Monday, May 19, 2025
HomeटेकInfinix Note 50x 5G: 12000 रुपये से कम में AI नोट समेत...

Infinix Note 50x 5G: 12000 रुपये से कम में AI नोट समेत धांसू खूबियां, Flipkart पर इस दिन स्टार्ट होगी बायपास चार्जिंग वाले फोन की सेल

Date:

Related stories

Infinix Note 50x 5G: बजट स्मार्टफोन के भीतर अगर धाकड़ एआई फीचर्स हो, तो मजा आ जाता है। अगर आप इन दिनों किसी एंट्री लेवल फोन को तलाश रहे हैं, तो इनफिनिक्स नोट 50एक्स 5जी पर आंखें बंद करके दांव लगा सकते हैं। इस फोन को Flipkart पर लॉन्च किया गया है। 12000 रुपये से कम वाले फोन की पहली सेल फ्लिपकार्ट पर 3 अप्रैल 2025 से स्टार्ट होगी।

फोन मेकर ने इसमें एक से बढ़कर एक आलीशान एआई स्पेक्स को जोड़ा गया है। Infinix Note 50x 5G Price 10499 रुपये रखी है। मगर यह स्पेशल दाम है, ऐसे में यह कुछ ही समय तक के लिए वैध रहेगा। इनफिनिक्स नोट 50एक्स 5जी की कीमत बजट स्मार्टफोन कैटेगरी में धमाका कर सकती है।

Infinix Note 50x 5G में AI नोट समेत धांसू फीचर्स

फोन मेकर ने इनफिनिक्स नोट 50एक्स 5जी फोन में AI नोट, एआई वॉयस असिस्टेंस, एआई वॉलपेपर जेनरेटर समेत इनफिनिक्स एआई की सुविधा दी गई है। इसके अलावा इस फोन में एआई असिस्ट, राइटिंग एंड डॉक्यूमेंट असिस्टेंस और सर्कल टू सर्च फीचर दिया गया है। Flipkart पर इस फोन को धांसू ऑफर के साथ पोस्ट किया गया है।

फ्लिपकार्ट पर इसकी धाकड़ खूबियों की डिटेल दी गई है। Infinix Note 50x 5G Price 11499 रुपये 6GB रैम-128GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है। इस पर 1000 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, 6GB रैम-128GB स्टोरेज वाले इनफिनिक्स नोट 50एक्स 5जी की कीमत 12499 रुपये निर्धारित की गई है। फ्लिपकार्ट से इस फोन को 23 फीसदी की छूट के साथ 3 अप्रैल 2025 से पहली सेल में खरीद सकते हैं।

स्पेक्सइनफिनिक्स नोट 50एक्स 5जी
चिपसेटMediaTek Dimensity 7300 Ultimate
रैम-स्टोरेज8GB-128GB
डिस्प्ले6.67 इंच
बैटरी5500mAh
बैक कैमरा50MP+AI लेंस
सेल्फी कैमरा8MP

इनफिनिक्स नोट 50एक्स 5जी को स्पेशल बनाती है बायपास चार्जिंग!

आपको बता दें कि लेटेस्ट स्मार्टफोन Infinix Note 50x 5G में बायपास चार्जिंग की सुविधा दी गई है। बायपास चार्जिंग एक तकनीक है, जो फोन की बैटरी को चार्ज करने के बजाय डायरेक्ट पावर एडॉप्टर से बिजली देकर काम करती है। ऐसा होने से फोन की बैटरी पर कम प्रेशर पड़ता है। साथ ही बैटरी लंबे समय तक चल सकती है।

Flipkart पर इस फोन को 5500mAh की बैटरी के साथ उतारा गया है। साथ ही 45W का वायर्ड फास्ट चार्जर मिलता है। फ्लिपकार्ट पर इसे MediaTek Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर के साथ पोस्ट किया गया है। Infinix Note 50x 5G Price बजट फोन लेने वालों को पसंद आ सकती है। इनफिनिक्स नोट 50एक्स 5जी की कीमत एंट्री लेवल फोन में धूम-धड़ाका कर सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories