ChatGPT: दुनिया का मशहूर चैटबॉट बनाने वाली कंपनी Open AI ने अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। चैटजीपीटी का इस्तेमाल करना अब पहले से ज्यादा मजेदार हो जाएगा। जी हां, ओपनएआई ने खुद इसकी पुष्टि की है। अगर आप इस Chatbot का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस खबर को जरूर जानना चाहिए। इस चैटबॉट में कई कस्टम अपडेट शामिल किए गए हैं। इनकी बदौलत अब यूजर्स को काफी फायदा देखने को मिल सकता है।
ChatGPT में अब निर्धारित कर सकेंगे बातचीत करने का तरीका
ओपनएआई ने दावा किया है कि नए कस्टम अपडेट के जरिए यूजर्स यह निर्धारित कर सकते हैं कि चैटजीपीटी यूजर्स के साथ किस तरह से बातचीत करेगा। Open AI ने बताया है कि यह नए कस्टम अपडेट ब्राउजर बेस्ड वर्जन विंडोज की डेस्कटॉप पर रोलआउट हो रहे हैं। कंपनी ने दावा किया है कि इस Chatbot में शामिल किए गए नए कस्टम अपडेट यूजर्स के चैटिंग अनुभव को काफी आसान बना देंगे। इतना ही नहीं, नए अपडेट के जरिए यूजर्स यह भी तय कर पाएंगे कि उन्हें इस चैटबॉट से कौन सी खूबियां चाहिए।
ChatGPT में किसी खास खूबी के साथ कर पाएंगे चैट
ओपनएआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके इस संबंध में जानकारी साझा की है। Open AI ने बताया है कि हमने चैटजीपीटी में कस्टम गाइडलाइन्स को अपडेट किया है। ऐसा होने के बाद अब यूजर्स अपनी मर्जी के साथ Chatbot के साथ संवाद कर सकते हैं। लोकप्रिय चैटबॉट बनाने वाली कंपनी ने अपनी आधिकारिक पोस्ट में लिखा, ‘हमने कस्टम निर्देशों को अपडेट किया है ताकि ChatGPT आपको कैसे जवाब देता है, इसे कस्टमाइज करना आसान हो जाए। नए UI के साथ, आप ChatGPT को बता सकते हैं कि आप उसमें कौन-सी विशेषताएँ चाहते हैं, आप चाहते हैं कि वह आपसे कैसे बात करे और आप चाहते हैं कि वह किन नियमों का पालन करे।’
देखें पोस्ट-
अब कितना फायदेमंद साबित हो सकता है चैटजीपीटी?
ओपनएआई ने बताया है कि नए अपडेट में Customize ChatGPT डॉयलॉग बॉक्स में 2 नए ऑप्शन शामिल किए गए हैं। इसमें पहला विकल्प है, ‘क्या चैटजीपीटी आपको कॉल करे?’ वहीं, दूसरा विकल्प है, ‘आप क्या करते हैं?’ इसमें Chatbot यूजर्स के काम के बारे में पूछ रहा है। Open AI ने इसमें एक कमाल का फीचर दिया है। इसका नाम है, ‘चैटजीपीटी में क्या विशेषताएं होनी चाहिए?’ इस सुविधा के जरिए बॉक्स में आपको ‘चैटी’, ‘विट्टी’ और ‘ओपिनियनेटिड’ सहित नए विकल्प जोड़े गए हैं।
ऐसे में चैटबॉट के इस फीचर के जरिए यूजर्स किसी भी विकल्प को चुन सकते हैं। मान लीजिए अगर आप ‘चैटी’ के ऑप्शन को चुनते हैं तो चैटजीपीटी आपके साथ बहुत सारी बातें करेगा। इसके अलावा अगर आप ‘ओपिनियनेटिड’ वाले विकल्प को चुनते हैं तो चैटबॉट आपको कई विषयों पर अपनी राय प्रस्तुत कर सकता है।