सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमटेकChatGPT: चैटजीपीटी का स्टडी मोड छात्रों के लिए बनेगा वरदान या साबित...

ChatGPT: चैटजीपीटी का स्टडी मोड छात्रों के लिए बनेगा वरदान या साबित होगा अभिश्राप? OpenAI के CEO Sam Altman ने दिया डराने वाला बयान

Date:

Related stories

ChatGPT 5: जल्द धमाका कर सकता है अब तक का सबसे एडवांस AI चैटबॉट, OpenAI के CEO Sam Altman को सता रहा किस बात...

ChatGPT 5: एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस अपनी विकास की...

ChatGPT: अपने लॉन्च के बाद से सबसे तेजी से पॉपुलर होने वाला एआई चैटबॉट चैटजीपीटी ही रहा है। OpenAI इस एआई चैटबॉट में लगातार कई बड़े अपडेट शामिल कर रही है। ऐसे में ओपनएआई ने अपने लेटेस्ट अपडेट में छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है। यह तो आप जानते ही होंगे कि आजकल काफी छात्र चैटजीपीटी का इस्तेमाल करते हैं। यही वजह है कि ओपनएआई ने अपना यूजरबेस बढ़ाने के लिए छात्रों के लिए एक नया फीचर पेश किया है। चैटजीपीटी में अब स्टडी मोड का फायदा उठाया जा सकेगा। मगर स्टडी मोड फीचर के आने के बाद क्या यह फीचर छात्रों के लिए वरदान बनेगा या फिर छात्रों को पढ़ाई के पुराने तरीके से दूर करते हुए नुकसानदायक साबित होगा?

ChatGPT का स्टडी मोड फीचर छात्रों की करेगा मदद?

एआई चैटबॉट बनाने वाली टेक कंपनी OpenAI के मुताबिक, चैटजीपीटी का नया फीचर स्टडी मोड छात्रों को पहले से बेहतर और गहरे तरीके से किसी विषय के बारे में बताने में मदद करेगा। साथ ही सीखने की क्षमता को बढ़ावा देगा। ओपनएआई ने दावा किया है कि स्टडी मोड फीचर छात्रों द्वारा पूछे जाने वाले सवालों के जवाब के साथ किसी दिक्कत को स्टेप बाय स्टेप तरीके से हल करने में सहायता भी करेगा। ओपनएआई के मुताबिक, अगर आप किसी विषय के बारे में जानने के लिए चैटजीपीटी का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको उस विषय के बारे में गहरे तरीके से समझने में आसानी होगी। कंपनी ने बताया है स्टडी मोड फीचर को चैटजीपीटी के मुफ्त, प्लस, प्रो और टीम यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है।

चैटजीपीटी का स्टडी मोड छात्रों के लिए कितना जरूरी?

मालूम हो कि बीते कुछ सालों में ChatGPT का क्रेज और इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ा है। ऐसे में ओपनएआई ने चैटजीपीटी में जो स्टडी मोड पेश किया है, उसे लेकर सवाल है कि क्या स्टडी मोड छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ की शुरुआत है। दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एआई चैटबॉट चैटजीपीटी के इस्तेमाल से छात्रों की सोचने-समझने की क्षमता पर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। चैटजीपीटी की आसान पहुंच छात्रों की शिक्षा में मदद कर सकती है, मगर छात्रों की दिमागी क्षमता को धीरे-धीरे कमजोर कर रही है। ऐसे में क्या OpenAI को छात्रों के लिए स्टडी मोड को लाना चाहिए? क्या छात्रों को चैटजीपीटी के स्टडी मोड फीचर का इस्तेमाल करना चाहिए? यह पूरी तरह से लोगों पर निर्भर करता है।

चैटजीपीटी मेकर सैम ऑल्टमैन ने दिया चौंकाने वाला बयान

‘The Indian Express’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ChatGPT मेकर और OpenAI के CEO Sam Altman ने एक चौंकाने वाला बयान दिया। सैम ऑल्टमैन ने कहा कि आने वाले कुछ सालों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस इतना पावरफुल हो जाएगा कि पुराना एजुकेशन सिस्टम बंद हो जाएगा। सैम ऑल्टमैन ने कहा, ‘उन्हें शक है कि उनका अपना बच्चा कॉलेज की पढ़ाई करेगा। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि उनका बच्चा यूनिवर्सिटी जाएगा, तो उन्होंने कहा शायद नहीं।’ ओपनएआई के प्रमुख सैम ऑल्टमैन ने आगे कहा, ‘मुझे यकीन है कि कैलकुलेटर के साथ भी पहले यही हुआ होगा, और अब यह टूल सीरीज में मौजूद एक नया टूल मात्र है।’

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories