत AI+ Pulse 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच की HD प्लस डिस्प्ले दी गई है। साथ में 90Hz की रिफ्रेश रेट और बैजललेस वाटरप्रूफ नॉच देखने को मिलती है। इस मोबाइल में Unisoc T615 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 15 ओएस के साथ NxtQuantum OS का सपोर्ट भी दिया गया है। कंपनी ने इसमें 5000mAh की बैटरी और USB सी पोर्ट दिया है। वहीं, इसके रियर में 50MP का AI ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। फ्रंट में 5MP का सेल्फी शूटर जोड़ा गया है।
स्पेक्स | AI+ Pulse 5G |
डिस्प्ले | 6.7 इंच |
चिपसेट | Unisoc T615 |
रैम-स्टोरेज | 4GB-64GB |
रिफ्रेश रेट | 90Hz |
बैटरी | 5000mAh |
रियर कैमरा | 50MP+50MP |
सेल्फी कैमरा | 5MP |
एआई प्लस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट सेल से खरीदें?
अगर आप किसी पॉकेट फ्रेंडली स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं, तो AI+ Smartphone के तहत आने वाला AI+ Pulse 5G स्मार्टफोन बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। Flipkart Sale से इसे किफाएती दाम पर खरीदें और एआई प्लस पल्स 5जी फोन के जबरा फीचर्स का लाभ उठाएं। फ्लिपकार्ट सेल में कई एक्सट्रा डील्स से आपको यह फोन डील पसंद आ सकती है।
डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।