बुधवार, जुलाई 16, 2025
होमटेकApple iPhone 17 पर सामने आई अब तक की सबसे बड़ी लीक,...

Apple iPhone 17 पर सामने आई अब तक की सबसे बड़ी लीक, बैटरी और चार्जर कैपेसिटी का खुलासा; जानें संभावित प्राइस डिटेल्स

Date:

Related stories

Apple iPhone 17: बस 2 महीने का इंतजार, फिर एप्पल आईफोन 17 फ्लैगशिप स्मार्टफोन लोगों के सामने होगा। कई ताजा रिपोर्ट्स में बताया गया है कि एप्पल कंपनी ने अपनी आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लेकर खास तैयारी कर ली है। ऐसे में हालिया लीक्स में एप्पल आईफोन 17 से जुड़ी काफी खास जानकारी बाहर आई है। इसमें बैटरी और चार्जर डिटेल के साथ काफी खूबियों का खुलासा हुआ है। साथ ही संभावित दाम भी सामने आया है।

Apple iPhone 17 Launch Date

पिछले दिनों से कई रिपोर्ट्स में यह बात सामने आ रही है कि एप्पल अपने पुराने फॉर्मूले पर कायम रह सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल आईफोन 17 की लॉन्च डेट सितंबर 2025 के मिड में होने की संभावना है।

Apple iPhone 17 Price in India

लेटेस्ट लीक के अनुसार, आईफोन 17 सीरीज स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट यानी एप्पल आईफोन 17 का दाम 799 डॉलर रह सकता है। इसे भारतीय रुपयों में बदले, तो एप्पल आईफोन 17 की इंडिया में कीमत लगभग 69000 रुपये के आसपास रह सकती है।

Photo Credit: Google, एप्पल आईफोन 17 की संभावित फोटो

एप्पल आईफोन 17 के लेटेस्ट लीक मचा सकते हैं धूम

हालिया लीक के मुताबिक, अपकमिंग Apple iPhone 17 में 6.1 इंच की डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट दी जा सकती है। वहीं, बैक साइड पर एलिम्यूनियम और ग्लास फ्रेम दिया जा सकता है। साथ ही A18 चिप और 8GB रैम जोड़ी जा सकती है। एप्पल कंपनी इसमें 3600mAh की बैटरी क्षमता दे सकती है। साथ ही चार्जिंग के लिए 50W का मैगसेफ चार्जर आने की संभावना है।

स्पेक्सएप्पल आईफोन 17 की लीक खूबियां
चिपसेटA18
रैम-स्टोरेज12GB1TB
डिस्प्ले6.1 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी3600mAh
चार्जर50W का मैगसेफ चार्जर
रियर कैमरा48MP+12MP
सेल्फी कैमरा24MP

एप्पल आईफोन 17 में मिल सकती है 1TB तक की इनबिल्ट स्टोरेज

वहीं, लेटेस्ट लीक के अनुसार, अपकमिंग Apple iPhone 17 में दमदार कैमरा लेंस भी जोड़े जा सकते हैं। लीक की मानें, तो एप्पल आईफोन 17 के पीछे की ओर 48MP का फ्यूजन सेंसर प्राइमरी कैमरे के तौर पर नजर आ सकता है। साथ में 12MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस मिल सकता है। फोन के आगे की तरफ, 24MP का फ्रंट शूटर सेल्फी प्रेमियों को गजब का अनुभव प्रदान कर सकता है। इसमें 256GB इनबिल्ट स्टोरेज से लेकर 1TB तक की इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन दिया जा सकता है। हालांकि, अभी तक एप्पल ने कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories