सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमटेकGoogle Pixel 9 vs iPhone 16: चिपसेट, कैमरा और बैटरी में कौन...

Google Pixel 9 vs iPhone 16: चिपसेट, कैमरा और बैटरी में कौन सा फोन बनेगा नंबर वन? जानें दोनों में से कौन बेस्ट

Date:

Related stories

Flipkart Freedom Sale: 20000 रुपए सस्ता हुआ Google Pixel 9 Pro फोन, 16 GB RAM के साथ मिल रही 256 GB की स्टोरेज

Flipkart Freedom Sale: ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट पर...

Flipkart Sale: 1 TB स्टोरेज वाले iPhone 16 Pro के साथ सस्ते में मिल रहे IQOO 13 5G और Vivo X Fold5 5G फोन,...

Flipkart Sale: अगर आप किसी प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने का...

Flipkart Big Bachat Days: सेल के अंतिम दिन सस्ते हुए iPhone 16 Pro, Oppo Reno 14 Pro और Realme 14 pro फोन, हजारों की...

Flipkart Big Bachat Days: ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट...

Google Pixel 9 vs iPhone 16: स्मार्टफोन मार्केट में अभी भी Google Pixel 9 मोबाइल काफी धूम मचा रहा है। इसके पीछे की वजह है इसके दमदार फीचर्स। जी हां, गूगल ने इस शानदार फोन में की एआई फीचर्स दिए हैं। यही वजह है कि यह फोन लोगों के बीच अक्सर चर्चा का विषय रहता है। ऐसे में हम इसकी तुलना आईफोन 16 (iPhone 16) से कर रहे हैं। क्या गूगल पिक्सल 9 आईफोन 16 (Google Pixel 9 vs iPhone 16) से टक्कर ले पाता है। आइए नीचे विस्तार से जानते हैं।

Google Pixel 9 vs iPhone 16: कैसी है चिपसेट और बैटरी

शानदार डिजाइन के साथ आने वाले गूगल पिक्सल 9 फोन में Google Tensor G4 चिपसेट दी गई है। इसमें 3.1 गीगाहट्स की स्पीड मिलती है। इसमें Titan M2 का सह प्रोसेसर आता है। यह 4nm की तकनीक पर काम करता है। डिवाइस में 4700mah की बैटरी के साथ 27W का फास्ट चार्जर मिलता है। यह 30 मिनट में 55 फीसदी फोन चार्ज कर देता है।
उधर, आईफोन 16 में काफी प्रीमियम लुक देखने को मिलता है। डिवाइस में A18 चिपसेट के साथ 3nm की तकनीक मिलती है। इसमें 4.4 गीगाहट्स की स्पीड आती है। फोन की परफॉर्मेंस बेमिसाल है और 3561mah की बैटरी के साथ 20W का चार्जर आता है।

Google Pixel 9 vs iPhone 16: दोनों के कैमरा स्पेक्स

फ्लैगशिप फोन पिक्सल 9 में पीछे की ओर डबल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का वाइड एंगल और 48MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा मिलता है। इसमें ऑटोफोकस, OIS और डबल फ्लैश दी गई है। आगे की तरफ 10.5MP का अल्ट्रावाइड एंगल के साथ सेल्फी कैमरा मिलता है।
वहीं, आईफोन 16 फोन में भी बैक साइड पर ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 48MP का वाइड एंगल कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा देखने को मिलता है। इसमें ऑटोफोकस, OIS और ड्यूल कलर फ्लैश उपलब्ध है। सेल्फी के लिए 12MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा आता है।

फीचर्सGoogle Pixel 9iPhone 16
स्क्रीन6.3 इंच6.1 इंच
प्रोसेसरGoogle Tensor G4A18
बैटरी4700 mAh3561 mAh
बैक कैमरा50MP+48MP48MP+12MP
सेल्फी कैमरा10.5MP12MP
रिफ्रेश रेट120hz60hz

Google Pixel 9 vs iPhone 16: किस फोन का करें चुनाव?

अगर आप किसी प्रीमियम स्मार्टफोन को खोज रहे हैं तो गूगल पिक्सल 9 पर विचार कर सकते हैं। इस फोन में 7 साल का ओएस सपोर्ट और इतने ही साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। वहीं, अगर आप आईफोन लेने की सोच रहे हैं तो इस मॉडल पर नजर डाल सकते हैं। एप्पल इसमें 5 साल तक ओएस अपडेट और 5 साल तक ही सिक्योरिटी अपडेट देगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories