Saturday, February 8, 2025
HomeटेकChatGPT में आ गया OpenAI का धांसू डीप रिसर्च टूल, क्या अब...

ChatGPT में आ गया OpenAI का धांसू डीप रिसर्च टूल, क्या अब बढ़ सकती है DeepSeek AI की दिक्कतें?

Date:

Related stories

ChatGPT: अमेरिकी टेक कंपनी OpenAI ने चैटजीपीटी यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। बीते कुछ दिनों से चीन का DeepSeek AI खबरों में छाया हुआ है। ऐसे में ओपनएआई ने अपने लोकप्रिय चैटबॉट में बड़े अपडेट का ऐलान किया है। डीपसीक एआई की चर्चा के बीच चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ने डीप रिसर्च टूल को पेश किया है। इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विवर के जरिए शेयर की गई है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चैटजीपीटी के नए अपडेट से डीपसीक एआई मॉडल की परेशानियों में इजाफा देखने को मिल सकता है।

ChatGPT में आ गया डीप रिसर्च टूल

दुनिया की एआई मार्केट को हिलाने वाला DeepSeek AI मॉडल अभी लोगों को अपनी ओर लुभा रहा है। इसी बीच OpenAI ने चैटजीपीटी में डीप रिसर्च टूल को जोड़ दिया है। ओपनएआई ने दावा किया है कि डीप रिसर्च टूल इंसानों के मुकाबले काफी तेज गति से काम कर सकता है।

ओपनएआई के मुताबिक, नए टूल के तहत चैटजीपीटी को सिर्फ एक प्रोम्पट देना है। इसके बाद यह टूल ऑनलाइन रिसर्च करके लगभग 10 मिनट में एक विश्लेषण वाली रिपोर्ट तैयार कर सकता है। वहीं, कोई भी इंसान इस काम को कई घंटों में करता है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि डीप रिसर्च टूल की वजह से डीपसीक एआई की डाउनलोडिंग रफ्तार पर ब्रेक लग सकता है।

चैटजीपीटी में क्या काम करेगा डीप रिसर्च टूल?

दिग्गज टेक कंपनी OpenAI ने जानकारी देते हुए कहा है कि चैटजीपीटी के नए टूल डीप रिसर्च में वेब ब्राउजिंग और पायथन विश्लेषण के लिए आसान OpenAI o3 के एक वर्जन द्वारा संचालित, गहरी रिसर्च, इंटरनेट पर पाठ, चित्र और पीडीएफ को बुद्धिमानी से और बड़े रूप से ब्राउज करने के लिए लॉजिक का इस्तेमाल करता है।

ओपनएआई ने बताया है कि डीप रिसर्च टूल को फिलहाल ChatGPT प्रो यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। मगर आने वाले समय में प्लस और टीम यूजर्स को भी इसका लाभ मिलेगा। वहीं, दूसरी ओर DeepSeek AI मुफ्त में सभी के लिए अपनी सर्विस प्रदान कर रहा है। मगर फिर भी डीपसीक एआई की थोड़ी बहुत दिक्कतें बढ़ने की संभावनाएं हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories