सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमटेकGoogle Doppl AI: वर्चुअली आउटफिट्स ट्राई करने में साबित होगा गेमचेंजर, आप...

Google Doppl AI: वर्चुअली आउटफिट्स ट्राई करने में साबित होगा गेमचेंजर, आप भी ऐसे कर सकते हैं इसका इस्तेमाल

Date:

Related stories

Artificial Intelligence: ये हैं 5 मुफ्त AI ऐप्स जो 2025 में आपको बंपर कमाई करने में कर सकते हैं मदद; यहां जानें पूरी डिटेल

Artificial Intelligence: एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की पहुंच आजकल...

Google Doppl AI: Artificial Intelligence ने बीते 6 महीने में ही खुद को काफी एडवांस कर लिया है। जी हां, हर क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की बढ़ती भागीदारी लोगों की लाइफ को आसान बना रही है। ऐसे में गूगल ने यूजर्स को एक बड़ी सौगात दी है। दरअसल, टेक कंपनी ने गूगल डोपल एआई को लॉन्च कर दिया है। इस एआई टूल की मदद से लोग घर बैठे ही कपड़े ट्राई कर सकते हैं। जी हां, आपने सही पढ़ा। गूगल डोपल एआई गूगल लैब्स का हिस्सा है। ऐसे में लोगों को सिर्फ स्मार्टफोन की जरूरत है और वह किसी भी कपड़े को वर्चुअली चेक कर सकते हैं कि वह उनके ऊपर कैसा लगता है।

Google Doppl AI से हल होगी लोगों की बड़ी परेशानी

आपको बता दें कि गूगल डोपल एआई को Artificial Intelligence सेक्टर का गेमचेंजर माना जा रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से गूगल डोपल एआई ऐसा काम कर सकता है, जिसे काफी लोग बड़ी मुसीबत समझते हैं। दरअसल, ऑफलाइन खरीदारी के दौरान बार-बार कई कपड़ों को पहनकर देखना पड़ता है। ऐसे में यह काम काफी समय लेता है। मगर गूगल डोपल एआई यूजर्स का टाइम बचा सकता है। साथ ही एनिमेटिड एडिशन में लोगों के ऊपर कपड़े देखने की सुविधा प्रदान करता है। बता दें कि यह गूगल डोपल एआई फीचर पहले से मौजूद ट्राई ऑन फीचर पर आधारित है।

गूगल डोपल एआई की अभी कुछ लिमिटेशन्स हैं

जानकारी के अनुसार, Google Doppl AI की मदद से यूजर्स टॉप, बॉटम और ड्रेस को वर्चुअली चेक कर सकते हैं। Artificial Intelligence की मदद से यूजर्स वर्चुअली आउटफिट्स पहनने के बाद उसे अपने फोन पर सेफ करके भी रख सकते हैं। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पावर्ड इस फीचर की मदद से ऑनलाइन कपड़े ट्राई करने के बाद उसे सोशल मीडिया पर अपने पसंदीदा लोगों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। गूगल के मुताबिक, गूगल डोपल एआई की अभी कुछ लिमिटेशन्स हैं। यूजर्स वर्चुअली जूते, स्विमवियर और एक्सेसरीज को ट्राई नहीं कर सकते हैं। इसके साथ ही गूगल ने बताया है कि कई बार यूजर्स को फिटिंग और उपलब्धता में परेशानी देखने को मिल सकती है।

गूगल डोपल एआई की उपलब्धता

टेक कंपनी ने बताया है कि Google Doppl AI ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। मगर यह सिर्फ अमेरिका के ग्राहकों के लिए पेश किया गया है। Artificial Intelligence से चलने वाली यह तकनीक भारत समेत अन्य देशों में कब तक आएगी, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। मगर गूगल डोपल एआई आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सेक्टर को एक नई ऊंचाई पर लेकर जा सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories