Monday, May 19, 2025
Homeटेक41151 रुपए सस्ता मिल रहा Apple iPhone 14 Plus, ऑफर देखते ही...

41151 रुपए सस्ता मिल रहा Apple iPhone 14 Plus, ऑफर देखते ही टूट पड़े लोग

Date:

Related stories

iPhone 14 Plus: भारत में एप्पल के प्रोडक्ट्स की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। आईफोन की ओर लोगों का रुझान काफी तेजी से बढ़ा है। ऐसे में बहुत से लोगों का सपना होता है कि वे आईफोन खरीदें लेकिन आईफोन महंगा होने के कारण खरीद नहीं पाते। अगर आपका बजट कम है और आप iPhone 14 खरीदने का मन बना रहे हैं तो बता दें कि फ्लिपकार्ट पर मिल रही छूट के बाद आप iPhone 14 Plus को बेहद कम कीमत में खरीदकर अपने घर ले जा सकते हैं। आइए जानते हैं इसके फीचर्स, कीमत और मिल रहे ऑफर के बारे में।

ये भी पढ़ें: GOOGLE की SMARTWATCH ने SAMSUNG को धूल चटाते हुए छिन ली बादशाहत! जानें यूजर्स को घड़ी में क्या आ रहा पसंद?

iPhone 14 Plus Specifications

iPhone 14 Plus में 6.7 इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले 2778 x 1284 का रेजॉल्यूशन देती है। इसमें A15 Bionic, Hexa Core प्रोसेसर दिया गया है। यह आईफोन iOS 16 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन के बैक में 12MP + 12MP के दो रियर कैमरा और फ्रंट में सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा दिया गया है।

BrandiPhone
ModeliPhone 14 Plus
Operating SystemiOS 16
Display Size6.7 Inches
Display TypeSuper Retina XDR Display
Display Resolution2778 x 1284 Pixels
Rear camera12 MP + 12 MP
Front Camera12 MP
Storage6GB/128GB, 6GB/256GB, 6GB/512GB,
ProcessorA 15 Bionic Chip, Hexa Core, 6 Core Processor

क्या है कीमत और ऑफर्स?

बता दें कि फ्लिपकार्ट पर iPhone 14 Plus की कीमत 89900 रुपए लिस्ट की गई है। इस पर 13 फीसदी की छूट दी गई है जिसके बाद इसे मात्र 77999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस प्रोडक्ट पर 29250 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दिया गया है। इस एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाकर इस स्मार्टफोन को 41151 रुपए कम कीमत में खरीदा जा सकता है। आप इस स्मार्टफोन को केवल 48749 रुपए में खरीद सकते हैं। अगर आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ नहीं उठी पाते हैं तो आप कई और बैंक ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। अगर आपका बजट कम है तो आप इस स्मार्टफोन को मात्र 3250 रुपए की शुरुआती EMI पर खरीद सकते हैं। बता दें कि यह ऑफर सीमित समय के लिए है। समय सीमा खत्म होने के बाद कीमतों में बदलाव किए जा सकते हैं।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network/Website/Writer किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network/Website/Writer किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: Mahindra Thar 4X4 में अब किया गया ये जबरदस्त बदलाव, जल्द ही नए अवतार में आएंगी नजर

Latest stories