Monday, May 19, 2025
HomeटेकCMF Phone 2 Pro: ऑप्टिकल जूम सेंसर के साथ मिल सकता है...

CMF Phone 2 Pro: ऑप्टिकल जूम सेंसर के साथ मिल सकता है 50MP का टेलीफोटो सेंसर, 6000mAh की बैटरी मचाएगी तहलका!

Date:

Related stories

CMF Phone 2 Pro: कैमरा क्वॉलिटी के मामले में नथिंग फोन ने अपनी अलग पहचान बनाई है। ऐसे में अब कंपनी सीएमएफ फोन 2 प्रो के साथ लोगों का दिल जीतने के लिए आ रही है। Nothing Phone ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन के कैमरे को इस बार काफी यूनिक स्टाइल दिया है। यही वजह है कि CMF Phone 2 Pro Camera Details इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं। सीएमएफ फोन 2 प्रो कैमरा डिटेल्स मोबाइल फोटोग्राफर्स को दीवाना बना सकता है। सोशल मीडिया पर नथिंग के फैन्स सीएमएफ फोन 2 प्रो को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

CMF Phone 2 Pro में धूम मचाएगा ऑप्टिकल जूम सेंसर!

लेटेस्ट लीक में दावा किया गया है कि आगामी सीएमएफ फोन 2 प्रो में 50MP का टेलीफोटो सेंसर दिया जाएगा। Nothing Phone की तरह ही इसमें भी टेलीफोटो सेंसर काफी दमदार क्षमताओं के साथ एंट्री ले सकता है। CMF Phone 2 Pro Camera Details पर नजर डालें, तो दावा किया जा रहा है कि इसमें ऑप्टिकल जूम सेंसर आ सकता है। बता दें कि ऑप्टिकल जूम सेंसर डिजिटल जूम से बेहतर फोटो को जूम कर सकता है। सीएमएफ फोन 2 प्रो कैमरा डिटेल्स फोटोग्राफर्स को पहली नजर में ही आकर्षित कर सकती हैं। माना जा रहा है कि नथिंग फोन से अधिक इस अपकमिंग फोन का रियर कैमरा धूम मचा सकता है।

स्पेक्ससीएमएफ फोन 2 प्रो की अनुमानित डिटेल्स
चिपसेटMediaTek Dimensity 7300 Pro
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
स्क्रीन6.7 इंच
बैटरी6000mAh
रियर कैमरा50MP+8MP+50MP
फ्रंट कैमरा32MP
रिफ्रेश रेट120Hz

सीएमएफ फोन 2 प्रो को पावरफुल बना सकती है 6000mAh की बैटरी

अगर आप Nothing Phone के प्रशंसक हैं, तो आपको CMF Phone 2 Pro स्मार्टफोन का बैक कैमरा रास आ सकता है। वहीं, कई लीक खबरों में इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि सीएमएफ फोन 2 प्रो कैमरा डिटेल्स फोटोग्राफर्स के दिल पर आते ही छा सकती है। इससे पहले कई लीक खबरों में माना गया है कि इसमें तीन कैमरे मिल सकते हैं। हालांकि, अब नथिंग कंपनी अपनी पोस्ट में जाहिर कर चुकी है कि इसमें तीन कैमरा सेटअप मिलेगा। उधर, कई हालिया खबरों में दावा किया गया है कि यह फोन 6000mAh की बैटरी के साथ ग्रैंड एंट्री ले सकता है। यह स्मार्टफोन 28 अप्रैल 2025 को इंडिया में लॉन्च होगा। फिलहाल इसकी खूबियों को ऑफिशियली रिवील नहीं किया गया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories