सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमटेकApple iPhone 17 Pro Max: होरिजॉन्टल कैमरा लुक मचाएगा धमाल! क्या टेट्राप्रिज्म...

Apple iPhone 17 Pro Max: होरिजॉन्टल कैमरा लुक मचाएगा धमाल! क्या टेट्राप्रिज्म टेलीफोटो लेंस दे पाएगा DSLR को टक्कर? जानें लीक डिटेल्स

Date:

Related stories

Apple iPhone 17 Pro Max: अगर आप टेक से जुड़ी हर खबर पर नजर रखते हैं, तो आप जानते होंगे कि एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स के अभी से काफी दीवानगी देखी जा रही है। ऐसे में आपके लिए एक खास अपडेट आई है। जी हां, कई हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स में होरिजॉन्टल कैमरा लुक दिया जाएगा। इसकी वजह से आईफोन 16 प्रो मैक्स के मुकाबले आईफोन 17 प्रो मैक्स पूरी तरह से अलग होगा।

अगर आप आईफोन लवर हैं, तो शायद आपको आगामी आईफोन का अंदाज पसंद आए। दरअसल, काफी लंबे समय से आईफोन के मॉडलों का डिजाइन समान ही रह रहा है। बहरहाल, अभी इस पर कुछ भी कहना काफी जल्दबाजी होगी। सोशल मीडिया पर iPhone 17 Pro Max Price पर काफी खोजबीन चल रही है। आईफोन 17 प्रो मैक्स की कीमत पर कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं।

Apple iPhone 17 Pro Max में धूम मचा सकता है टेट्राप्रिज्म टेलीफोटो लेंस

कई ताजा रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि आगामी एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स में टेट्राप्रिज्म टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेट्राप्रिज्म टेक्नोलॉजी पेरिस्कोप जूम कैमरे की तरह ही काम करता है। ऐसे में रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह लेंस DSLR को टक्कर दे सकता है। DSLR में जूम लेंस की मदद से काफी क्लीयर फोटो खींची जा सकती है।

अगर आईफोन 17 प्रो मैक्स में इस लेंस का इस्तेमाल होता है, तो इससे फोटोग्राफर्स का काम काफी हद तक सरल हो जाएगा। iPhone 17 Pro Max Price की चर्चा के बीच बताया जा रहा है कि इसके बैक पैनल पर 48MP का ट्रिपल कैमरा मिल सकता है। आईफोन 17 प्रो मैक्स की कीमत में उछाल आने की संभावना है।

स्पेक्सएप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स की अनुमानित खूबियां
प्रोसेसरA 19 Pro
रैम-स्टोरेज12GB-1TB
स्क्रीन6.9 इंच
बैटरी4700mAh
बैक कैमरा48MP+48MP+48MP
फ्रंट कैमरा24MP
रिफ्रेश रेट120Hz

एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स में पहली बार मिल सकती है 4700mAh की बैटरी

उधर, बीती कई लीक खबरों में दावा किया गया है कि अपकमिंग Apple iPhone 17 Pro Max में पंच होल कटआउट के साथ 6.9 इंच की OLED डिस्प्ले दी जाएगी। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि इसमें पहली बार 120Hz की रिफ्रेश रेट आ सकती है। वहीं, इस वेरिएंट में पहली बार 4700mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। ऐसे में आईफोन प्रेमियों की मौज आ सकती है। iPhone 17 Pro Max Price 1.60 लाख रुपये से स्टार्ट होने की संभावना है। मगर अभी तक आईफोन 17 प्रो मैक्स की कीमत पर कुछ भी औपचारिक नहीं किया गया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories