Monday, May 19, 2025
HomeटेकApple iPhone 17 Pro Max: OLED डिस्प्ले, एआई पावर्ड पेरिस्कोप कैमरा समेत...

Apple iPhone 17 Pro Max: OLED डिस्प्ले, एआई पावर्ड पेरिस्कोप कैमरा समेत मिल सकती हैं ये हाईटेक खूबियां, जानें लीक डिटेल्स

Date:

Related stories

Apple iPhone 17 Pro Max: आईफोन लवर्स अगले फ्लैगशिप मॉडल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते कुछ समय से एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स को लेकर अलग-अलग जानकारी सामने आ रही है। यह भी हो सकता है कि आपने कुछ इस बारे में पढ़ा या सुना हो। मगर iPhone 17 Series के इस धांसू मॉडल में काफी कुछ नया देखने को मिल सकता है। लीक डिटेल्स में दावा किया जा रहा है कि आईफोन 17 सीरीज के इस अपकमिंग मॉडल में OLED डिस्प्ले दी जा सकती है। इसके साथ 120hz की रिफ्रेश यूजर्स को शानदार स्क्रीन एक्सपीरियंस दे सकती है।

Apple iPhone 17 Pro Max में तहलका मचा सकता है एआई पावर्ड पेरिस्कोप कैमरा

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स में एआई पावर्ड पेरिस्कोप कैमरा दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17 Series के इस अपकमिंग फ्लैगशिप मॉडल में पेरिस्कोप जूम लैंस में बढ़िया खूबियां देखने को मिल सकती है। एप्पल कंपनी इसमें एआई पावर्ड फोटोग्राफी फीचर्स दे सकती है। लीक के मुताबिक, आईफोन 17 सीरीज के इस मॉडल में सुपीरियर ओप्टिकल जूम लैंस में दमदार एआई फीचर्स आ सकते हैं। ऐसे में यूजर्स को कम रोशनी में भी अच्छी फोटो मिलने की संभावना है। साथ ही मोशन कैप्चर की सुविधा भी आने की आशंका है।

स्पेक्सएप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स की संभावित डिटेल
डिस्प्ले6.9 इंच
प्रोसेसरA19 Pro
बैटरी4000mah
रियर कैमरा64MP+48MP
सेल्फी कैमरा16MP

एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स में मिल सकती है सैटेलाइट कनेक्टिविटी

कई लेटेस्ट लीक खबरों में दावा किया जा रहा है कि Apple iPhone 17 Pro Max परफॉर्मेंस के मामले में भी काफी सुपरफास्ट हो सकता है। iPhone 17 Series के इस मॉडल में शानदार एनर्जी एफिशियंसी मिलने की उम्मीद है। कई खबरों में यह भी दावा किया जा रहा है कि आईफोन 17 सीरीज के इस अपकमिंग मॉडल में सैटेलाइट कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी जा सकती है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन सभी संभावित फीचर्स की वजह से इस अपकमिंग फोन की कीमत में थोड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है। मगर अभी तक एप्पल की ओर से इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories