Monday, May 19, 2025
HomeटेकFlipkart Big Saving Days Sale की हुई शुरुआत, आधे से कम कीमत...

Flipkart Big Saving Days Sale की हुई शुरुआत, आधे से कम कीमत में लोग खरीद रहे हैं OPPO और Samsung के बेहतरीन Smartphones

Date:

Related stories

Flipkart Big Saving Days Sale: फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज सेल की शुरुआत हो चुकी है। ये सेल 20 जनवरी तक चलेगी। इस सेल में आपको स्मार्टफोन्स से लेकर लैपटॉप तक और गीजर से लेकर हीटर तक बहुत सारे प्रोडक्ट्स बंपर डिस्काउंट पर मिल सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ स्मार्टफोन्स लेकर आए हैं जो इस डील में लगभग आधी कीमत पर मिल रहे हैं। इतना ही नहीं आप इस सेल में आप iPhone 14, Samsung और भी कई ब्रांड्स के एक से बढ़कर एक फोन्स भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें: पहली बार IPHONE 14 पर मिल रही इतनी भारी छूट, देखते ही टूट पड़े लोग

53 प्रतिशत की छूट पर खरीदें SAMSUNG Galaxy S21 FE 5G

इस डील में आप SAMSUNG Galaxy S21 FE 5G खरीद सकते हैं। यह एक 5जी फोन है जो 6जीबी रैम और 128 जीबी रॉम के ऑप्शन में आपको मात्र 34999 रुपए में मिल जाएगा। बता दें कि इसकी कीमत 74999 रुपए है। इस प्रोडक्ट पर 53 प्रतिशत की छूट मिल रही है जिसके बाद आपको यह मात्र 34999 रुपए में मिल जाएगा। आप इसे 3899 रुपए की शुरुआती EMI पर भी खरीद सकते हैं। आप बैंक ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते हैं।

क्या हैं फीचर्स

अगर इसके फीचर्स की बात करें तो बता दें कि इसमें 16.26 सेमी यानी 6.4 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिल रही है। इसमें आपको फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिल जाएगा। इसके अलावा 12MP + 12MP + 8MP का बैक कैमरा मिल रहा है। इसमें 4500 mAh की बैटरी दी गई है। इसमें आपको कई कलर ऑप्शन मिल जाएंगे।

BrandSamsung
Model SAMSUNG Galaxy S21 FE 5G
Display16.26 cm (6.4 inch) Full HD+ Display
Camera12MP + 12MP + 8MP (OIS) | 32MP Front Camera
Battery4500 mAh Lithium-ion Battery
Refresh Rate120 Hz
Operating SystemAndroid 12
ProcessorOcta Core
Video Recording Resolution3840 x 2160 (at 60 fps)
Other FeaturesWater Resistant, Wireless Charging, Fast Charging Support, UHD 4K Video Recording

OPPO F19 Pro+ 5G पर मिल रही 40 प्रतिशत की छूट

आप ओप्पो का F19 Pro+ 5G स्मार्टफोन भी खरीद सकते हैं। यह आपको 6जीबी रैम और 128 जीबी रॉम के ऑप्शन में मिल जाएगा। इसमें 16.336 सेमी यानी 6.43 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिल रही है। इसमें आपको फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल जाएगा। इसके अलावा 148MP + 8MP + 2MP + 2MP का बैक कैमरा मिल रहा है। इसमें 4310 mAh की बैटरी दी गई है। इसमें आपको कई कलर ऑप्शन मिल जाएंगे।

BrandOppo
ModelOPPO F19 Pro+ 5G
Display16.33 cm (6.43 inch) Full HD+ Display
Camera48MP + 8MP + 2MP + 2MP | 16MP Front Camera
Battery4310 mAh Lithium-ion Polymer Battery
Graphics PPI409 PPI
Touchscreen TypeCapacitive
ProcessorMediaTek Dimensity 800U Processor

क्या है कीमत

इसकी कीमत 29990 रुपए निर्धारित की गई है। इसपे 40 प्रतिशत की छूट मिल रही है जिसके बाद इसे मात्र 17990 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा आप इसे 624 रुपए की शुरुआती EMI कीमत पर भी खरीद सकते हैं। आप बैंक ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: HYBRID वर्जन के साथ YAMAHA की टेंशन बढ़ाने आ रही HONDA ACTIVA 7G !, माइलेज के दम पर बादशाहत करेगी कायम

Motorola G62 5G पर मिल रही 32 प्रतिशत की छूट

आप मोटोरोला का जी62 5जी भी खरीद सकते हैं। यह आपको 8 जीबी रैम और 128 जीबी रॉम में मिल जाएगा। इसमें 16.64 सेमी यानी 6.55 inch की Full HD+ Display मिल जाएगी। इसका कैमरा काफी जबरदस्त क्वालिटी का है। इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है। इसमें आपको 16MP का फ्रंट कैमरा और 50MP+8MP+2MP का रियर कैमरा मिल रहा है।

BrandMotorola
ModelMOTOROLA G62 5G
Storage8 GB RAM | 128 GB ROM
Display16.64 cm (6.55 inch) Full HD+ Display
Camera50MP + 8MP + 2MP | 16MP Front Camera
Battery5000 mAh Lithium Polymer Battery
Operating SystemAndroid 12
ProcessorQualcomm Snapdragon 695 5G Processor
Video Recording ResolutionRear Camera 1080p (at 60 fps/ 30 fps), 720p (at 30 fps) | Front Camera 1080p (at 30 fps)
Frame Rate60 fps, 30 fps

क्या है कीमत?

अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि इसकी कीमत 31999 रुपए लिस्ट की गई है लेकिन इस प्रोडक्ट पर मिल रही 32 प्रतिशत की छूट के बाद इसे मात्र 16999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा आप इसे 2834 रुपए की शुरुआती EMI कीमत पर भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप बैंक ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते हैं। ये ऑफर सीमित समय े लिए है।

ये भी पढ़ें: BAJAJ PULSAR की बादशाहत को खत्म कर ROYAL ENFIELD HUNTER 350 ने गाड़े झंडे!, ऐसे बनी BIKE OF THE YEAR

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest stories