ChatGPT 5.1: अगर आप स्मार्टफोन पर रोजाना खबरे पढ़ते या देखते हैं, तो आपको पता होगा कि चैटजीपीटी क्या बला है? हो सकता है कि आपने लोकप्रिय एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल का इस्तेमाल भी किया हो। ऐसे में अब कंपनी ने इसका नया वर्जन रोलआउट कर दिया है। ओपनएआई ने चैटजीपीटी 5.1 अपडेट के तहत दो वर्जन पेश किए हैं। इसमें जीपीटी 5.1 और जीपीटी 5.1 थिंकिंग शामिल है। ओपनएआई प्रमुख सैम ऑल्टमैन ने दावा किया है कि इस नए अपग्रेड से यूजर्स को काफी सहूलियत हो सकती है।
ChatGPT 5.1 मॉडल में आए कई कस्टमाइज विकल्प
ओपनएआई ने दावा किया है कि चैटजीपीटी 5.1 में रोजाना के कई कार्यों को काफी तेजी से करने की क्षमता दी गई है। साथ ही इस नए चैटबॉट को मौजूदा एआई मॉडल की तुलना में ज्यादा स्मार्ट, फ्रेंडली, एफिशियंट और प्रोफेशनल, कैंडिड या क्वर्की जैसे कई विकल्पों को शामिल किया है। ऐसे में यूजर्स खुद इनमें से किसी भी ऑप्शन को ट्यून कर सकते हैं। साथ ही नए जीपीटी एआई मॉडल को अधिक भरोसेमंद और संवादात्मक एआई टूल के तौर पर पेश किया है।
अब मिनटों में कर सकेंगे ये कठिन काम
चैटजीपीटी 5.1 वर्जन अब थिंकिंग के साथ-साथ कठिन टास्क के साथ प्रभावी तरीके से हल निकालने वाले समाधानों को भी काफी कम टाइम में बता पाएगा। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चैटजीपीटी के नए मॉडल से सीधे तौर पर गूगल जेमिनी एआई टूल बुरी तरह से प्रभावित हो सकता है। कुल मिलाकर, चैटजीपीटी 5.1 मॉडल यूजर्स के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। इसके जरिए लोगों को बेहतर गणित सहायता, मजबूत कोडिंग हेल्प, स्पष्ट रिसर्च, सरल भाषा और अधिक सरल तरीके से बातचीत देखने को मिलेगी। ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में गूगल जेमिनी एआई का यूजर बेस चैटजीपीटी की तरफ शिफ्ट हो सकता है।
इन यूजर्स को मिलेगा सबसे पहले एक्सेस
सैम ऑल्टमैन ने दावा किया है कि चैटजीपीटी 5.1 वर्जन को 13 नवंबर से लागू कर दिया जाएगा। इसमें प्रो, प्लस, गो और बिजनेस जैसे पेड टियर को प्राथमिकता दी जाएगी। आने वाले दिनों में मुफ्त और लॉग-आउट अकाउंट भी उपलब्ध होंगे। एंटरप्राइज और एजुकेशन प्लान धारकों को एक टॉगल के जरिए सात दिनों की अर्ली एक्सेस विंडो मिलेगी, जिसके बाद नया एआई मॉडल डिफॉल्ट बन जाएगा।






