Monday, May 19, 2025
HomeटेकFlipkart Sale: मात्र 7990 रुपए में घर लाएं Godrej 180L Refrigerator, ऐसे...

Flipkart Sale: मात्र 7990 रुपए में घर लाएं Godrej 180L Refrigerator, ऐसे उठाएं ऑफर्स का लाभ

Date:

Related stories

Godrej 180L Refrigerator: देश में गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल हो गया है। ऐसे में घरों में अकसर खाने-पीने की चीजें गर्मी के कारण खराब होने लगती है। अगर खाने-पीने की चीजों को फ्रिज में रख दिया जाए तो उनके खराब होने की संभावना कम हो जाती है। इस सीजन अगर आप रेफ्रिजरेटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप Godrej का 180 लीटर वाला Direct Cool Single Door 2 Star Refrigerator खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमतों में भारी छूट दी जा रही है। आइए जानते हैं इस Godrej 180L Refrigerator के फीचर्स, कीमत आदि के बारे में।

ये भी पढ़ें: 50 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च हुए SONY के WH-CH520 हेडफोन, कम कीमत में लें महंगा मजा

Godrej 180L Refrigerator Specifications

BrandGodrej 
ModelGodrej Refrigerator
Star2 Star
Defrosting TypeDirect Cool
Refrigerator TypeTop Mount
Storage Capacity180 Liters
DoorSingle
Built In StabilizerYes
Weight32.85 Kg
Compressor TypeReciprocatory Compressor

क्या है कीमत और ऑफर्स

बता दें कि फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 17500 रुपए लिस्ट की गई है। फ्लिपकार्ट पर मिल रही 28 फीसदी छूट के बाद इसे मात्र 12490 रुपए में खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से खरीदने पर इस रेफ्रिजरेटर की कीमतों में 5 फीसदी की छूट दी जा सकती है। इसको एक्सचेंज ऑफर पर खरीदने पर आपको 4500 रुपए तक की अन्य छूट मिल सकती है। याद रहे कि एक्सचेंज ऑफर के लिए कंपनी की तरफ से कुछ नियम और शर्तें रखी जाती हैं। अगर आप उन नियम और शर्तों को पूरा कर लेते हैं तो आपको 4500 रुपए की छूट मिलेगी अन्यथा एक्सचेंज ऑफर की कीमतों में कमी आ सकती है। अगर आप इस पूरे एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा लेते हैं तो आप इस रेफ्रिजरेटर को मात्र 7990 रुपए में घर ले जा सकते हैं।

EMI पर भी कर सकते हैं खरीदारी

अगर आपका बजट कम है तो आप इस Godrej 180L Refrigerator को EMI पर भी खरीद सकते हैं। इसकी शुरुआती EMI कीमत 4164 रुपए प्रति माह से शुरू होती है। बता दें कि फ्लिपकार्ट की तरफ से दिए जीा रहे ऑफर सीमित समय के लिए हैं। समय सीमा खत्म होने के बाद कीमतों में बदलाव हो सकते हैं।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network/Website/Writer किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network/Website/Writer किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest stories