Monday, May 19, 2025
HomeटेकChatGPT में पहली बार आया यूजर रिमाइंडर फीचर, भूलने पर भी नहीं...

ChatGPT में पहली बार आया यूजर रिमाइंडर फीचर, भूलने पर भी नहीं छूटेगा कोई काम! क्या Alexa और Siri को मिलेगी चुनौती?

Date:

Related stories

ChatGPT: लोकप्रिया एआई चैटबॉट यानी चैटजीपीटी पर एक नया अपडेट आया है। अगर आप अक्सर किसी छोटे-छोटे काम के लिए इसकी मदद लेते हैं तो अब आपको पहले से ज्यादा आरामदायक सुविधा मिलेगी। जी हां, Open AI ने एक धमाकेदार फीचर को रोलआउट कर दिया है। यूजर रिमाइंडर फीचर के जरिए यूजर्स का पर्सनल असिस्टेंस एक्सपीरियंस काफी बेहतर होने की संभावना है। ओपनएआई ने बताया है कि इस फीचर की मदद से यूजर्स का काफी समय बच जाएगा।

इन यूजर्स को मिलेगा ChatGPT के नए फीचर का फायदा

ओपनएआई के मुताबिक, इस टास्क फीचर को धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंचाया जाएगा। चैटजीपीटी के नए फीचर में यूजर्स कई सारे कामों को शेड्यूल कर पाएंगे। Open AI ने बताया है कि किसी कॉन्सर्ट की टिकट सेल, मौसम अपडेट और सप्ताह की खबरों को आसानी से शेड्यूल कर सकते हैं। ओपनएआई का दावा है कि नया फीचर यूजर्स द्वारा की गई चैट के आधार पर उन्हें सुझाव देगा।

ओपनएआई ने बताया है कि इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से किसी काम को याद रख पाएंगे। ऐसे में अगर आपकी याददाश्त कमजोर रहती है तो आपके लिए यह फीचर बेहद ही काम का साबित हो सकता है। चैटजीपीटी के इस नए फीचर को प्लस, प्रो और टीम का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए लाया गया है। फिलहाल इसे बीटा वर्जन में ही लाया गया है।

चैटजीपीटी का नया फीचर Alexa और Siri को देगा चुनौती?

ओपनएआई द्वारा तैयार किए गए मशहूर ChatGPT में टास्क फीचर कई सारे कामों को निर्धारित किए गए समय पर कर देगा। ऐसे में कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि चैटजीपीटी का नया फीचर Alexa को कड़ी टक्कर दे सकता है। आपको बता दें कि बीते साल अमेजन के सीईओ एंडी जेसी ने ऐलान किया था कि Alexa का नया वर्जन बिना किसी प्रॉम्पट के यूजर्स का काम कर देगा। इस फीचर को आने वाले समय में पेश किया जा सकता है।

उधर, एप्पल का Siri भी चैटजीपीटी के नए फीचर से मुकाबला कर सकता है। एप्पल ने अपनी लेटेस्ट तकनीक एप्पल इंटेलीजेंस में Siri को शामिल कर लिया है। इसमें चैटजीपीटी की क्षमताओं का इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में Open AI के चैटजीपीटी में रोलआउट हुआ यह फीचर Alexa और Siri से पहले आकर यूजर्स को बेहतर सुविधा दे सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories