सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमटेकInfinix GT 30 5G+: यूनिक डिजाइन और कस्टमाइजेबल LED लाइट्स के साथ...

Infinix GT 30 5G+: यूनिक डिजाइन और कस्टमाइजेबल LED लाइट्स के साथ 8 अगस्त को लॉन्च होगा भव्य फोन, गेमर्स को लुभाएगा AnTuTu Score

Date:

Related stories

Infinix GT 30 5G+: अभी तक आपने कई सारे स्मार्टफोन के डिजाइन देखे होंगे। मगर आगामी इनफिनिक्स जीटी 30 5जी प्लस फोन का लुक आपको पहली नजर में थोड़ा यूनिक और आकर्षक लग सकता है। कंपनी ने दावा किया है कि इनफिनिक्स जीटी 30 5जी प्लस फोन में कस्टमाइजेबल LED लाइट्स जोड़ी जाएंगी। यही वजह है यह फोन इंटरनेट पर अपनी अलग पहचान बना सकता है।

Infinix GT 30 5G+ Launch Date in India

फोन निर्माता ने बताया है कि इनफिनिक्स जीटी 30 5जी प्लस की इंडिया में लॉन्च डेट 8 अगस्त 2025 रखी गई है। इस फोन को Flipkart शॉपिंग वेबसाइट पर भी उतारा जाएगा।

Photo Credit: Infinix India X Account

Infinix GT 30 5G+ Price in India

कई हालिया लीक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इनफिनिक्स जीटी 30 5जी प्लस की इंडिया में कीमत 25 से 30000 रुपये के करीब रह सकती है।

इनफिनिक्स जीटी 30 5जी प्लस 3 कलर्स में देगा दस्तक

आपको बता दें कि इनफिनिक्स कंपनी का अपकमिंग जीटी सीरीज का फोन अपने लॉन्च से पहले ही सोशल मीडिया पर अपने दमदार फीचर्स की वजह से छाया हुआ है। कंपनी के मुताबिक, यह फोन Blade White, Cyber Blue और Pulse Green रंगों में आएगा। इस फोन को यूनिक साइबर मेचा 2.0 डिजाइन के साथ लाया जाएगा। ऐसे में इस फोन को लेकर काफी क्रेज बना हुआ है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Infinix GT 30 5G+ फोन में MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट दी जाएगी। इसके साथ 16GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है।

स्पेक्सइनफिनिक्स जीटी 30 5जी प्लस की लीक डिटेल्स
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7400
रैम-स्टोरेज16GB -256GB
डिस्प्ले6.78 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी5500mAh
चार्जर45W
रियर कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

इनफिनिक्स जीटी 30 5जी प्लस का धाकड़ AnTuTu Score

कई अन्य लीक्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि अपकमिंग Infinix GT 30 5G+ स्मार्टफोन का AnTuTu Score 779000 बेंचमार्क रह सकता है। ऐसे में यह फोन गेमर्स का फेवरेट बन सकता है। साथ ही इसमें मल्टीटास्किंग और स्पीड भी काफी बढ़िया देखने को मिल सकती है। इसमें 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले के साथ 144Hz की रिफ्रेश रेट गजब का स्क्रीन अनुभव प्रदान कर सकती है। फोन में 5500mAh की बैटरी के साथ 45W का वायर्ड फास्ट चार्जर आने की संभावना है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories