Monday, May 19, 2025
Homeटेक1656 रुपए सस्ता मिल रहा Havells का ये धांसू Ceiling Fan, गर्मियों...

1656 रुपए सस्ता मिल रहा Havells का ये धांसू Ceiling Fan, गर्मियों में लें सर्दियों वाली सुकून की नींद

Date:

Related stories

Havells Ceiling Fan: देश में बढ़ती गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। ऐसे में बहुत से लोगों का बजट नहीं होता कि वे एसी खरीद सकें। ऐसे में लोग एसी की जगह कूलर या फिर बढ़िया क्वालिटी का सीलिंग फैन खरीदना अच्छा ऑप्शन मानते हैं। अगर आप भी किसी बढ़िया और टिकाऊ सीलिंग फैन की तलाश में हैं तो बता दें कि आप Havells Ceiling Fan खरीद सकते हैं। अगर आप इस सीलिंग फैन को फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो आप कई एक्साइटिंग ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं Havells Ceiling Fan के बारे में और इस पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में।

ये भी पढ़ें: IPL देखने वालों की Jio के धमाकेदार रिचार्ज ने करा दी मौज, VI और Airtel ने भी खोल दिए सस्ते में ज्यादा डाटा के द्वार

क्या है कीमत और ऑफर्स?

बता दें कि इस पंखे को फ्लिपकार्ट पर HAVELLS Mozel ES 1 Star 1200 mm Energy Saving 3 Blade Ceiling Fan के नाम से लिस्ट किया गया है। इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 3505 रुपए लिस्ट की गई है। इस प्रोडक्ट पर 47 फीसदी की छूट दी जा रही है जिसके बाद इसे 1849 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आप 5 फीसदी की अन्य छूट पा सकते हैं। फ्लिपकार्ट पे लेटर के ऑप्शन से आपको फ्लिपकार्ट की तरफ से 500 रुपए तक का गिफ्ट वाउचर दिया जा सकता है। बता दें कि यहां पर दिए गए ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं। समय सीमा समाप्त होने के बाद कीमतों में बदलाव हो सकते हैं।

कैसा है यह Havells Ceiling Fan?

बता दें कि कंपनी ने HAVELLS Mozel ES 1 Star 1200 mm Energy Saving 3 Blade Ceiling Fan को दो रंगों में उपलब्ध कराया है। इसमें भूरा रंग और सफेद रंग मौजूद हैं। इसमें तीन ब्लेड्स दिए गए हैं जो एल्यूमीनियम से बने हुए हैं। इनकी लंबाई 1200 mm है। इसे चलाने के लिए AC 230 V, 50 Hz पॉवर की जरूरत पड़ती है। इसका वजन मात्र 4.77 किलोग्राम है। कंपनी अपने इस प्रोडक्ट पर दो साल की वॉरंटी ऑफर कर रही है।

BrandHavells
ModelHavells Ceiling Fan
ColorWhite and Brown
Power RequirementAC 230 V, 50 Hz
Blade3, 1200mm, Aluminium
Warranty2 Years

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network/Website/Writer किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network/Website/Writer किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: TVS Raider या Honda SP 125 बाइक खरीदने में हो रहे है कंफ्यूज, तो यहां देखें चंद सेकेंड में बड़ी कंपैरिजन

Latest stories