Apple iPhone 17: एप्पल की मचअवेटिड एप्पल आईफोन 17 स्मार्टफोन सीरीज को लेकर पूरी संभावना जताई जा रही है कि इसे सितंबर 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे में लगभग 2 महीने का समय बचा है। ऐसे में इंटरनेट पर एप्पल आईफोन 17 के संभावित फीचर्स की जानकारी लगातार सामने आ रही है। मगर अब हालिया लेटेस्ट रिपोर्ट में एप्पल आईफोन 17 स्मार्टफोन सीरीज की लॉन्च डेट का भी खुलासा हो गया है। इसके साथ ही अपकमिंग एप्पल आईफोन 17 स्मार्टफोन में कई सारे हाईटेक फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
Apple iPhone 17 Launch Date
‘Times of India’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल आईफोन 17 की लॉन्च डेट 8 या 9 सितंबर 2025 हो सकती है। वहीं, इसकी सेल एक हफ्ते बाद लगभग 16 सितंबर से शुरू हो सकती है।
Apple iPhone 17 Price in India
रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल आईफोन 17 की इंडिया में कीमत 89999 रुपये से स्टार्ट होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, इससे पहले कुछ लीक्स में बताया गया था कि एप्पल अपनी आगामी आईफोन 17 स्मार्टफोन सीरीज के दाम में इजाफा कर सकती है। मगर अभी तक इस संबंध में कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है।
एप्पल आईफोन 17 में मिल सकती है दमदार परफॉर्मेंस
वहीं, अगर अपकमिंग Apple iPhone 17 की परफॉर्मेंस की बात करें, तो रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसमें थर्ड जेनरेशन की A19 Pro चिपसेट दी जा सकती है। आईफोन में मिलने वाली संभावित चिपसेट TSMC 3nm तकनीक पर काम कर सकती है। साथ ही बताया जा रहा है कि टेक कंपनी इसके बेस मॉडल यानी एप्पल आईफोन 17 स्मार्टफोन में 8GB रैम की बजाय 12GB की रैम जोड़ सकती है। इससे यूजर्स को आईफोन में मल्टीटास्किंग, स्पीड, एफिशियंसी और शानदार थर्मल परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है।
स्पेक्स | एप्पल आईफोन 17 की लीक खूबियां |
चिपसेट | A19 Pro |
ओएस | iOS 26 |
रैम-स्टोरेज | 12GB-512GB |
डिस्प्ले | 6.3 इंच |
रिफ्रेश रेट | 120Hz |
बैटरी | 4000mAH |
रियर कैमरा | 48MP+12MP |
सेल्फी कैमरा | 24MP |
एप्पल आईफोन 17 में मिलेंगे नए कलर ऑप्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी Apple iPhone 17 स्मार्टफोन में नए कलर विकल्प शामिल किए जा सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेक कंपनी एप्पल आईफोन 17 में Pastel Purple और Green रंगों को पहली बार जोड़ सकती है। ऐसे में यूजर्स को नए और आकर्षक कलर वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, अभी तक एप्पल ने कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है।