Apple iPhone 17 Pro: ऐसी पूरी संभावना जताई जा रही है कि इस साल सितंबर में आईफोन 17 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में इस अपकमिंग सीरीज के टॉप मॉडल्स को लेकर आए दिन नए-नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो Apple iPhone 17 Pro वेरिएंट्स में कई तरह के बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। यह भी माना जा रहा है कि एप्पल आईफोन 17 प्रो मॉडल आईफोन 16 प्रो से काफी अलग हो सकता है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी हंगामा देखने को मिल रहा है। Apple iPhone 17 Pro Price पर भी जमकर सर्च देखा जा रहा है। एप्पल आईफोन 17 प्रो की कीमत में कुछ इजाफा होने की संभावना है।
Apple iPhone 17 Pro के कैमरे में होगा यह खास चेंज
लीक मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो आने वाले एप्पल आईफोन 17 प्रो वेरिएंट आईफोन 16 प्रो मॉडल से डिजाइन के मामले में काफी जुदा हो सकता है। आईफोन 17 प्रो में एलिम्यूनियम फ्रेम के साथ बैक में ग्लास पैनल मिल सकता है। जबकि आईफोन 16 प्रो में टाइटेनियम फ्रेम का यूज किया गया था। इसके साथ ही आईफोन 17 प्रो के बैक साइड पर कैमरा सेटअप नए अवतार में दस्तक दे सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैमरा सेटअप आईफोन 16 प्रो के मुकाबले काफी बड़ा रखा जा सकता है। Apple iPhone 17 Pro Price 1.35 लाख रुपये से स्टार्ट होने की आशंका लगाई जा रही है। एप्पल आईफोन 17 प्रो की कीमत 1.50 लाख रुपये तक जा सकती है।
स्पेक्स | एप्पल आईफोन 17 प्रो की लीक डिटेल्स |
चिपसेट | A19 Pro |
रैम-स्टोरेज | 12GB-512GB |
स्क्रीन | 6.9 इंच |
बैटरी | 4000mAh |
रिफ्रेश रेट | 120Hz |
रियर कैमरा | 48MP+48MP+48MP |
सेल्फी कैमरा | 24MP |
एप्पल आईफोन 17 प्रो में मिल सकती है ज्यादा पावरफुल बैटरी
हालिया खबरों में दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग Apple iPhone 17 Pro वेरिएंट में बैटरी क्षमता में बढ़ोतरी मिल सकती है। आईफोन 16 प्रो में फिलहाल 3500mAh के आसपास बैटरी पावर मिलती है। मगर आईफोन 17 प्रो में 4000mAh की बैटरी शामिल की जा सकती है। इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि टेक कंपनी आईफोन 17 प्रो मॉडल में 48MP का टेलीफोटो कैमरा सेंसर जोड़ सकती है। आईफोन 16 प्रो 12MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। इसके अलावा लीक खबरों में बताया जा रहा है कि आईफोन 17 प्रो मॉडल में 24MP का सेल्फी लेंस दिया जा सकता है। जबकि आईफोन 16 प्रो में 12MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। एप्पल आईफोन 17 प्रो की कीमत आईफोन 16 प्रो से अधिक रहने की उम्मीद है। फिलहाल अभी तक इस संबंध में कुछ भी फाइनल नहीं किया गया है।