Monday, May 19, 2025
HomeटेकEid 2023 Gift Ideas: ईद पर देना है उपहार तो चुन सकते...

Eid 2023 Gift Ideas: ईद पर देना है उपहार तो चुन सकते हैं ये गैजेट्स, कीमत भी बेहद कम

Date:

Related stories

Eid 2023 Gift Ideas: रमजान का महीना चल रहा है और ईद भी आने ही वाली है। ईद वाले दिन लोग अपने से छोटों को ईदी के तौर पर उपहार देते हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी के लिए अच्छा उपहार ढूंढ रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। दरअसल इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आप अपने प्रियजनों को ईद पर तोहफे में दे सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि यहां बताए गए उपहार आपके बजट में हो सकते हैं क्योंकि इन उपहारों की कीमत 2000 रुपए से भी कम है। इस लिस्ट में स्मार्टवॉच और ईयरबड्स शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: 7 लाख से कम आती हैं भारत की ये सबसे सस्ती CNG कारें! माइलेज और फीचर्स के दम पर बनी किंग

स्मार्टवॉच कर सकते हैं गिफ्ट

बता दें कि आप उपहार के तौर पर अपनी पसंदीदा स्मार्टवॉच चुन सकते हैं। ई-कॉमर्स साइट पर आपको 1100 रुपए की शुरुआती कीमत की स्मार्टवॉच मिल जाएगी। यहां हम आपको Noise Icon Buzz BT Calling Smartwatch के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत मात्र 1599 रुपए है। यह कीमत ऑफर के तहत मिल रही है। ऑफर खत्म होने के बाद कीमतों में बदलाव हो सकते हैं।

BrandNoise
ModelNoise Icon Buzz BT Calling Smartwatch
CallingBluetooth calling Smartwatch with AI Voice Assistant
Health SuiteBlood Oxygen, 24 x 4 Heart Rate Monitor, Stress Monitor and Sleep Monitor
Watch Faces100+ cloud based watch faces
Sports Mode50+ Sports Mode
Noise Fit AppPair with the improved Noisefit app for better health insights
Display1.69 TFT LCD, Touchscreen
UseFitness and Outdoor
Battery Lifeupto 7 Days

तोहफे में दे सकते हैं ईयरबड्स 

आप ईद पर तोहफे में ईयरबड्स भी गिफ्ट कर सकते हैं। इनकी कीमत 899 रुपए से शुरू होती है। आप अपनी सुविधानुसार इससे महंगे ईयरबड्स भी खरीद सकते हैं। Mivi DuoPods M30 की कीमत फ्लिपकार्ट पर 2999 रुपए लिस्ट की गई है लेकिन इस पर 70 फीसदी की छूट दी जा रही है जिसके बाद इसे मात्र 899 रुपए में खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर आप 5 फीसदी की अन्य छूट भी पा सकते हैं।

BrandMivi
Model Mivi DuoPods M30 Earbuds
Battery Life42 Hours of Playtime
Bluetooth version5.1
Wireless Range10 Meter
Charging Time1 Hour
Water ResistantIPX4
WeightComfortable and Light weight
Voice AssistantVoice Control with Google Assistant and Siri Voice Assistant
Headphone Driver Units10.5 mm

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network/Website/Writer किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network/Website/Writer किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Also Read: मिड रेंज सेगमेंट में वीवो का धमाका, दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च किए Vivo T2x 5G और Vivo T2 5G स्मार्टफोन

Latest stories