गुरूवार, दिसम्बर 18, 2025
होमटेकHonor Magic 8 Pro 5G: भारत में कब तक दस्तक देगा धुआंधार...

Honor Magic 8 Pro 5G: भारत में कब तक दस्तक देगा धुआंधार फीचर्स से लैस तूफानी फोन, गेमर्स के लिए क्या रह सकता है खास? पढ़ें लीक्स

Date:

Related stories

Honor Magic 8 Pro 5G: मोबाइल बाजार में ऑनर कंपनी की अच्छी-खासी पकड़ है। भारतीय फोन मार्केट में ऑनर एक बार फिर जोरदार एंट्री लेने की तैयारी कर रही है। कई हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ऑनर मैजिक 8 प्रो 5जी मोबाइल में लुभावना डिजाइन, बड़ी बैटरी के साथ दमदार कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में दावा किया गया है कि ऑनर के आगामी प्रीमियम फोन में नया ग्लास पैनल और मजबूती के साथ दमदार एलिम्यूनियम फ्रेम देखने को मिल सकता है। इस वजह से ही इंटरनेट पर यह फोन काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

Honor Magic 8 Pro 5G कब तक ले सकता है एंट्री

इंटरनेट पर कुछ लीक्स में बताया गया है कि ऑनर मैजिक 8 प्रो 5जी को जनवरी 2026 तक इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है। मालूम हो कि अक्तूबर 2025 में इसे चीन में लॉन्च किया जा चुका है। मगर भारत में इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

ऑनर मैजिक 8 प्रो 5जी की कितनी रहेगी कीमत?

पिछली कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आगामी ऑनर मैजिक 8 प्रो 5जी मोबाइल का प्राइस 99999 रुपये के करीब रखा जा सकता है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट का दाम 1 लाख रुपये से ज्यादा रहने का अनुमान है।

कैमरा स्पेक्स में मिल सकते हैं ये फीचर्स

वहीं, अपकमिंग ऑनर मैजिक 8 प्रो 5जी फोन को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें रियर पैनल पर 3 दमदार कैमरे देखने को मिल सकते हैं। इसमें 50एमपी का प्राइमरी कैमरा ओआईएस सपोर्ट के साथ आ सकता है। 50एमपी का अल्ट्रावाइड सेंसर और 200एमपी का टेलीफोटो लेंस मिलने का अनुमान है। इसमें बढ़िया जूम सेंसर शामिल किया जा सकता है। साथ ही 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और नाइट मोड समेत कई अन्य खूबियां दी जा सकती हैं। फ्रंट में 50एमपी का सेल्फी सेंसर आने की उम्मीद है। इसमें वाइड एंगल सेंसर जोड़ने की संभावना है।

स्पेक्सऑनर मैजिक 8 प्रो 5जी की लीक खूबियां
चिपसेटक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.7 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी7200mAh
चार्जर100W
रियर कैमरा50MP+50MP+200MP
सेल्फी कैमरा50MP

बड़ी बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर मचा सकते हैं तूफान

अन्य लीक्स की मानें, तो आगामी ऑनर मैजिक 8 प्रो 5जी में 6.7 इंच की डिस्प्ले के साथ 144Hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकती है। इसमें पावर के लिए 7200mAh की बैटरी के साथ 100W का वायर्ड चार्जर जोड़ने का अनुमान है। कुछ अन्य रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट मिलने की संभावना है। साथ ही गेमर्स के लिए एक खास चिपसेट और बड़ा वेपिंग कूलिंग सिस्टम शामिल करने की योजना है। इससे गेमिंग के दौरान काफी बढ़िया एक्सपीरियंस मिलने की उम्मीद है। मगर फिलहाल इसे इंडिया में लाने को लेकर कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories