ChatGPT: पिछले 2 सालों के भीतर इतने सारे एआई चैटबॉट मार्केट में आ गए हैं कि यूजर्स के पास बहुत सारे विकल्प मौजूद हो गए हैं। मगर फिर भी चैटजीपीटी की लोकप्रियता में काफी वृद्धि देखने को मिल रही है। एआई चैटबॉट बनाने वाली कंपनी OpenAI ने चैटजीपीटी में काफी दमदार फीचर्स को शामिल किया है। ऐसे में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि आने वाले कुछ टाइम में चैटजीपीटी फेमस सर्च इंजन Google की जगह ले लेगा। इसमें लोगों का बड़ा योगदान है।
ChatGPT तेजी से बढ़ा रहा है अपने यूजर्स और सर्च रिजल्ट
‘India Today’ की रिपोर्ट के मुताबिक, चैटजीपीटी रोजाना 2.5 अरब प्रॉम्प्ट संभाल रहा है। इसमें से लगभग 33 करोड़ प्रॉम्प्ट सिर्फ अमेरिका से आते हैं। ऐसे में यह आंकड़ें Google की टेंशन बढ़ा सकते हैं। चैटजीपीटी की लगातार बढ़ती लोकप्रियता फेमस सर्च इंजन गूगल का खेल बिगाड़ सकती है। हालांकि, अभी भी OpenAI का चैटजीपीटी सर्च के मामले में गूगल से काफी पीछे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, गूगल पर हर साल लगभग 5 ट्रिलियन सर्च होते हैं। मगर चैटजीपीटी जितनी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चैटजीपीटी आने वाले टाइम में गूगल का स्थान ले सकता है।
चैटजीपीटी की लोकप्रियता से गूगल को हो सकती है टेंशन
रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2023 में OpenAI ने ChatGPT के वीकली 30 करोड़ यूजर्स की जानकारी साझा की थी। इसके बाद अगले 3 महीने के अंदर यूजर्स की संख्या 50 करोड़ के पार चली गई। इनमें से सबसे अधिक चैटजीपीटी के फ्री वर्जन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स थे। ऐसे में काफी अधिक संख्या में लोगों ने Google से इतर किसी एआई टूल का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। यही वजह है कि गूगल की चिंता में इजाफा होने की संभावना है। इंडिया में भी अच्छी-खासी संख्या में लोग चैटजीपीटी एआई टूल का इस्तेमाल करते हैं।
चैटजीपीटी के साथ ओपनएआई कर रहा है यह खास काम
आपको बता दें कि OpenAI अपने एआई पावर्ड वेब ब्राउजर पर तेजी के साथ काम कर रहा है। ऐसे में ChatGPT के साथ Google की टेंशन बढ़ाने के लिए एक और एआई टूल मैदान में आ सकता है। ओपनएआई के एआई ब्राउजर से गूगल क्रोम को कड़ी टक्कर मिल सकती है। वहीं, ओपनएआई ने कुछ टाइम पहले चैटजीपीटी एजेंट को मार्केट में उतारा था। दावा किया जा रहा है कि यह एक ऐसा एआई टूल है, जो यूजर्स के कंप्यूटर पर काम कर सकता है। ऐसे में दुनिया के सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन गूगल की चिंता में इजाफा हो सकता है।