Monday, May 19, 2025
HomeटेकFlipkart Big Saving Day Sale 2023 में OPPO Reno7 Pro और OPPO...

Flipkart Big Saving Day Sale 2023 में OPPO Reno7 Pro और OPPO Reno8 के स्मार्ट फोन पर मिल रही छप्परफाड़ छूट

Date:

Related stories

Flipkart Big Saving Day Sale 2023: फ्लिपकार्ट पर ओप्पो के रेनो 7 प्रो और रेनो 8 स्मार्टफोन पर काफी डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। अगर आपका बजट कम है तो इन दोनों स्मार्टफोन में से किसी को भी खरीद सकते हैं और ये स्मार्टफोन आपके लिए हो सकते हैं खास। तो आइये देखते हैं इन स्मार्टफोन्स की कीमत और इन पर मिल रहे ऑफर के बारे में।

OPPO Reno7 Pro 5G

OPPO Reno7 Pro 5G की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

ProcessorMediatek Dimensity 1200 Max
OSAndroid 11, ColorOS 12
DISPLAY6.55 inches AMOLED, 90Hz, HDR10+, 500 nits (typ), 800 nits (HBM), 920 nits (peak)
MAIN CAMERA Triple50 MP (wide), f/1.8, 24mm
8 MP (119˚ ultrawide), f/2.2
2 MP (macro), f/2.4
SELFIE CAMERA Single32 MP (wide), f/2.4, 22mm
BATTERYLi-Po 4500 mAh, non-removable
Charging65W wired, 100% in 31 min (advertised)

ये भी पढ़ें: NETFLIX के CO-FOUNDER और CEO REED HASTING के इस्तीफे के बाद ये संभालेंगे कंपनी की कमान

OPPO Reno7 Pro 5G की कीमत

फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में ओप्पो रेनो 7 प्रो 5जी स्मार्टफोन के 12 GB रैम + 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 12% छूट के बाद 34999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन की असल कीमत 39949 रुपये है। इसके अलावा इस स्मार्टफेन को आप किसी भी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदते हैं तो इस पर आपको 4000 रुपये तक की छूट भी दी जा रही है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन पर 24,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी आपको मिल सकता है लेकिन इस ऑफर का लाभ आप तब ही उठा सकते हैं जब आपके पास कोई अच्छी कंडीशन वाला और लेटेस्ट सीरीज वाला स्मार्टफोन होगा।

OPPO Reno8 5G

OPPO Reno8 5G की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

ProcessorMediatek Dimensity 1300 (6 nm)
OSAndroid 12, ColorOS 12.1
MAIN CAMERA Triple50 MP, f/1.8, 23mm (wide)
8 MP, f/2.2, 16mm, 112˚ (ultrawide), 1/4.0″
2 MP, f/2.4, (macro)
SELFIE CAMERA Single32 MP, f/2.4, 23mm (wide)
BATTERYLi-Po 4500 mAh, non-removable
Charging80W wired, 1-50% in 11 min, 1-100% in 28 min (advertised)
DISPLAY6.4 inches AMOLED, 90Hz, 430 nits (typ), 600 nits (HBM), 800 nits (peak)

OPPO Reno8 5G की कीमत

ओप्पो रेनो 8 5जी स्मार्टफओन को भी आप फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल में मिल रही 38फीसद छूट के बाद 8 GB रैम + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट को 29999 रुपये खरीद सकते हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन पर किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट से खरीदने पर आपको 3000 रुपये तक की इंस्टेंट छूट भी मिल जाएगी। इस स्मार्टफोन पर भी 22000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर आपको सकता है और लेकिन इस ऑफर का लाभ भी अच्छी कंडीशन वाला और लेटेस्ट सीरीज वाला स्मार्टफोन को बदले उठा सकते हैं। ये ऑफर सीमित समय के लिए है।

ये भी पढ़ें: TATA ने AUTO EXPO 2023 में ALTROZ कार का RACER EDITION किया पेश, लुक देख हो जाएंगे कायल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

 

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories