मंगलवार, जुलाई 8, 2025
होमटेकGoogle Veo 3: आ गया नेक्स्ट जेन AI वीडियो टूल, इन यूजर्स...

Google Veo 3: आ गया नेक्स्ट जेन AI वीडियो टूल, इन यूजर्स को मिलेगा फायदा; क्या Gemini का नया फीचर खत्म कर देगा वीडियो एडिटर्स का काम?

Date:

Related stories

Google Veo 3: सोशल मीडिया के टाइम में जहां काफी लोग वीडियो कंटेंट से जुड़े हुए हैं। ऐसे में गूगल ने यूजर्स को बड़ी सौगात दी है। दरअसल, गूगल ने गूगल वीओ 3 एआई वीडियो टूल फीचर को इंडिया में रोलआउट कर दिया है। इस फीचर को गूगल जेमिनी एआई में पेश किया गया है। ऐसे में अगर आप पहले से जेमिनी एआई टूल का इस्तेमाल करते हैं, तो आप बिना देर किए इस धाकड़ फीचर को यूज कर सकते हैं।

Google Veo 3 का फायदा केवल इन यूजर्स को मिलेगा

टेक कंपनी गूगल ने एक्स पोस्ट के जरिए जानकारी शेयर करते हुए बताया कि गूगल वीओ 3 एआई वीडियो टूल को इंडिया के साथ इंडोनेशिया, पूरे यूरोप और अन्य देशों में अब जेमिनी एआई ऐप पर वीडियो बनाने की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। गूगल के मुताबिक, अगर गूगल वीओ 3 एआई वीडियो टूल का इस्तेमाल करना है, तो यूजर्स को जेमिनी एआई का प्रो सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा। गूगल जेमिनी एआई में गूगल वीओ 3 फीचर के जरिए 720 पिक्सल रेजोल्यूशन की 3 वीडियो ही एक दिन में क्रिएट कर सकेंगे। गूगल वीओ 3 द्वारा तैयार की गई वीडियो सिर्फ 8 सेकंड तक ही एआई टूल के जरिए बना सकेंगे। इंडिया में गूगल जेमिनी के लिए यूजर्स को प्रति महीने 1950 रुपये प्रो सब्सक्रिप्शन प्लान के तौर पर देने होंगे। इसके साथ एक महीने का मुफ्त ट्रायल भी दिया जाएगा।

Photo Credit: Google, Google Veo 3

गूगल वीओ 3 के साथ मिलेंगी कई सुविधाएं

अगर आप पहले से ही गूगल जेमिनी एआई के सदस्य हैं, तो आपको Google Veo 3 की नई सुविधा के साथ कई अन्य फायदे भी मिलेंगे। AI फिल्ममेकिंग ऐप फ्लो, नोटबुकएलएम प्लस, गूगल वर्कस्पेस ऐप में जेमिनी असिस्टेंट की सुविधा के साथ फोटो, गूगल ड्राइव और जीमेल के लिए कुल 2TB स्टोरेज भी दी जाएगी। इस टूल के जरिए यूजर्स 10 एआई वीडियो को तैयार कर सकते हैं।

गूगल वीओ 3 एआई टूल से वीडियो एडिटर्स को हो सकता है खतरा?

मालूम हो कि नेक्स्ट जेन एआई वीडियो टूल गूगल वीओ 3 एक लार्ज लैग्वैज मॉडल पर काम करता है। गूगल वीओ 2 की सफलता के बाद गूगल वीओ 3 में काफी सुधार किए गए हैं। Google Veo 3 एआई टूल में एबियंट साउंड, इंसानों की तरह डॉयलॉग और कुछ नैचुरल काम भी वीडियो में जोड़े जा सकते हैं। उधर, कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नेक्स्ट जेन एआई वीडियो टूल गूगल वीओ 3 फिलहाल वीडियो एडिटर्स की जगह नहीं ले सकता है। गूगल वीओ 3 एआई टूल के जरिए सिर्फ 8 सेकेंड तक की वीडियो ही क्रिएट की जा सकती है। जबकि वीडियो एडिटर्स कई घंटों की वीडियो को एडिट करते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories