Monday, May 19, 2025
HomeटेकChatGPT के नए फीचर AI इमेज जेनरेटर से Instagram पर कंटेंट क्रिएटर्स...

ChatGPT के नए फीचर AI इमेज जेनरेटर से Instagram पर कंटेंट क्रिएटर्स कर सकते हैं बंपर कमाई, मुफ्त सर्विस का ऐसे उठाएं फायदा

Date:

Related stories

ChatGPT: बीते साल ओपनएआई ने ChatGPT में नया सोरा एआई टूल पेश किया था, मगर यह प्लस और प्रो मेंबर्स के लिए शुल्क के साथ उपलब्ध था। मगर अब चैटजीपीटी के इस धमाकेदार फीचर का इस्तेमाल मुफ्त यूजर्स भी कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप Instagram पर कंटेंट क्रिएटर हैं, तो आपको इससे भारी लाभ हो सकता है। आप जानते ही होंगे कि इंस्टाग्राम पर शॉर्ट रील्स काफी फेमस हैं। ऐसे में कंटेंट क्रिएटर्स चैटजीपीटी सोरा एआई इमेज जेनरेटर की मदद से मोटी कमाई कर सकते हैं। कंटेंट क्रिएटर्स इस टूल की सहायता से इमेज और वीडियो को कुछ सेकेंड में ही तैयार कर सकते हैं।

ChatGPT से कंटेंट क्रिएटर कर सकते हैं मोटी कमाई

Instagram की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ी है। ऐसे में हर कंटेंट क्रिएटर इंस्टाग्राम से कमाना चाहता है। ऐसे में आपका काम चैटजीपीटी का सोरा एआई इमेज जेनरेटर आसान कर सकता है। सोरा एआई इमेज जेनरेटर टूल से फोटो या वीडिया बनवाने के लिए यूजर्स को ज्यादा कुछ नहीं करना है। अन्य एआई टूल की तरह बस एक प्रॉम्प्ट देना है और फिर लगभग 20 सेकेंड में एआई फोटो और एआई जेनरेटिड वीडियो बनकर आपके सामने आ सकती है। इसके बाद फोटो और वीडियो को कस्टमाइज करके उसे इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर सकते हैं।

चैटजीपीटी सोरा एआई इमेज जेनरेटर टूल का ऐसे करें इस्तेमाल

अगर आप Instagram पर कंटेंट अपलोड करने के लिए ChatGPT के सोरा एआई इमेज जेनरेटर टूल का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले चैटजीपीटी में लॉगइन करना होगा। इसके साथ आपको अपना यूजरनेम सेट करना होगा। इसके बाद यूजर्स को सिर्फ प्रॉम्प्ट देना है और आपकी मांग के अनुसार फोटो और वीडियो बनकर तैयार हो जाएगी।

बता दें कि इस टूल के जरिए यूजर्स PNG फॉरमेट में फोटो डाउनलोड कर सकते हैं। फोटो पर किसी तरह का कोई वाटरमार्क भी नहीं होगा। सोरा एआई इमेज जेनरेटर टूल में यूजर्स को पहले से प्रीसेट स्टाइल दिए जाएंगे। ऐसे में इंस्टाग्राम के लिए पोस्ट बनानी हो, तो यह टूल काफी उपयोगी रह सकता है। इस टूल की मदद से यूजर्स को 1080 पिक्सल की वीडियो मिल सकती है। इंस्टाग्राम पर रील्स डालने वाले कंटेंट क्रिएटर्स सोरा एआई इमेज जेनरेटर टूल के जरिए अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories