Apple iPhone 18 Pro: आईफोन का हर नया मॉडल एप्पल लवर्स के लिए खास होता है। ऐसे में अब लोगों को नए साल में नई आईफोन सीरीज 18 का इंतजार रहेगा। इसी बीच आगामी एप्पल आईफोन 18 प्रो को लेकर चौंकाने वाली खूबियां बाहर आई हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो आईफोन 18 प्रो में 5 खास बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जो लोगों को एकदम नया अनुभव दे सकते हैं।
Apple iPhone 18 Pro की अनुमानित कीमत
सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में बताया गया है कि आगामी एप्पल आईफोन 18 प्रो का संभावित दाम 134999 रुपये रखा जा सकता है। इसका टॉप वेरिएंट 139999 रुपये तक रहने की उम्मीद है।
नया और लुभावना डिजाइन
कई हालिया लीक्स में बताया गया है कि एप्पल आईफोन 18 प्रो में ज्यादा आकर्षक डिजाइन देखने को मिल सकता है। इसके लिए कंपनी छोटा और नए लुक का डायनैमिक आइलैंड शामिल कर सकती है। ऐसे में आईफोन का आगे वाला हिस्सा पहले से बेहतर दिखने का अनुमान है।
एडवांस चिपसेट मचाएगी धूम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग एप्पल आईफोन 18 प्रो में ए20 प्रो प्रोसेसर को जोड़ा जा सकता है। ऐसे में आईफोन यूजर्स को अब तक की सबसे फास्ट स्पीड, परफॉर्मेंस मिलने की उम्मीद है। साथ ही इसका प्रभाव स्क्रीन पर भी दिख सकता है।
कैमरा सेटअप में हो सकता है खास बदलाव
लीक्स पर यकीन करें, तो दावा किया गया है कि एप्पल आईफोन 18 प्रो में नए डिजाइन का कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। साथ ही प्राइमरी कैमरे में लेंस को थोड़ा बड़ा रखने की संभावना है। सेल्फी सेंसर में कई कैमरा स्पेक्स जोड़ने की उम्मीद है।
बड़ी बैटरी यूजर्स को देगी राहत
अक्सर आईफोन यूजर्स को शिकायत रहती है कि बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है। ऐसे में आगामी एप्पल आईफोन 18 प्रो मॉडल में 5000mAh की क्षमता वाली बैटरी आ सकती है। साथ ही 45W का वायर्ड चार्जर आ सकता है।
दमदार होंगे एप्पल इंटेलीजेंस फीचर्स
कुछ लीक्स में दावा किया गया है कि एप्पल अपने नए आईफोन में शानदार इंटेलीजेंस फीचर्स भी शामिल कर सकती है। इसमें बैटरी और कैमरा एक्सपीरियंस को बढ़िया करने के लिए कई स्पेक्स देखने को मिल सकते हैं।
| स्पेक्स | एप्पल आईफोन 18 प्रो की लीक डिटेल्स |
| चिपसेट | ए20 प्रो |
| रैम-स्टोरेज | 12GB-512GB |
| डिस्प्ले | 6.9 इंच |
| रिफ्रेश रेट | 144Hz |
| बैटरी | 5000mAh |
| चार्जर | 45W |
| रियर कैमरा | 48MP+48MP+48MP |
| फ्रंट कैमरा | 32MP |
एप्पल आईफोन 18 प्रो कब तक होगा लॉन्च?
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एप्पल आईफोन 18 प्रो को सितंबर 2026 में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, यह शुरुआती जानकारी है, जिसमें बदलाव होने की प्रबल संभावना है। मगर टेक कंपनी के अभी तक के ट्रेंड पर नजर डालें, तो एप्पल सितंबर महीने में ही नई आईफोन सीरीज लॉन्च करती है। हालांकि, अभी तक एप्पल ने इस बारे में कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।






