Apple iPhone 17 Pro Max: आईफोन प्रेमियों को एप्पल की अगली आईफोन सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर कंपनी ने अपने पुराने फार्मुले को ही अपनाया, तो सितंबर में नई आईफोन सीरीज दस्तक दे सकती है। ऐसे में अभी कुछ महीनों का समय है। मगर फिर भी थोड़े-थोड़े अंतराल पर नई आईफोन सीरीज की जानकारी सामने आ रही है। लेटेस्ट लीक में एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। माना जा रहा है कि यह फीचर्स आईफोन यूजर्स की लाइफ को काफी प्रभावित करेंगे। साथ ही यूजर्स की लाइफ के रोजाना के कार्यों को आसान बना देंगे।
एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स में धूम मचाएगी 120Hz की ProMotion डिस्प्ले
कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा हुआ है कि अपकमिंग Apple iPhone 17 Pro Max आते ही आईफोन प्रेमियों के दिलों पर छा जाएगा। कई हालिया लीक खबरों की मानें, तो इस आईफोन में पहली बार 120Hz की ProMotion डिस्प्ले मिल सकती है। इस खूबी की वजह से यूजर्स को स्क्रीन पर काफी कमाल का एक्सपीरियंस मिल सकता है। साथ ही इसकी बैटरी लाइफ में भी बड़ा सुधार देखने को मिलने की संभावना जताई जा रही है।
Apple iPhone 17 Pro Max के लीक इंटेलीजेंस फीचर्स
लेटेस्ट लीक खबरों के मुताबिक, एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स में कई धमाकेदार एप्पल इंटेलीजेंस फीचर्स आने की संभावना है। रिपोर्ट्स की मानें, तो आगामी आईफोन वेरिएंट में एडवांस सिरी, क्रॉस ऐप फंक्शन, विजनओएस के विजुअल्स एलिमेंट्स मिल सकते हैं। इसके साथ ही कई सारे हाईटेक एआई फीचर्स मिलने की भी उम्मीद है।
स्पेक्स | एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स की लीक डिटेल्स |
डिस्प्ले | 6.9 इंच |
रैम-स्टोरेज | 12GB-1TB |
चिपसेट | A19 Pro |
ओएस | iOS 19 |
बैटरी | 4700mAh |
रियर कैमरा | 48MP+48MP+48MP |
सेल्फी कैमरा | 24MP |
Apple iPhone 17 Pro Max Price
बीती कई लीक खबरों के मुताबिक, एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स के दाम में इजाफा होने की आशंका लगाई जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें, तो एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स की कीमत 179999 रुपये से शुरू हो सकती है। यह जानकारी फिलहाल अफवाहों पर आधारित है।
Apple iPhone 17 Pro Max Release Date
टेक कंपनी अगर अपने पैटर्न को फॉलो करती है, तो एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स सितंबर में धमाकेदार एंट्री ले सकता है। एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स की रिलीज डेट सितंबर मिड में होने की संभावना है। मगर अभी तक टेक कंपनी एप्पल ने कुछ भी आधिकारिक नहीं किया है।