Monday, May 19, 2025
Homeटेकआज ही Flipkart से खरीदें iPhone 14, मिल रही 35000 रुपए की...

आज ही Flipkart से खरीदें iPhone 14, मिल रही 35000 रुपए की बंपर छूट

Date:

Related stories

iPhone 14: अगर आप iPhone 14 कम कीमत में खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि यदि आप फ्लिपकार्ट से आईफोन खरीदते हैं तो आपको iPhone 14 पर जबरदस्त छूट मिल सकती है। फ्लिपकार्ट अपने यूजर्स को iPhone 14 खरीदने पर लगभग 12 हजार रुपए की छूट दे रहा है। इसके साथ ही आप एक्सचेंज बोनस का भी फायदा उठा सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको iPhone 14 के बारे में बताने जा रहे हैं और आप कौन से ऑफर्स का लाभ उठा कर इसे और भी सस्ते में खरीद सकते हैं इसकी जानकारी भी आप इस आर्टिकल से पा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 10090MAH की बैटरी के साथ टेक मार्केट को हिलाने आ रहा ONEPLUS का पहला PAD, स्पेसिफिकेशन पर हो जाएंगे फिदा

क्या है कीमत और ऑफर्स?

बता दें कि आईफोन 14 की कीमत फ्लिपकार्ट पर 79900 रुपए लिस्ट की गई है। फ्लिपकार्ट की तरफ से इस प्रोडक्ट पर 17 प्रतिशत की छूट दी जा रही है जिसके बाद इसकी कीमत मात्र 65999 रुपए रह जाती है। आप इसे खरीदने के लिए बैंक ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड की तरफ से 5 प्रतिशत की छूट का भी लाभ उठा सकते हैं।

एक्सचेंज ऑफर का भी उठा सकते हैं लाभ

आप आईफोन 14 को और भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। अगर आप अपने आईफोन को एक्सचेंज करते हैं तो आपको 21400 रुपए की अन्य छूट भी मिल सकती है। इस एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाने के बाद आप इस आईफोन को मात्र 44599 रुपए में खरीद सकते हैं। अगर आपके पास फ्लिपकार्ट द्वारा सेलेक्ट किए गए मॉडल्स हैं और आप उन्हें एक्सचेंज करना चाहते हैं तो आपको 1400 रुपए की एक्स्ट्रा छूट मिल सकती है। ये ऑफर सीमित समय के लिए है।

क्या हैं iPhone 14 के फीचर्स?

BrandiPhone
ModeliPhone 14
Storage128 GB
Screen Size15.49 cm (6.1 inches)
Display TypeSuper Retina XDR Display
Resolution2532 x 1170 Pixels
ProcessorA15 Bionic Chip, 6 Core Processor
Camera12MP+ 12MP+ 12MP Front Camera
Operating SystemiOS 16
FlashRear LED True Tone Flash/ Front Retina Flash
Digital Zoom 5X
Network Type2G, 3G, 4G. 4G VOLTE and 5G
Bluetooth Versionv5.3
Graphics PPI460 PPI
Weight 172 Gram

ये भी पढ़ें: मार्केट में नए लुक के साथ धूम मचाने आ गई BOLERO NEO LIMITED EDITION, खासियत देख कहेंगे वाह…

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest stories