सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमटेकInstagram New Feature: क्या है इंस्टाग्राम की आलोचना होने का सबसे बड़ा...

Instagram New Feature: क्या है इंस्टाग्राम की आलोचना होने का सबसे बड़ा कारण? जानें यूजर्स को क्यों याद आए Snapchat, TikTok और Twitter

Date:

Related stories

Instagram New Feature: अगर आप सोशल मीडिया का लोकप्रिय प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए मेटा ने नए फीचर्स जारी किए हैं। इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा ने इंस्टाग्राम के 3 नए फीचर्स की घोषणा की है। इसमें रीपोस्टिंग फीचर, इंस्टाग्राम मैप और फ्रेंड्स फीचर को पेश किया गया है। मगर इंस्टाग्राम पर काफी यूजर्स कंपनी की कड़ी आलोचना कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर काफी यूजर्स कई बड़े-बड़े आरोप लगा रहे हैं। ऐसे में आखिर सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम की आलोचना का सबसे बड़ा कारण क्या है? चलिए नीचे खबर में जानते हैं।

Instagram New Feature की क्यों हो रही है आलोचना?

‘Hindustan Times’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम के नए फीचर में सबसे अधिक रीपोस्टिंग फीचर की आलोचना हो रही है। रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर काफी यूजर्स कह रहे हैं कि मेटा के इंस्टाग्राम ने पहले स्टोरीज फीचर स्नैपचैट से लिया। इसके बाद रील्स फीचर को टिकटॉक से लिया। अब रीपोस्ट फीचर को ट्विटर से लिया। इंस्टाग्राम लगातार दूसरे प्लेटफॉर्म की नकल कर रहा है। मेटा का इंस्टाग्राम अपनी खुद की क्षमता गंवा रहा है।

इंस्टाग्राम का नया फीचर यूजर्स को देगा बड़ी सुविधा

बता दें कि Instagram New Feature के तहत रीपोस्टिंग फीचर की सबसे ज्यादा चर्चा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स इंस्टाग्राम पर दूसरों की रील्स और फीड पोस्ट को अपने फॉलोअर्स के साथ साझा कर सकते हैं। अगर यूजर किसी पोस्ट को रीपोस्ट करते हैं, तो वह पोस्ट अलग टैब में नजर आएगी। ऐसे में यूजर्स अपनी फेवरेट पोस्ट को सीधे तौर पर अपने यूजर्स के साथ शेयर कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम के नए फीचर्स से आसान होगा यूजर्स का काम

वहीं, मेटा के अधीन काम करने वाला इंस्टाग्राम ने अपने प्लेटफॉर्म पर इंस्टाग्राम मैप फीचर को भी पेश किया है। Instagram New Feature के तहत इस फीचर से यूजर्स लोकेशन के आधार पर दोस्तों की एक्टिविटी और शेयर की गई जानकारी दिखाता है। इस फीचर का सबसे बड़ा लाभ यह है कि यूजर्स यह जान सकते हैं कि उनका फेवरेट क्रिएटर अलग-अलग स्थानों पर क्या पोस्ट कर रहा है। ऐसे में यूजर्स और क्रिएटर के बीच सीधा जुड़ाव बना रह सकता है। इसके अलावा फ्रेंड्स फीचर के तहत यूजर्स रील्स में फ्रेंड्स टैब पर अपने दोस्तों द्वारा पसंद की जा रही और बनाई जा रहे कंटेंट को देख सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories