Monday, May 19, 2025
HomeटेकArtificial Intelligence: क्या एआई निगल जाएगा कोडिंग एक्सपर्ट्स की नौकरियां? Mark Zuckerberg...

Artificial Intelligence: क्या एआई निगल जाएगा कोडिंग एक्सपर्ट्स की नौकरियां? Mark Zuckerberg के दावे से टेंशन में आ सकते हैं सॉफ्टवेयर डेवलपर

Date:

Related stories

Artificial Intelligence: दुनियाभर में एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। एआई ने बीते कुछ समय में हेल्थकेयर से लेकर आईटी सेक्टर तक में प्रवेश किया है। मगर अब अगला नंबर कोडिंग एक्सपर्ट्स का हो सकता है। जी हां, कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आने वाले कुछ सालों के दौरान एआई कोडिंग का अधिकतर काम करना शुरू कर देंगे। इस तरह के दावों को Mark Zuckerberg का समर्थन भी मिल गया है। मेटा के सीईओ ने अपने हालिया बयान से कोडिंग एक्सपर्ट्स को टेंशन में डाल दिया है। माना जा रहा है कि कोडिंग के क्षेत्र में एआई की एंट्री से मौजूदा और आने वाले कोडिंग एक्सपर्ट्स की नौकरियां खतरे में पड़ सकती है।

Artificial Intelligence के कोडिंग सेक्टर में आने से अमेरिका पर पड़ेगा सबसे अधिक प्रभाव

रिपोर्ट्स की मानें, तो आने वाले वक्त में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस लगभग कोडिंग का सारा काम करेगा। इसका सबसे अधिक प्रभाव अमेरिका में देखने को मिल सकता है। कुछ दिनों पहले ही गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा था, गूगल में कोडिंग सिर्फ इंजीनियर ही नहीं, बल्कि एआई भी कर रहा है। सुंदर पिचाई के मुताबिक, वर्तमान में गूगल में 30 फीसदी कोडिंग का काम एआई कर रहा है। अक्तूबर 2024 के दौरान यह नंबर 25 फीसदी पर था।

एक तरह जहां, एआई कोडिंग के क्षेत्र में भी अपनी ताकत दिखा रहा है। वहीं, दूसरी ओर, कोडिंग इंजीनियर्स के लिए यह बड़ा धक्का साबित हो सकता है। रिपोर्ट्स की मानें, तो वर्तमान समय में अमेरिका में एआई कोडिंग करने वाले कोडिंग इंजीनियर्स की नौकरियों में काफी तेजी से कमी देखी गई है। कई अन्य रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अमेरिका में आने वाले 2 सालों के दौरान 20 से 30 फीसदी तक कोडिंग इंजीनियर्स की नौकरियां खत्म हो सकती है। इन कोडिंग एक्सपर्ट्स की जगह एआई ले सकता है।

Artificial Intelligence पर Mark Zuckerberg का हैरान करने वाला बयान

वहीं, मेटा के सीईओ Mark Zuckerberg ने अपने हालिया बयान में कहा कि आने वाले 1 से डेढ़ साल के भीतर मेटा के लिए कोडिंग का काम आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस द्वारा किया जाएगा। एआई ही मेटा के अधिकतर कोड लिखेगा। मार्क जुकरबर्ग ने आगे कहा कि वर्तमान समय में पहले से ही एआई मिड लेवल के कोडिंग एक्सपर्ट्स की तरह कोड लिख रहा है। ऐसे में एआई एक प्रोग्रामर की तरह ही काम कर रहा है। मगर आने वाले डेढ़ साल के भीतर एआई और बेहतर ढंग से कोडिंग काम काम शुरू कर सकता है। जुकरबर्ग के मुताबिक, आने वाले कुछ सालोंं में एआई इंसानों से बेहतर कोडिंग लिख सकेगा। एक्स यानी ट्विटर पर ‘Haider’ नाम के यूजर ने मार्क जुकरबर्ग का वीडियो शेयर किया है।

Watch Video-

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस क्या निगल जाएगा सॉफ्टवेयर डेवलपर की नौकरियां?

अगर आने वाले समय में Artificial Intelligence के जरिए ही कोडिंग का काम होगा, तो सॉफ्टवेयर डेवलपर बनने की तैयारी कर रहे कोडिंग एक्सपर्ट्स का क्या होगा? साथ ही मौजूदा वक्त में इंडिया से अमेरिका में कोडिंग सेक्टर में नौकरी तलाशने वाले सॉफ्टवेयर डेवलपर का भविष्य क्या होगा? क्या सॉफ्टवेयर डेवलपर्स को अमेरिका में कोडिंग की नौकरी मिल पाएगी? इन सभी सवालों के जवाब काफी कठिन होंगे। मगर माना जा रहा है कि भले ही कोडिंग के सेक्टर में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की भूमिका बढ़ गई हो। मगर फिर भी कोडिंग के क्षेत्र में एआई को पूरी तरह से इंसानों की जगह लेने में कुछ सालों का समय लग सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories