सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमटेकFlipkart Sale: गजब डील्स! iPhone 16 Pro, Samsung Galaxy S24 Ultra और...

Flipkart Sale: गजब डील्स! iPhone 16 Pro, Samsung Galaxy S24 Ultra और Google Pixel 9 पर आवाक करने वाला ऑफर, मिलेगा फायदा ही फायदा

Date:

Related stories

Flipkart Sale: फेस्टिव सीजन के साथ फ्लिपकार्ट पर सेल शुरू हो जाती है। हाल ही में फ्लिपकार्ट पर फ्रीडम सेल समाप्त हुई है। अगले कुछ दिनों में एक नई सेल स्टार्ट होने वाली है। मगर इससे पहले ही फ्लिपकार्ट सेल में कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन के दाम गिर गए हैं। अगर आप नया स्मार्टफोन तगड़ी बचत के साथ खरीदना चाहते हैं, तो यही सबसे सही टाइम है।

Flipkart Sale में कम हुआ iPhone 16 Pro का दाम

iPhone 16 Pro फ्लैगशिप स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट सेल में 5 फीसदी की छूट के साथ उतारा गया है। इस प्रीमियम आईफोन का दाम 129900 रुपये तय किया गया है। मगर डील में इसके लिए 122900 रुपये का भुगतान करना होगा। इस फोन को 4.6 स्टार रेटिंग दी गई है।

स्पेक्सiPhone 16 Pro
प्रोसेसरApple A18 Pro
डिस्प्ले6.3 इंच
बैटरी3582 mAh
रियर कैमरा48MP+48MP+12MP
सेल्फी कैमरा12MP
Flipkart Sale
Photo Credit: Flipkart

Flipkart Sale में Samsung Galaxy S24 Ultra पर 39% की छूट

Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट सेल में 39 प्रतिशत कम प्राइस पर अपना बना सकते हैं। इस फोन को 134999 रुपये के साथ लिस्ट किया गया है। मगर डील के तहत इसे खरीदने के लिए 81730 रुपये चुकाने होंगे। वेबसाइट पर इसे 4.6 स्टार रेटिंग मिली हुई है।

स्पेक्सSamsung Galaxy S24 Ultra
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
डिस्प्ले6.8 इंच
बैटरी5000 mAh
रियर कैमरा200MP+12MP+10MP+50MP
सेल्फी कैमरा12MP
Photo Credit: Flipkart

फ्लिपकार्ट सेल में Google Pixel 9 पर होगी 18% की बचत

Google Pixel 9 प्रीमियम स्मार्टफोन को Flipkart Sale में 18% की बचत के साथ घर पर मंगवा सकते हैं। इस फोन को 79999 रुपये के साथ लिस्ट किया गया है। हालांकि, इसके लिए 64999 रुपये का भुगतान करना होगा। सेल में इसे 4.5 स्टार रेटिंग दी गई है।

स्पेक्सGoogle Pixel 9
प्रोसेसरGoogle Tensor G4
डिस्प्ले6.3 इंच
बैटरी4700 mAh
रियर कैमरा50MP+48MP
सेल्फी कैमरा10.5 MP
Photo Credit: Flipkart

फ्लिपकार्ट सेल में मिल सकते हैं कई एक्सट्रा ऑफर

अगर आप पिछली Flipkart Sale का लाभ उठाने से चूक गए हैं, तो इस फ्लिपकार्ट सेल के जरिए एक अच्छी सेविंग के साथ धांसू ब्रॉन्ड का स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। इस सेल में iPhone 16 Pro, Samsung Galaxy S24 Ultra और Google Pixel 9 फोन पर कैशबैक के साथ कई अन्य लाभ भी मिल सकते हैं।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories