DeepSeek: एआई मार्केट में जैसे ही डीपसीक ने एंट्री ली, दुनियाभर के एआई मॉडलों में खौफ फैल गया। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की दुनिया में इससे पहले कभी भी ऐसा एआई मॉडल नहीं आया था। चीन ने इस एआई मॉडल को बनाने में बेहद ही कम पैसे खर्च किए हैं। बस फिर क्या था, इस वजह से ग्लोबल स्तर पर स्टॉक मार्केट लुढक गए। अमेरिका की मशहूर टेक कंपनी एनवीडिया के शेयरों में 5 साल बाद भूचाल आ गया और कंपनी को लगभग 600 अरब डॉलर का नुकसान हो गया। मगर China के इस सस्ते AI से आखिर क्यों पश्चिमी देशों में तूफान आया। आइए जानते हैं इसकी डिटेल।
DeepSeek ने कम चिप्स में किया कमाल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीन ने डीपसीक एआई के वी3 वेरिएंट को मार्केट में उतारा तो कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि इसकी क्षमताएं ओपनएआई के चैटजीपीटी और गूगल जेमिनी AI मॉडल से मिलती-जुलती हैं। मगर एक तरफ जहां ये टेक कंपनियां करीब 16 हजार एनवीडिया चिप्स का इस्तेमाल किया है। वहीं, China के इस एआई ने सिर्फ 2000 चिप्स के दम पर ही इस दमदार एआई मॉडल को तैयार कर लिया।
कम लागत के साथ तैयार हुआ DeepSeek
दुनियाभर की मौजूदा कंपनियों ने एआई मॉडल बनाने के लिए अरबों रुपयों का इस्तेमाल किया। मगर China AI मॉडल डीपसीक को सिर्फ 6 मिलियन डॉलर में ही तैयार कर लिया गया। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चीन के एआई ने अन्य एआई मॉडलों जैसे- मेटा एआई से 10 गुना कम राशि का ही इस्तेमाल किया।
कठिन सवालों को हल करने में सक्षम है DeepSeek!
एआई के सेक्टर में पश्चिमी देशों को हिलाने वाला डीपसीक मॉडल बेहद ही शानदार परफॉर्मेंस देता है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि China AI मॉडल गणित से लेकर रिजनिंग तक के कठिन से कठिन सवालों के जवाब देने में सक्षम है। चीन स्टार्टअप कंपनी ने इस एआई मॉडल में अच्छी तरह से कोडिंग का इस्तेमाल किया है। डीपसीक आर 1 मॉडल कई मामलों में पुराने एआई मॉडलों को कड़ी चुनौती देता है।
DeepSeek एआई क्यों है सबसे खास?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि China AI मॉडल डीपसीक प्रोसेसर आर्किटेक्चर पर काम करता है। चीन ने इस एआई मॉडल को जीपीयू और सीपीयू से अलग तरह से डिजाइन किया है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि चीन ने इस एआई मॉडल को तैयार करने में एक खास तरह की एआई के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है। इसका प्रोसेसर अन्य प्रोसेसरों की तुलना में अधिक बेहतर काम करता है।
डीपसीक ने तेजी से जोड़े यूजर्स
बीते कुछ दिनों में China AI मॉडल डीपसीक ने बहुत तेजी से यूजर्स जोड़े हैं। ऐसे में इसके डाउनलोड्स में लाखों की गति से बढ़ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन एआई डीपसीक ने गूगल प्ले स्टोर पर लगभग 50 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, एप्पल प्ले स्टोर पर भी अच्छी गति से डाउनलोडिंग बढ़ रही है।
डीपसीक बन सकता है भविष्य का एआई मॉडल
China ने DeepSeek AI मॉडल पेश करके अमेरिका समेत विश्व को यह बता दिया है कि वह टेक्नोलॉजी के मामले में किसी से कम नहीं है। चीन के एआई मॉडल के आने के बाद अब एआई की दुनिया में खास तरह की रेस देखने को मिल सकती है। बता दें कि चीन ने डीपसीक एआई मॉडल को एडवांस लार्ज लैंग्वेज प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इसका एक्सेस पूरी तरह से मुफ्त है।