Apple iPhone 17 Series: स्मार्टफोन मार्केट के लिए इस साल का सबसे बड़ा इवेंट यानी नई आईफोन सीरीज की लॉन्च डेट का आधिकारिक ऐलान हो चुका है। अभी तक सामने आई कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टेक कंपनी एप्पल अपनी नई आईफोन सीरीज में एक नया वेरिएंट शामिल कर सकती है। एप्पल आईफोन 17 सीरीज में एयर वेरिएंट आने की संभावना है। इसी बीच एप्पल आईफोन 17 सीरीज के कैमरे से जुड़ी हुई 3 खास खूबियां लीक हुई हैं। इससे आईफोन यूजर्स को बेहतर कैमरा एक्सपीरियंस मिल सकता है।
Apple iPhone 17 Series Launch Date
कंपनी के सीईओ टिम कुक अपने ऑफिशियल एक्स यानी ट्विटर अकाउंट से बता चुके हैं कि एप्पल आईफोन 17 सीरीज की लॉन्च डेट 9 सितंबर 2025 तय की गई है। इस दिन एप्पल आईफोन 17 सीरीज के साथ कई अन्य एप्पल प्रोडक्ट्स भी सामने आ सकते हैं।
एप्पल आईफोन 17 सीरीज में मिल सकती है टेलीफोटो मैक्रो क्षमता
कई हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple iPhone 17 Series के कैमरे में मैक्रो फोटो के लिए टेलीफोटो मैक्रो क्षमता शामिल की जा सकती है। इस फीचर की वजह से छोटे कीड़ों या जानवरों जैसी चीजों की फोटो काफी बेहतर और बढ़िया आ सकती है।
एप्पल आईफोन 17 सीरीज के कैमरे में मिल सकती है यह खास सुविधा
इंटरनेट पर कई लेटेस्ट लीक्स की मानें, तो Apple iPhone 17 Series के कैमरे में SSD कार्ड के बिना भी 4K में प्रोरेस लॉग वीडियो शूट करने की सुविधा आ सकती है। बता दें कि आईफोन 16 प्रो में यह फीचर उपलब्ध है, मगर 4K 30 FPS और उससे अधिक पर शूट करने के लिए यूजर्स को रिकॉर्डिंग के लिए हर समय अपने फोन से एक SSD कनेक्टेड रखना होता है। मगर एप्पल आईफोन 17 सीरीज में इसमें बड़ा अपग्रेड होने की उम्मीद है।
स्पेक्स | एप्पल आईफोन 17 सीरीज की लीक डिटेल्स |
चिपसेट | A19 Pro |
रैम-स्टोरेज | 12GB-512GB |
डिस्प्ले | 6.9 इंच |
रिफ्रेश रेट | 120Hz |
बैटरी | 5100mAh |
रियर कैमरा | 48MP+48MP+48MP |
सेल्फी कैमरा | 24MP |
एप्पल आईफोन 17 सीरीज के कैमरे में मिल सकता है बेहतर फोटोग्राफिक स्टाइल
सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में दावा किया गया है कि Apple iPhone 17 Series के कैमरे में मोबाइल से फिल्म फोटोग्राफी करने वालों को बड़ा तोहफा मिल सकता है। एप्पल अपनी नई आईफोन सीरीज के कैमरे में ऑर्गेनिक ग्रेन और रंगों की नकल करके उन्हें कैमरे में जोड़ सकती है। मगर अभी एप्पल ने किसी भी फीचर को कंफर्म नहीं किया है।