---Advertisement---

Amazon Sale: हैवेल्स का बिजली बचाने वाला 25 लीटर का हीटर हुआ 56% सस्ता, कड़कड़ाती सर्दी में झटपट करेगा पानी गर्म

Amazon Sale: हैवेल्स का गीजर 56 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहा है। ये बिजली की बचत करता है और झटपट पानी बचाता है। सर्दियों में पानी गर्म करने का ये अच्छा विकल्प है। अमेजन से आप इसे बहुत ही कम कीमत पर घर ला सकते हैं।

Avatar of Aarohi

By: Aarohi

On: बुधवार, दिसम्बर 10, 2025 4:24 अपराह्न

Amazon Sale
Follow Us
---Advertisement---

Amazon Sale: सर्दी के मौसम में लोग पानी गर्म करने के लिए अलग अलग तरह के गीजर और हीटर खरीदते हैं। लेकिन काफी सारे लोग बढ़ी हुई कीमत के चलगे ठंडे पानी से नहाने में मजबूर रहते हैं। अगर आप भी इस हाड़ जमा देने वाली ठंड में किसी हीटर को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो, आन लाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन सेल पर भारी छूट पर मिल रहे टॉप क्लास हैवेल्स के 25 लीटर वाले हीटर को सस्ते में खरीद सकते हैं। ये पानी को भी झटपट गर्म करता है। इसके साथ ही बिजली के बिल को भी नहीं बढ़ने देता है। अमेजन सेल से 25 लीटर का हैवेल्स हीटर 56 फीसदी डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं।

Amazon Sale में हजारों की छूट पर खरीदें हैवेल्स का गीजर

अमेजन के डिस्काउंट पर हैवेल्स का 25 लीटर वाला गीजर 56 फीसदी के डिस्काउंट पर मिल रहा है। इसके बाद ये 15799 रुपए की जगह 6890 रुपए में मिलेगा।

पिक्चर क्रेडिट: अणेजन सेल

यहां पर ग्राहक के 8900 रुपए बचेंगे। इसके साथ ही चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर अन्य डील्स भी मिल रही हैं। जिनका लाभ उठाकर आप सस्ते में इसे खरीद सकते हैं।

हैवेल्स का हीटर देता है कड़ी सुरक्षा

हैवेल्स के इस गीजर की खासियत पर नजर डालें तो ये एक नई बल्कि अनेक सुविधाएं अपने ग्राहक को दे रहा है। हैवेल्स का ये हीटर 25 लीटर का है। ये 2000 वाट का है। इसके टैंक को जंग से बचाने के लिए एंडुराशील्ड लगाई गई है। ये खारे पानी के लिए भी अच्छा है। इसमें मैकोलोय हीटिंग एलिमेंट लगा हुआ है। इससे गीजर की लाइफ बढ़ जाती है। हैवेल्स का ये गीजर ऊंची बिल्डिंग के लिए काफी अहम माना जाता है। इसमें लगा पीयूएफ इन्सुलेशन बिजली की बचत करता है। इसमें व्हर्लफ्लो टेक्नोलॉजी दी गई है। इसका काम ठंडे और गर्म पानी के प्रवाह के बीच सीधे संपर्क से बचाना है, जिससे पानी तेजी से गर्म होता है और बिजली की बचत होती है। सुरक्षा के लिए इसमें हाई सिक्योरिटी एडप्टर लगाया गया है। ये किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।


Avatar of Aarohi

Aarohi

आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Semiconductor in India

जनवरी 25, 2026

Realme P4 Power 5G

जनवरी 25, 2026

Artificial Intelligence

जनवरी 25, 2026

Google AI Search

जनवरी 25, 2026

Meta AI

जनवरी 24, 2026

Grok AI Video Mode

जनवरी 24, 2026