रविवार, नवम्बर 23, 2025
होमटेकFlipkart Black Friday Sale: तूफानी डील! Motorola Edge 50 Fusion 5G स्मार्टफोन...

Flipkart Black Friday Sale: तूफानी डील! Motorola Edge 50 Fusion 5G स्मार्टफोन पर 26 फीसदी का ऑफ, धांसू कैमरा देगा खूबसूरत फोटो

Date:

Related stories

Flipkart Black Friday Sale: साल के आखिर में अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर सेल चलती हैं। ऐसे में फ्लिपकार्ट पर नई सेल रविवार से स्टार्ट हो गई है। फ्लिपकार्ट ब्लैक फ्राइडे सेल में कई जबरदस्त स्मार्टफोन गजब डील्स के साथ उतारे गए हैं। ऐसे में मोटोरोला एज 50 फ्यूजन 5जी पर भी काफी बंपर ऑफर दिया जा रहा है। इस डील के जरिए ग्राहकों के हजारों रुपये बच सकते हैं। मोटोरोला के इस मोबाइल में धाकड़ कैमरा सेटअप मिलता है, जो काफी दमदार फोटो देने में सक्षम है।

Flipkart Black Friday Sale में मोटोरोला फोन पर 26 फीसदी का डिस्काउंट

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर फ्लिपकार्ट ब्लैक फ्राइडे सेल में मोटोरोला एज 50 फ्यूजन 5जी को 26 प्रतिशत की छूट के साथ बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। इसका असली दाम 25999 रुपये तय किया गया है। हालांकि, ऑफर के तहत इसे खरीदने के लिए 18999 रुपये का भुगतान करना होगा। साथ ही कैशबैक, बैंक ऑफर्स और कई अन्य पार्टनर डील्स का भी लाभ मिल सकता है।

Photo Credit: Flipkart

फ्लिपकार्ट ब्लैक फ्राइडे सेल में उठाएं एक्सचेंज ऑफर का लाभ

वहीं, शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 15350 रुपये तक का फायदा मिल रहा है। मगर इसके लिए पहले ग्राहकों को अपने एरिया का पिनकोड डालकर ऑफर चेक करना होगा। अगर ऑफर उपलब्ध रहता है, तो ही इसका लाभ मिल सकता है। साथ ही एक सही कंडीशन का पुराना फोन भी फ्लिपकार्ट को जमा करना होगा। अलग-अलग पिनकोड पर यह ऑफर बदल सकता है।

स्पेक्समोटोरोला एज 50 फ्यूजन 5जी
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2
रैम-स्टोरेज8GB-128GB
डिस्प्ले6.67 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी5000mAh
चार्जर68W
रियर कैमरा50MP+13MP
सेल्फी कैमरा32MP

मोटोरोला एज 50 फ्यूजन 5जी में मिलती हैं धाकड़ खूबियां

फोन कंपनी ने मोटोरोला एज 50 फ्यूजन 5जी मोबाइल में रियर पैनल पर डबल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50एमपी का प्राइमरी कैमरा और 13एमपी का अल्ट्रावाइड सेंसर जोड़ा गया है। सेल्फी के लिए 32एमपी का फ्रंट कैमरा शामिल किया गया है। ऐसे में इसका कैमरा वेंडिंग सीजन में बढ़िया फोटोग्राफी एक्सपीरियंस प्रदान कर सकता है। इसमें 6.67 इंच की डिस्प्ले के साथ 144Hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिलती है। पावर के लिए 5000mAh की बैटरी और 68W का वायर्ड चार्जर जोड़ा गया है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories