---Advertisement---

Amazon को भारत से बड़ी उम्मीदें! 2030 तक इंडिया में सैंकड़ों लोगों को नौकरी और एआई को बढ़ावा; 35 बिलियन डॉलर के निवेश से इन सेक्टरों को मिलेगी रफ्तार

Amazon: अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन 2030 तक इंडिया में सैंकड़ों लोगों को नौकरी और एआई को बढ़ावा देगी। साथ ही 35 बिलियन डॉलर का निवेश भी करेगी।

Avatar of Amit Mahajan

By: Amit Mahajan

On: बुधवार, दिसम्बर 10, 2025 4:59 अपराह्न

Amazon
Follow Us
---Advertisement---

Amazon: दुनिया की सबसे तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं में भारत का नाम सबसे ऊपर है। ऐसे में भारत की तरफ पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई है। यह तो आप जानते ही होंगे कि इस साल कई बड़ी कंपनियों ने अपने हजारों कर्मचारियों को निकाला है। इसमें अमेरिका की बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन का नाम भी शुमार है। ‘India Today’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन ने दुनियाभर में लगभग 14000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है। मगर ई-कॉमर्स कंपनी ने भारत के लिए बड़ा निवेश, नई नौकरियां और एआई इनोवेशन को बढ़ावा देने को लेकर बड़ा ऐलान किया है।

Amazon 2030 तक भारत में करेगा 35 बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश

अमेजन ने अपनी आधिकारिक प्रेस रिलीज में कहा, “2030 तक भारत में अपने सभी बिजनेस में 35 बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया जाएगा, जो अब तक देश में इन्वेस्ट किए गए लगभग 40 बिलियन डॉलर के अलावा है। इस निवेश के जरिए प्रमुख तौर पर 3 चीजों पर प्रभाव पड़ेगा। भारत में एआई इनोवेशन में बढ़ावा, नई नौकरियां और निर्यात में बढ़ोतरी शामिल है। आगामी 5 सालों के दौरान अमेजन ने इंडिया में फिजिकल और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए बड़े पैमाने पर निवेश किया है, जिसमें फुलफिलमेंट सेंटर, ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क, डेटा सेंटर, डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट शामिल हैं।”

अमेजन भारत में 3.8 मिलियन से ज्यादा नई नौकरियां देगा

दुनिया की सबसे पॉपुलर ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने बताया, भारत में 2030 तक कंपनी 3.8 मिलियन डायरेक्ट, इनडायरेक्ट, इंड्यूस्ड और सीजनल नौकरियों को सपोर्ट करेगी। ये नौकरियां अमेजन के बिजनेस विस्तार के साथ-साथ इसके बढ़ते फुलफिलमेंट और डिलीवरी नेटवर्क से मिलेंगी, जो साथ ही पैकेजिंग, मैन्युफैक्चरिंग और ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज सहित दूसरी इंडस्ट्रीज को भी सपोर्ट करता है। अमेजन का यह फैसला इंडिया में सीधे तौर पर नई नौकरियां देने से कहीं अधिक है।

एआई इनोवेशन और छोटे बिजनेस को ई-कॉमर्स कंपनी करेगी सपोर्ट

अमेजन के सीनियर वीपी इमर्जिंग मार्केट्स अमित अग्रवाल ने कहा, “पिछले 15 सालों में भारत की डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन यात्रा का हिस्सा बनकर हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं। भारत में अमेजन की ग्रोथ आत्मनिर्भर और विकसित भारत के विजन के साथ पूरी तरह से जुड़ी हुई है। हमने भारत में छोटे बिजनेस के लिए फिजिकल और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने में बड़े पैमाने पर निवेश किया है, लाखों नौकरियाँ पैदा की हैं और मेड इन इंडिया को ग्लोबल बनाया है।”

उन्होंने एआई यानी आर्टिफिशिल इंटेलीजेंस सेक्टर पर कहा, “हम भारत की ग्रोथ के लिए एक उत्प्रेरक बने रहने को लेकर उत्साहित हैं, क्योंकि हम लाखों भारतीयों के लिए एआई तक पहुंच को आसान बना रहे हैं और 2030 तक कुल ई-कॉमर्स एक्सपोर्ट को चार गुना बढ़ाकर 80 बिलियन डॉलर कर देंगे।”

Avatar of Amit Mahajan

Amit Mahajan

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

CM Bhagwant Mann

जनवरी 25, 2026

CM Bhagwant Mann

जनवरी 25, 2026

जनवरी 25, 2026

Semiconductor in India

जनवरी 25, 2026

Fog Alert 26 Jan 2026

जनवरी 25, 2026

CM Yogi Adityanath

जनवरी 25, 2026