BHARATPOL: देश के Union Home Minister Amit Shah ने भारत की जांच एजेंसियों के लिए एक अहम चीज को पेश किया है। अमित शाह ने भारतपोल पोर्टल को देश को समर्पित करते हुए बड़ा बयान दिया। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, भारतपोल पोर्टल की मदद से विदेश में छुपे हुए अपराधियों को पकड़ने में मदद मिलेगी। यह पोर्टल देश छोड़कर भागे हुए अपराधियों पर पैनी निगाह रखेगा। एक सुरक्षित देश बनाने का सपना पूरा होगा।’ अमित शाह ने इंटरपोल की तरह भारतपोल की शुरूआत की है।
Union Home Minister Amit Shah ने BHARATPOL को लेकर कही ये बात
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतपोल पोर्टल को देश की नामी और सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई ने तैयार किया है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि भारतपोल को इंटरपोल एजेंसी की तरह ही बनाया गया है। ऐसे में इसे स्वदेशी इंटरपोल भी बताया जा रहा है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारतपोल को लॉन्च करते हुए कहा, ‘इस पोर्टल की शुरूआत के साथ ही लॉ एन्फोर्समेंट एजेंसियों की अंतर्राष्ट्रीय जांच को एक अलग ही युग में लेकर जाएगी। मौजूदा समय में इंटरपोल के साथ काम करने के लिए सिर्फ एक ही एजेंसी थी। मगर अब भारतपोल के आने के बाद देश की हर एजेंसी, हर राज्य की पुलिस बेहद ही आसानी से इंटरपोल के साथ जुड़ पाएगी। साथ ही एजेंसियां अपनी जांच को गति देने में सक्षम होंगी।’
Amit Shah ने भारतपोल पर कही ये बात
एक्स प्लेटफॉर्म पर अमित शाह ने लिखा, ‘सीमा-रहित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए वैश्विक इंटरफेस BHARATPOL का शुभारंभ समारोह।’
देखें वीडियो-
Amit Shah ने BHARATPOL पोर्टल लॉन्च करके एजेंसियों का काम किया आसान
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि भारतपोल पोर्टल की मदद से देश की हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस का कामकाज काफी हद तक सुविधाजनक हो जाएगा। आपको जानकारी के लिए बता दें वर्तमान में सीबीआई देश का राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो है, जोकि इंटरपोल से संबंध में किसी भी मामले में जिम्मेदार है। मगर अब हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस भी सीधे तौर पर इंटरपोल से किसी अपराधिक मामले की जानकारी मांग सकेगी। देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की इस पहल से अपराधियों को विदेश से लाने में अधिक आसानी होगी। Union Home Minister के इस कदम से जांच एजेंसियां का काम बेहद सरल हो जाएगा।
इन अपराधों में लिप्त लोगों की जानकारी जुटाने में मदद करेगा BHARATPOL
देश में अपराध करने के बाद विदेश फरार होने वाले अपराधियों को वापस देश लाने में भारतपोल पोर्टल काफी अहम साबित होगा। अगर किसी जांच एजेंसी को कोई अपराधी विदेश से वापस लाना है तो अब भारतपोल की मदद से वह सीबीआई से सीधे संपर्क कर सकेगी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस संबंध में कहा, भारतपोल की मदद से किसी भी तरह की खूफियां जानकारी लीक होने से बच जाएगी।’ Union Home Minister Amit Shah के मुताबिक, आतंकवादी गतिविधि, मानव तस्करी, मादक पदार्थ की तस्करी, साइबर अपराध और वित्तीय अपराध में शामिल लोगों के बारे में जानकारी जुटाने में मदद मिलेगी।