Thursday, May 1, 2025
HomeटेकFlipkart Sale: रईसों की महंगी Apple Watch हुई सस्ती, हजारों की...

Flipkart Sale: रईसों की महंगी Apple Watch हुई सस्ती, हजारों की छूट में लें ECG App और Crash Detection का फायदा

Date:

Related stories

Flipkart Sale: एप्पल दुनिया का एक ऐसा इकलौता ब्रांड है, जिसे अमीरों का कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि, Apple के प्रोडक्ट वही खरीद सकता है जिसके, पास ठीक-ठाक पैसा है। कुछ लोग तो इसे स्टेटस सिंबल के रुप में भी देखते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि, आपके हाथ में भी Apple Watch हो तो एक बार ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट के इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। क्योंकि यहां पर Apple Watch Series 8 सस्ती मिल रही है। ये सिर्फ घड़ी नहीं है बल्कि ये आपकी जान बचाने के लिए ECG App और Crash Detection जैसी सुविधा भी दे रही है।

Flipkart Sale में गिर गए Apple Watch के दाम

फ्लिपकार्ट सेल में Apple Watch Series 8 की घड़ी 6 फीसदी छूट पर मिल रही है। ये Smart Watch आपको 55900 रुपए की जगह 51999 रुपए में मिलेगी। यहां पर ग्राहक के 3901 रुपए बचेंगे। इसके साथ ही इस घड़ी पर कुछ बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं। Axis Bank Credit Card पर ये घड़ी 5 फीसदी का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, HDFC Bank Credit Card पर 10 फीसदी की छूट मिल रही है। 2300 रुपए का इस पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।

Apple Watch Series 8 की खासियत

Apple Watch Series 8 की इस शानदार घड़ी की खासियतों की बात करें तो इसमें Cellular ECG app, Temperature sensor और Crash Detection जैसे शानदार फीचर मिल रहे हैं। इस घड़ी से मैसेज, कॉल और म्यूजिक को बिना आईफोन की मदद से स्ट्रीम किया जा सकता है। इसमें 18 घंटों की बैटरी लाइफ मिल रही है। ये एक टच स्क्रीन घड़ी है। इतना ही नहीं इसमें हेल्थ के लिए Blood Oxygen बताने की सुविधा मिल रही है। इसके साथ ही हार्ट बीट चेक करने के लिए ECG का ऐप भी मिल रहा है। ये High और Low Heart Rate Notifications देगा।

एप्पल वॉच सीरीज 8 के फीचर्स

फीचर Apple Watch Series 8
बैटरी 18 घंटे की बैटरी लाइफ है।
की -फीचरCellular ECG app, Temperature sensor और Crash Detection जैसे खास फीचर मिल रहे हैं।
खासियतम्यूजिक, कॉल और मैसेज करें मैनेंज।
स्ट्रैपSilicone की स्ट्रैप मिल रही है।
ऑपरेटिंग सिस्टम watchOS 8 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल रहा है।
प्रोसेसरS8 Dual Core Processor से लैस है।

एप्पल वॉच सीरीज 8 पर मिल रहा ये ऑफर सीमित समय के लिए है। इसे कभी भी बदला जा सकता है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories