गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमटेकAmazon Prime Day 2025: गजब! Samsung Galaxy S24 Ultra 5G पर पहली...

Amazon Prime Day 2025: गजब! Samsung Galaxy S24 Ultra 5G पर पहली बार इतना भारी डिस्काउंट, ये 2 धांसू स्मार्टफोन भी सस्ते दाम में करें बुक

Date:

Related stories

Amazon Prime Day 2025: मानसून के साथ ऑनलाइन खरीदारी का फेस्टिवल यानी अमेजन प्राइम डे 2025 सेल भी आ गई है। अमेजन प्राइम डे 2025 सेल में अलग-अलग कैटेगरी में तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में अगर आप नया स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो अमेजन प्राइम डे 2025 का तुरंत लाभ उठाएं। अमेजन की इस सेल में पहली बार फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 Ultra 5G पर भारी-भरकम छूट मिल रही है। इतना ही नहीं, इसके साथ Xiaomi 14 Civi और HONOR 200 5G स्मार्टफोन पर भी बड़ी छूट का लाभ मिल रहा है।

Amazon Prime Day 2025
Photo Credit: Amazon

Amazon Prime Day 2025 में Samsung Galaxy S24 Ultra 5G पर 44% की छूट

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G फ्लैगशिप स्मार्टफोन को अमेजन प्राइम डे 2025 सेल में जबरा डील पर उतारा गया है। इसे 134999 रुपये के साथ पोस्ट किया गया है। मगर 44 फीसदी की सेविंग के बाद इसे 74999 रुपये देकर अपना बना सकते हैं। यूजर्स ने अभी तक इसे 4.3 स्टार रेटिंग प्रदान की है।

स्पेक्सSamsung Galaxy S24 Ultra 5G
चिपसेटQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
डिस्प्ले6.8 इंच
बैटरी5000mAh
रियर कैमरा20MP+12MP+10MP+50MP
सेल्फी कैमरा12MP
Photo Credit: Amazon

Amazon Prime Day 2025 में Xiaomi 14 Civi पर 47% का डिस्काउंट

स्पेक्सXiaomi 14 Civi
चिपसेटQualcomm Snapdragon 8s Gen 3
डिस्प्ले6.55 इंच
बैटरी4700mAh
रियर कैमरा50MP+12MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP+32MP

Xiaomi 14 Civi स्मार्टफोन को अमेजन प्राइम डे 2025 सेल में 47 प्रतिशत के डिस्काउंट पर बिक्री के लिए रखा गया है। इसकी MRP 59999 रुपये निर्धारित की गई है। हालांकि, ऑफर के तहत इसे खरीदने के लिए ग्राहकों को 31999 रुपये चुकाने होंगे। इस फोन को यूजर्स की ओर से 3.9 स्टार रेटिंग दी गई है।

Photo Credit: Amazon

अमेजन प्राइम डे 2025 में HONOR 200 5G पर 46% की सेविंग का मौका

HONOR 200 5G स्मार्टफोन पर भी हैरान करने वाली छूट मिल रही है। Amazon Prime Day 2025 सेल में इसे 46 फीसदी कम दाम पर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। इसका वेबसाइट प्राइस 39999 रुपये है। मगर डील के तहत इसे 21748 रुपये का भुगतान करके खरीद सकते हैं।

स्पेक्सHONOR 200 5G
चिपसेटQualcomm Snapdragon 7 Gen 3
डिस्प्ले6.7 इंच
बैटरी5200mAh
रियर कैमरा50MP+12MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP
Photo Credit: Amazon

अमेजन प्राइम डे 2025 सेल 12 से 14 जुलाई तक

किसी फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट ढूंढ रहे हैं, तो बिना देर किए Amazon Prime Day 2025 सेल का लाभ उठा लीजिए। इस सेल में छूट के अलावा कैशबैक, बैंक ऑफर्स और पार्टनर गिफ्ट का फायदा भी लिया जा सकता है। हालांकि, इसके लिए कुछ शर्तों का पालन करना होगा। अमेजन प्राइम डे 2025 सेल का फायदा सिर्फ प्राइम मेंबर्स को ही मिलेगा।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories