Monday, May 19, 2025
Homeटेकसालों बाद HTC ने लॉन्च किया जबरा स्मार्टफोन, अफसोस आप नहीं खरीद...

सालों बाद HTC ने लॉन्च किया जबरा स्मार्टफोन, अफसोस आप नहीं खरीद पाएंगे Wildfire E3 Lite फोन! जानें वजह

Date:

Related stories

HTC Wildfire E3 Lite: HTC ने काफी समय बाद अपना नया स्मार्टफोन Wildfire E3 Lite को टेक मार्केट में पेश कर दिया है। इस स्मार्टफोन को अफ्रीकी टेक मार्केट में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को Wildfire E3 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया गया है। Wildfire E3 को साल 2021 में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत भी बेहद कम है। आज इस आर्टिकल में हम आपको इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ जानकारियां देने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: TVS Raider या Honda SP 125 बाइक खरीदने में हो रहे है कंफ्यूज, तो यहां देखें चंद सेकेंड में बड़ी कंपैरिजन

HTC Wildfire E3 Lite Specifications

बता दें कि इस स्मार्टफोन में लिथियम पॉलिमर की 5000 mAh की बैटरी दी गई है जो 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें सेफ्टी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट दिया गया है।  इसमें एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट करता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में Unisoc SC9863 प्रोसेसर दिया गया है। इसके रियर में डुअल कैमरा दिया गया है जो 13MP और 2MP के साथ आता है। इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है। इसमें स्टोरेज के लिए 3GB और 4GB की रैम दी जा रही है और इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 32GB और 64GB की स्टोरेज दी गई है। यह एक 4G स्मार्टफोन है जो 6.52 इंच की स्क्रीन के साथ आता है। इसकी डिस्प्ले IPS LCD है जिसमें 720 x 1600 पिक्सल्स के साथ आती है।

BrandHTC
ModelHTC Wildfire E3 Lite
Operating SystemAndroid 12
Screen Size6.52 Inches
Display TypeIPS LCD
Display Resolution720 x 1600 Pixels
Storage3GB/32 GB, 4GB/64GB
Rear Camera13MP + 2MP
Front Camera5MP
ChipsetUnisoc SC9863
CPUOcta Core
Battery Type5000 mAh, Li-Po Battery

क्या है कीमत?

अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि साउथ अफ्रीका में इसकी कीमत 2724 ZAR है जो भारतीय रुपयों में 12,169 रुपए हो जाती है।

ये भी पढ़ें: नकली AI चैटबॉट ऐप बनाकर बुरी फंसी दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी APPLE! केस दर्ज होने से मची खलबली

Latest stories